इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर्स
अप्रूवल प्रोसेस के किसी भी स्टेप के दौरान किसी भी फ़ॉर्म या डॉक्युमेंट के लिए सिक्योर, कानूनी और भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर का मज़ा लें जिसमें बहुत से कस्टमर्स या अंदरूनी अप्रूवर्ज़ को Adobe Sign जैसे किसी भी ई-सिग्नेचर सॉल्यूशन से साथ-साथ या एक के बाद एक साइन इन करने की ज़रूरत पड़ती है.
___________________________________________
डील को डिजिटल रूप से सील करें.
पेमेंट, कानून, सेल्स, पेरोल, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और सिग्नेचर की ज़रूरत वाले अन्य उद्देश्यों के लिए फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स को प्रोसेस करना किसी भी बिज़नेस के लिए सबसे बड़ी रुकावटों में से एक है. और यदि आप प्रिंट सिग्नेचर्ज़ पर निर्भर हैं, तो यह प्रोसेस और भी बोझिल होती है.
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से आपको फ़ैक्सिंग, स्कैनिंग और मेलिंग के साथ-साथ हार्ड कॉपी सिग्नेचर रिप्लेस करने की सुविधा मिलती है और आप किसी भी फ़ॉर्म या डॉक्युमेंट में आसानी से सिक्योर, कानूनी और भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स जोड़ पाते हैं.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
Cloud Signatures (नया)
PKI-बेस्ड डिजिटल सिग्नेचर्स से फ़ॉर्म्स साइन करें ताकि पहचान को सबसे कड़ी रेग्यूलेटरी उम्मीदें पूरी करने वाली भरोसेमंद अथॉरिटी के ज़रिए स्वतंत्र रूप से वेलिडेट किया जा सके.
आसान इंटीग्रेशन
Adobe Sign जैसे सॉल्यूशन्स का इस्तेमाल करके फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स साइन करने के लिए ई-सिग्नेचर्स को तुरंत कनेक्ट और कॉन्फ़िगर करें.
सिक्योरिटी और कंप्लायंस
Adobe Experience Manager के अंदर स्टैंडर्डाइज़ेशन से आपको कानूनी अपेक्षाओं, इंडस्ट्री रेग्यूलेशन्स और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स की बड़ी रेंज को कंप्लाई करने में मदद मिलेगी.
नेटिव इंटीग्रेशन
Adobe Sign से, बहुत से कस्टमर्स और अंदरूनी अप्रूवर्ज़ द्वारा साइन किए जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर फ़ील्ड्स को फ़ॉर्म या वर्कफ़्लो पर ड्रैग एंड ड्रॉप करें. आउट-ऑफ-द-बॉक्स इंटीग्रेशन्स से प्रोसेस को पहले से भी ज़्यादा स्ट्रीमलाइन करें.
Adobe Experience Manager में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स के बारे में और जानें.
Adobe Sensei की पावर को जानें
हमारे मदद सेक्शन में देखें कि अपने डिजिटल फ़ॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर कैसे जोड़ें.