कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म (CDP) ऐसा सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन है जो सिंगल यूनिफ़ाइड कस्टमर प्रोफ़ाइल क्रिएट करने के लिए आपके डेटा को बहुत से चैनल्स और सिस्टम्स में सेंट्रलाइज़ करता है. आपके कस्टमर्स के लिए ज़्यादा मीनिंगफ़ुल एक्सपीरिएंसेस क्रिएट करने के लिए यह इंटीग्रेटेड़ डेटाबेस कस्टमर इंटरैक्शन्स से रियल-टाइम इनसाइट्स को स्केलेबल मैनेजमेंट टूल्स से पेयर करता है.
Adobe Real-Time CDP
Adobe Experience Platform से भी ऊपर बनी ऐसी ऐप्लिकेशन सर्विस है जो पूरी डिजिटल कस्टमर जर्नी में सरल इंटीग्रेशन, इंटेलिजेंट सेगमेंटेशन और रियल-टाइम एक्टिवेशन से भरोसेमंद कस्टमर प्रोफ़ाइल क्रिएट करने के लिए नोन और अननोन कस्टमर डेटा को एक साथ लाती है.
कंज़्यूमर डेटा इंटीग्रेशन बहुत से सोर्सेज़ से कस्टमर डेटा को कंबाइन और ऑर्गनाइज़ करने वाली प्रोटोकॉल्स और प्रोसेसज़ की सीरिज़ है. CDI बहुत से डेटाबेसेज़ से कनेक्ट करता है और जानकारी को एक ही साइलो में इम्पोर्ट करता है.
एक जगह पर इकट्ठी की गई जानकारी को मैनेज, एक्सेस और सिक्योर करना आसान है. इससे भी ज्यादा अहम यह है कि एक ही स्थान पर इकट्ठा किया गया कस्टमर डेटा ऑर्गनाइज़ेशन की डेटा को एनालाइज़ और विजुएलाइज़ करने की एबिलिटी बढ़ाता है — और इसके लिए बेहद कम समय लेता है.
CDI ऐसी किसी भी बिज़नेस स्ट्रैटजी का अहम हिस्सा है जिसमें कंज़्यूमर बर्ताव के आधार पर फ़ैसले लिए जाते हैं.
DMP, CDP और CRM के बीच मुख्य फ़र्क उस बुनियादी मकसद का है जिसके लिए कस्टमर डेटा स्टोर और ऑर्गनाइज़ किया जाता है. मौजूदा कस्टमर्स को मैनेज करने, संभावित कस्टमर्स को लिए मार्केटिंग करने या यूनिफ़ाइड कस्टमर प्रोफ़ाइल बनाने के लिए उस जानकारी को इंटीग्रेट करने के बीच, हर प्लेटफ़ॉर्म अलग-अलग तरीकों से डेटा का इस्तेमाल करता है.
कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म (CDP) विभिन्न सोर्सेज़ से डेटा कलेक्ट करके कस्टमर्स की रोबस्ट, विविध तस्वीर बनाता है. CDP आपकी वेबसाइट, कस्टमर सर्विस इंटरैक्शन्स, मोबाइल ऐप विज़िट्स, स्टोर पर फ़िज़िकल विज़िट्स और यहाँ तक कि CRM या DMP से कस्टमर डेटा को कंबाइन करता है.
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफ़ॉर्म का फ़ोकस मौजूदा कस्टमर्स और लीड्स के साथ संबंधों को मैनेज करना है. इससे पर्चेज़ हिस्ट्री, कस्टमर कॉन्टेक्ट जानकारी और उस इंडिविज़ुअल के साथ हुए किसी भी कम्यूनिकेशन जैसे डेटा को ऑर्गनाइज़ करने में मदद मिलती है.
ऑडिएंस को अधिक कुशलता से टार्गेट करने और मुख्य एट्रीब्यूट्स को सेगमेंट करने के लिए डेटा मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म (DMP) थर्ड पार्टीज़ से यूज़र डेटा पुल करता है. यह यूज़र डेटा कैप्चर करता है, उसे एनॉनीमाइज़ करता है और इसके बाद टार्गेटेड एडवर्टाइज़िंग के लिए अन्य कंपनियों के साथ इसे एक्सचेंज करता है.
हाँ. Adobe Real-Time Customer Data Platform (CDP) पहले ब्रांड से कभी भी इंगेज न होने वाले संभावित कस्टमर से लेकर फ़र्स्ट-टाइम साइट विज़िटर, रिटर्न विज़िटर, कन्वर्टेड़ कस्टमर और अनेक प्रकार के बिज़नेस प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ के लॉयल फ़्रीक्वेंट कस्टमर तक — कस्टमर लाइफ़ साइकल में
कस्टमर डेटा मैनेजमेंट के लिए सिंगल सिस्टम है.