#F5F5F5

ADOBE ADOBE WORKFRONT प्रोफ़ेशनल सर्विसेज़

एजाइल प्री-वर्क

नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपने Adobe Workfront कंसलटेंट के साथ असरदार पहला सेशन एनश्योर करें.

स्टेप 1

एजाइल ट्रेनिंग लें.

Workfront Training पर नेविगेट करें और निम्नलिखित को देखें:

स्टेप 2

अपनी एजाइन टीमों पर विचार करें.

अपनी एजाइल टीमों और उनमें से हर एक के मेंबर्स की लिस्ट कंपाइल करें. आपकी एजाइल टीम को टीम के लिए आपकी पसंद की स्टोरीज़ को पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए क्रॉस-फ़ंक्शनल होना चाहिए.

स्टेप 3

अपनी एजाइल मेथडोलॉजी पर विचार करें.

यह विचार करें कि क्या आपकी एजाइल टीम के लिए Scrum या Kanban एजाइल मेथडोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए.

Workfront में Kanban एजाइल मेथडोलॉजी से आप जारी काम की मात्रा को लिमिट करते हुए किसी एजाइल स्टोरीबोर्ड में स्टोरीज़ को आसानी से मूव कर पाते हैं. Kanban एजाइल मेथडोलॉजी का इस्तेमाल करने के दौरान शुरू करने या खत्म करने की तारीखें नहीं होतीं.

Workfront में Scrum एजाइल मेथडोलॉजी से आप किसी एजाइल इंटरेशन में स्टोरीज़ का सेट ऐड कर सकते हैं और उस इटरेशन के लिए स्टोरीबोर्ड बना सकते हैं. यह इटरेशन आपके द्वारा डिफ़ाइन की गई शुरू करने और खत्म करने की तारीखों पर आधारित है.

स्टेप 4

अपनी प्वाइंट वैल्यू तय करें.

प्वाइंट्स माप के ऐसे एफ़र्ट-ड्रिवन यूनिट्स होते हैं जो स्टोरीज़ को एलोकेट किए जाते हैं. आम तौर पर कोई प्वाइंट घंटों का मल्टीपल होता है, एक से आठ के बीच कहीं, और यह आम तौर पर किसी एजाइल टीम के अंदर कम से कम एफ़र्ट ब्लॉक तय करता है. यदि आप प्वाइंट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसकी बजाय घंटों में स्टोरीज़ को एस्टिमेट कर सकते हैं.

स्टेप 5

अपना स्प्रिंट साइकल (स्क्रम) तय करें.

यदि आप स्क्रम मेथडोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपनी हर एजाइल टीम के लिए अपने स्प्रिंट सायकल, या पीरियड, जिसे Workfront में Iteration के रूप में जाना जाता है, को तय करें. क्या यह एक हफ़्ते का है? दो हफ़्ते?

स्टेप 6

अपनी एजाइल टीम की केपेसिटी तय करें.

अपनी हर एजाइल टीम के लिए प्वाइंट्स की कुल केपेसिटी तय करें. Kanban एजाइल मेथडोलॉजी में आप अपनी Work in Progress (WIP) लिमिट तय करना चाहेंगे जो स्टोरीज़ की वह सेट संख्या होगी जिसे टीम किसी भी समय अपने स्टोरीबोर्ड पर कारगर ढंग से मैनेज कर सकती है. स्क्रम Scrum एजाइल मेथडोलोजी में आप यह ध्यान में रखकर केपेसिटी तय कर सकते हैं कि कितने टीम मेंबर्स हैं और आपकी स्प्रिंट साइकल्स की अवधि क्या है, और उसके बाद उन वैल्यूज़ का इस्तेमाल हर स्प्रिंट सायकल पर मौजूद घंटों या प्वाइंट्स की संख्या तय करने के लिए करें.