Adobe Experience Platform सर्विसेज़ के बारे में जानें
Adobe Experience Platform बहुत-सी सर्विसेज़ वाला माइक्रो-सर्विस आर्किटेक्चर है. हर सर्विस और इसके द्वारा मुहैया कराई जाने वाली केपेबिलिटी के बारे में अधिक जानें.
समग्र कस्टमर एक्सपीरिएंस ऐप्लिकेशंस को डेवलप और मैनेज करने के लिए Adobe Experience Platform का इस्तेमाल करें. डेवलपर रिसोर्सेज़ और टेक्निकल डॉक्युमेंटेशन के लिंक नीचे देखें.
Experience Platform के ओपन, API-फ़र्स्ट आर्किटेक्चर को गहराई से जानें.
Adobe Experience Platform बहुत-सी सर्विसेज़ वाला माइक्रो-सर्विस आर्किटेक्चर है. हर सर्विस और इसके द्वारा मुहैया कराई जाने वाली केपेबिलिटी के बारे में अधिक जानें.
कस्टमर एक्सपीरिएंस डेटा को स्टैंडर्डाइज़ करने और कस्टमर एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट के लिए स्कीमा को डिफ़ाइन करने के लिए Adobe Experience Data Model (XDM) का इस्तेमाल करें.
बैच इनजेस्चन, स्ट्रीमिंग इनजेस्चन और सोर्सेज़ का इस्तेमाल करते हुए डेटा को Adobe Experience Platform में लाएँ.
Adobe ऐप्लिकेशन डेटा, कस्टमर फ़र्स्ट पार्टी डेटा या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म डेटा जैसे Adobe Experience Platform से डेटा को रिट्रीव करने के लिए SQL क्वेरी का इस्तेमाल करें.
अपने खुद के मशीन लर्निंग मॉडल्स बनाएँ या अपने खुद के ऐप्लिकेशंस में प्रीडिफ़ाइंड मॉडल्स का इस्तेमाल करें.
Experience Platform और इसकी सर्विसेज़ और कंपोनेंट्स में इस्तेमाल किए गए शब्दों को रिव्यू करें.
रियल-टाइम कस्टमर प्रोफ़ाइल में अपना डेटा हासिल करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानें.
Experience Platform में स्कीमा एडिटर का इस्तेमाल करते हुए स्कीमा बनाने और स्कीमा रजिस्ट्री से इंटरैक्ट करने का तरीका जानें.
डेटा साइंस वर्कस्पेस में अपने खुद के मशीन लर्निंग मॉडल्स बनाएँ.
डेटा कैटलॉग में सोर्स बनाएँ और थर्ड-पार्टी सिस्टम्स से डेटा लेने के लिए सोर्स शुरू करें.
Adobe Experience Platform के लिए कोई एक ट्यूटोरियल लेकर जल्दी से शुरुआत करें.
ज़्यादा जानें
Adobe Experience Platform के लिए सभी API एंडपॉइंट्स की हमारी कॉम्प्रेहेंसिव गाइड को गहराई से जानें.
सभी APIs देखें
Experience Platform के लिए एंड-यूज़ डॉक्युमेंटेशन, वर्कफ़्लो और यूज़र गाइड्स.
ज़्यादा जानें