Adobe Commerce से बिज़नेसेज़ को अलग-अलग तरह के ब्रांड्स, प्रोडक्ट लाइन्स या जियोग्राफ़िक रीजन्स मुताबिक कई स्टोरफ्रंट्स को सपोर्ट करने की ताकत मिलती है, यह सब एक ही प्लेटफ़ॉर्म से और एक ही एडमिनिस्ट्रेटिव इंटरफ़ेस के ज़रिए मैनेज होता है. इसके मज़बूत, मल्टीसाइट आर्किटेक्चर और बेहतर कैटलॉग सर्विस से ब्रांड्स और रीजन्स में लाखों SKUs को मैनेज करते हुए नए बाज़ारों में तेजी से विस्तार हो पाता है. यह प्लेटफ़ॉर्म सभी स्टोर्स में ब्रांडिंग, कैटलॉग्स, कॉन्टेंट, प्रमोशनल ऑफ़र्स और अन्य रिसोर्सेज़ के शेयर्ड इस्तेमाल को इनेबल करके एफ़िशिएंसी बढ़ाता है. हालाँकि, हर स्टोर को खास ब्रांड पहचानों या कई भाषाओं, करेंसियों और टैक्स रैग्यूलेशन्स के लिए नेटिव सपोर्ट समेत रीजनल माँगों से अलाइन करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है. इसके अलावा, एक्सटेन्सिव APIs और इंटीग्रेशन स्टार्टर किट्स फ़ंक्शनैलिटी के कस्टमाइज़ेशन और आपके ऑर्गनाइज़ेशन में ज़रूरी बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स के इंटीग्रेशन को स्ट्रीमलाइन करते हैं जिससे यह एनश्योर होता है कि आप ऑपरेशनल ज़रूरतों की बड़ी रेंज को पूरा कर सकते हैं.
Adobe Commerce एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ERP), कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM), प्रोडक्ट इन्फ़ार्मेशन मैनेजमेंट (PIM), वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम्स (WMS) और ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम्स (OMS) समेत किसी भी बैक-ऑफ़िस सिस्टम से सीमलेस रूप से कनेक्ट होता है जिससे सहज और एफ़िशिएंट ईकॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर होते हैं. बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेट होने में लगने वाला समय कम करने के लिए, Adobe Commerce टेम्पलेट्स, ऑनबोर्डिंग स्क्रिप्ट्स और आर्किटेक्चरल बेस्ट प्रैक्टिसेज़ के सेट पेश करने वाली इंटीग्रेशन स्टार्टर किट प्रदान करता है. यह किट Adobe और थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के बीच ऑर्डर्स, कस्टमर्स, इन्वेंट्री, प्रोडक्ट्स और शिपिंग स्टेटस जैसे मुख्य ऑब्जेक्ट्स के लिए डेटा सिंक्रोनाइज़ेशन को सरल बनाती है. इसके अतिरिक्त, IBM Sterling Order Management, Microsoft Dynamics 365 ERP, SAP S4/HANA ERP आदि जैसे सॉल्यूशन्स के साथ इंटीग्रेशन की रफ़्तार को और अधिक बढ़ाने के लिए
Adobe Exchange के ज़रिए प्रीबिल्ट कनेक्टर्स उपलब्ध हैं.
Adobe Commerce में ऐसे कटिंग-एज AI-पावर्ड मर्चेन्डाइज़िंग टूल्स शामिल हैं जिन्हें सेल्स और कन्वर्शन रेट्स में काफी बढ़ोतरी लाने वाले पर्सनलाइज़्ड ईकॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कस्टमर्स के ऑन-साइट बर्ताव और प्रोडक्ट लोकप्रियता (सबसे ज़्यादा देखे गए, कार्ट में सबसे ज़्यादा जोड़े गए, सबसे ज़्यादा खरीदे गए, ट्रेंडिंग, आदि) के लिए टेलर किए गए तेज़ और रेलिवेंट सर्च नतीजे देने के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म AI का इस्तेमाल करता है. यह सर्च पहलुओं को भी ऑप्टिमाइज़ करता है जिसमें कस्टमर्स की सर्चेज़ को असरदार तरीके से रिफ़ाइन करने में उनकी मदद के लिए सबसे रेलिवेंट फ़िल्टर्स डिस्प्ले किए जाते हैं. इसके अलावा, साइट ब्राउज़ कर रहे कस्टमर्स में सेल्स को अधिकतम करने के लिए AI कैटेगरी पेजेज़ पर प्रोडक्ट्स को ऑर्गनाइज़ करती है. प्रोडक्ट डिस्कवरी को बेहतर बनाने के लिए, Adobe Commerce में कन्वर्शन में बढ़ोतरी करने और औसत ऑर्डर वैल्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए कस्टमर हिस्ट्री, अकसर पेयर किए गए आइटम्स, विज़ुअल समानताओं और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स से इनसाइट्स का इस्तेमाल करके 13 तरह के AI-पावर्ड प्रोडक्ट सुझाव शामिल हैं.
Adobe Commerce हर घंटे 200,000 से ज़्यादा ऑर्डर्स के साथ फ़्लैश सेल्स को आसानी से हैंडल कर सकने वाले ऑटो-स्केलिंग, आसानी से उपलब्ध मल्टीक्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चलता है. Adobe की SaaS-बेस्ड कैटलॉग सर्विस से 10x तेज़ डेटा रिट्रीवल और ERPs जैसे थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के साथ एफ़िशिएंट सिंक्रनाइज़ेशन से कैटेगरी, प्रोडक्ट डिटेल और सर्च पेजेज़ पर पेज लोड समय की रफ़्तार बढ़ाने में मदद मिलती है. Adobe Commerce साइट की हेल्थ और परफ़ॉर्मेंस को बरकरार रखने में मदद के लिए 200 से ज़्यादा मेट्रिक्स को ट्रैक करने वाले मॉनिटरिंग टूल्स भी प्रदान करता है.
कंज़्यूमर्स और B2B खरीदार अपने सेंसिटिव डेटा के मामले में आप पर भरोसा करते हैं और Adobe Commerce इंडस्ट्री-लीडिंग सिक्योरिटी उपायों के साथ उस भरोसे को बरकरार रखने में आपकी मदद करता है. PCI (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री) लेवल 1 सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में सर्टिफ़ाइड, यह प्लेटफ़ॉर्म थर्ड-पार्टी वेंडर्स द्वारा वेरिफ़ाइड पेनेट्रेशन टेस्ट्स और असुरक्षा आकलनों समेत रेग्यूलर सिक्योरिटी टेस्टिंग से गुज़रता है. वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल्स (WAF) कई तरह की असुरक्षाओं से विशाल सुरक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर AI-पावर्ड थ्रेट डिटेक्शन का इस्तेमाल करती हैं. Adobe Commerce क्लाउड से Content Delivery Network (CDN) और डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ़ सर्विस (DDoS) सुरक्षा मिलते हैं. शामिल किए गए सिक्योरिटी स्कैन टूल से आपकी टीम्स को अपनी साइट्स को प्रोएक्टिवेट रूप से मॉनिटर करने और जाने-पहचाने सिक्योरिटी रिस्क्स, मैलवेयर और गैर-ऑथराइज़्ड एक्सेस के बारे में अलर्ट्स हासिल करने में मदद मिलती है. अगर आपका बिज़नेस सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल हेल्थ जानकारी हैंडल करता है, तब Adobe Commerce बेहतर प्राइवेसी, सिक्योरिटी और गवर्नेंस कंट्रोल्स के साथ HIPAA-रेडी सॉल्यूशन ऑफ़र करता है.
Adobe Commerce लचीले मल्टीसाइट आर्किटेक्चर और बिल्ट-इन लोकलाइज़ेशन फ़ीचर्स से ग्लोबल विस्तार को सरल बनाता है. बहुत-सी भाषाओं, करेंसियों और टैक्स रेग्यूलेशन्स के लिए नेटिव सपोर्ट के साथ बिज़नेसेज़ आसानी से रीजन-स्पेसिफ़िक साइट्स गढ़ सकते हैं. रीजन्स में सटीक स्टॉक लेवल्स बरकरार रखने के लिए कई इन्वेंट्री जगहें कॉन्फ़िगर की जा सकती हैं और प्रीबिल्ट एक्सटेंशन्स लोकल पेमेंट और शिपिंग ऑप्शन्स के साथ इंटीग्रेट करना आसान बनाते हैं. AWS और Azure द्वारा पावर्ड ग्लोबल क्लाउड इन्फ़्रास्ट्रक्चर इन-रीजन होस्टिंग को इनेबल करता है, वहीं एक्सपर्ट्स और डेवलपर्स के एक्सटेन्सिव नेटवर्क से आपकी विस्तार कोशिशों को सुगम बनाने के लिए भरोसेमंद सपोर्ट मिलती है.
आपकी टीम्स को बिज़नेस ग्रोथ बढ़ाने में आपके लिए ज़रूरी टेक्निकल एक्सपर्टीज़ और स्ट्रैटेजिक गाइडेंस से लैस करने के लिए Adobe सबसे ऊँचे लेवल की सपोर्ट डिलीवर करता है. एक्सपर्ट असिस्टेंट तक 24/7 एक्सेस से, टीम्स तेज़ी से दिक्कतों को दूर और हल कर सकती हैं. अकाउंट मैनेजर्स और एडवाइज़री टीम्स से प्लानिंग, बेस्ट प्रैक्टिसेज़ और प्लेटफ़ॉर्म वैल्यू को अधिकतम करने में मदद मिलती है. आपके बाज़ार में पहुँचने के समय की रफ़्तार बढ़ाने और प्लेटफ़ॉर्म यूसेज़ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए विशाल डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स, कोड सैंपल्स, डेवलपर प्लेग्राउंड और
Adobe Experience League और
Adobe Developer के ज़रिए उपलब्ध कम्यूनिटी फ़ोरम्स समेत — आपकी टीम्स के पास एक्सटेंन्सिव रिसोर्सेज़ का भी एक्सेस होता है. एक्सपीरिएंस्ड पार्टनर्स और डेवलपर्स का विशाल नेटवर्क आगे डिजिटल कॉमर्स स्ट्रैटेजी, इम्प्लीमेंटेशन और लॉन्ग-टर्म रखरखाव में सपोर्ट करता है.
Adobe Digital Learning Services से ज़रूरी चीज़ों में तेज़ी से महारत हासिल करने में आपकी टीम की मदद के लिए डिज़ाइन किए गए इंस्ट्रक्टर-लेड और ऑन-डिमांड, दोनों तरह के
कोर्सेज़ मिलते हैं. कोर्सेज़ डेवलपमेंट की बुनियादी बातें, ऑनलाइन स्टोर्स बनाने और मैनेज करने और Adobe Commerce के अंदर कैटलॉग्स और प्रोडक्ट्स को असरदार तरीके से मैनेज करने जैसे मुख्य टॉपिक्स कवर करते हैं.