जापानी इनोवेशन को मल्टीनेशनल मौजूदगी से जोड़कर, Dentsu दुनिया की टॉप मार्केटिंग और एड़वर्टाइज़मेंट एजेंसियों में से एक बन गई है जिसे मौजूदा हालत में उथल-पुथल मचाने और ब्रांड्स के लिए अपने क्लायंट्स से कनेक्ट होने के लिए क्रिएटिव नए तरीके खोजने की क्षमता के लिए जाना जाता है. 145 बाज़ारों में 72,000 से ज़्यादा इंप्लायीज़ वाले, Dentsu के पास दुनिया के यहाँ तक कि सबसे बड़े ब्रांड्स की डिमांड्स पूरी करने के लिए डाइवर्सिटी, स्केल और एक्सपर्टीज़ है.
दुनिया की कुछ टॉप एजेंसियों को Dentsu के छत्र के नीचे लाकर कंपनी ने एक्विज़िशन्स के ज़रिए बहुत अधिक ग्रोथ की है. Dentsu में ग्लोबल ब्रांड और डिज़ाइन लीड, सकुरा मार्टिन का जॉब यह एनश्योर करना है कि हर लोकेशन पर काम करने वाले लोग Dentsu परिवार का हिस्सा महसूस करें और लोकेशन चाहे कोई भी हो, वे Dentsu के दिखने के तरीके में कंसिस्टेंसी बढ़ाने का पालन करने वाले कम्यूनिकेशन्स डिलीवर करें.
मार्टिन का कहना है, "कंपनी का स्केल Dentsu में काम करने के सबसे रोमांचक हिस्सों में से एक है." "हमें ग्लोबल कैम्पेन्स से लेकर खास रिक्वेस्ट्स तक, क्लायंट्स के लिए वाकई यूनीक चैलेंजेज़ पर काम करने का मौका मिलता है. हम चाहते हैं कि इंप्लायीज़ को क्लायंट्स को उनसे मिलने वाली स्पष्ट वैल्यू पर गर्व हो."