बजट और खर्च मैनेज़मेंट
बजटों को बेहतरीन रूप से कारगर काम से कनेक्ट करें और अपनी सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाली टेक्टिक्स के लिए एटवर्टाइज़िंग खर्च को ऑप्टिमाइज़ करें — यह सब पोस्ट-मॉर्टम का इंतज़ार किए बिना करें.
अलाइन्ड और साफ़ विज़िबिलिटी वाले बजट अपने टार्गेट हासिल करते हैं.
मार्केटिंग बजट और खर्च पहले से कहीं ज़्यादा जाँच के घेरे में हैं. ये एक्टिविटीज़ कैसे परफ़ॉर्म कर रही हैं, आपको इसके साथ-साथ बजटेड, पहले से अनुमान लगाए गए और वास्तविक खर्च में रियल-टाइम विज़िबिलिटी की ज़रूरत होती है. खर्च न किए गए डॉलरों और प्रोजेक्ट्स के बीच केपेसिटी को तुरंत फिर से एलोकेट करने की एजिलिटी से, आप अपने लिमिटेड रिसोर्सेज़ के इम्पैक्ट को मैक्सिमाइज़ करते हैं.
प्रोज़ेक्ट के बजट और एग्ज़िक्यूशन के बीच अलाइनमेंट न होना ऐसी प्रॉबलम है जो मार्केटर्स, मैनेज़र्स और एक्ज़िक्यूटिव्स को परेशान करती रहती है. जब कोई प्रोज़ेक्ट आपकी टीमों के लिए एलोकेटेड समय से ज़्यादा बढ़ जाता है, तब करेक्टिव एक्शन ज़रूरी हो जाता है. स्प्रैडशीट्स को अपडेट करने, रिपोर्ट्स को चलाने और अपनी फ़ाइंडिंग्स को आगे बढ़ाने की मैन्युअल प्रोसेस के साथ ऐसा करना मुश्किल होता है. सस्टेनेबल प्रॉफ़िटेबल ग्रोथ बरकरार रखने और तेज़ करने के लिए मार्केटिंग ऑर्गनाइज़ेशन्स अपने फ़ाइनेंशल प्लान्स को एग्ज़िक्यूशन से कनेक्ट करने में बेहतर होनी चाहिए.
Workfront से आपको बजटों, प्लान्स और वास्तविक खर्च के बीच लूप को बंद करने की सुविधा मिलती है. यह इंटरफ़ेस उन सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए आसानी से एक्सेसिबल है जिन्हें आँकड़ों की ज़रूरत होती है – जैसे इंटरनल टीमें, वेंडर्स और नेटवर्क टीमें. नेटिव केपेबिलिटीज़ से आपको हार्ड एंड सॉफ्ट कॉस्ट्स, प्रोजेक्ट कॉस्ट्स और रिसोर्स कॉस्ट्स को मैनेज़ और ट्रैक करने की सुविधा मिलती है. क्लाउड-नेटिव बजटिंग, प्लानिंग और फ़ोरकास्टिंग प्लेटफ़ॉर्म — Anaplan से हमारी पार्टनरशिप और इंटीग्रेशन से आपका टॉप-डाउन मार्केटिंग बजट एलोकेशन, बॉटम-अप खर्च मैनेज़मेंट और परफ़ॉर्मेंस ट्रैकिंग ऑप्टिमाइज़ होते हैं. अंत में, आप Workfront Fusion का इस्तेमाल करके इसे रिकॉर्ड के किसी भी फ़ाइनेंशल सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं.
अपनी टीमों के काम, खर्च और परफ़ॉर्मेंस को कनेक्ट करने के लिए आपकी टीमों को सिंगल स्थान देने से उन्हें प्रायोरिटीज़ और हालात बदलने पर मार्केटिंग इम्पैक्ट को मैक्सिमाइज़ करने की एजिलिटी मिलती है.
इस इंटरैक्टिव प्रोडक्ट टूर में Workfront को एक्शन में एक्सपीरिएंस करें.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
हार्ड- और सॉफ़्ट-कॉस्ट मैनेज़मेंट
- अपनी टीमों को डीटेल से बताएँ कि उन्हें हर कैम्पेन पर कितना खर्च करना चाहिए, चाहे यह एसेट्स बनाने में लगने वाला समय हो, बाहरी वेंडर्स के लिए उपलब्ध अतिरिक्त बजट हो या स्पेसिफ़िक एड प्लेसमेंट पर खर्च किए गए डॉलर्स हो.
ऑप्टिमाइज़ किए गए इन-मार्केट खर्च टूल्स
- आपके पास मौजूद मार्केट, स्ट्रैटज़ी और रिसोर्सेज़ में बदलावों से डेटा के आधार पर इन-मार्केट एग्जिक्यूशन्स के बजट को आसानी से फिर से एलोकेट करें.
इंडिपेंडेट रूप से फ़ैसला करना
- बर्न रेट्स और एसेट या प्लेसमेंट परफ़ॉर्मेंस जैसे आँकड़ों में विज़िबिलिटी से इंडिविज़ुअल्स इनिशिएटिव ले सकते हैं और अपने एफ़र्ट्स को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, इसके लिए कई रिपोर्टें देने या फ़ैसला करने के लिए सबको एक कमरे में इकट्ठा करने की ज़रूरत नहीं है.
मोटिवेटेड, इन्फ़ॉर्म्ड टीमें
- सीधे रिपोर्ट करने वाले यह समझ सकते हैं कि उनका काम कैसे फ़ाइनेंशल प्लान और कंपनी स्ट्रैटजी से कनेक्ट होता है जिससे उन्हें अपने एफ़र्ट्स को सबसे ज़्यादा वैल्यू वाले काम पर फ़ोकस करने की पावर मिलती है और इन्सेंटिव मिलता है.
कनेक्टेड टीमें और टूल्स
- अपने पसंदीदा फ़ाइनेंशल टूल्स के साथ इंटीग्रेट होने वाले पर्सनलाइज़्ड, इन्ट्यूटिव ऐप्लिकेशन में काम करें.
Workfront से, Anaplan बदलाव से लाभ उठाने में आपकी मदद करता है.
तेज़ी से, ज़्यादा कॉन्फ़िडेंट फ़ैसले करने के लिए Anaplan प्लेटफ़ॉर्म कस्टमर्स को “what-if” सिनारियोज़ मॉडल करने, रियल टाइम में वर्तमान परफ़ॉर्मेंस को कॉन्टेक्स्चूअलाइज़ करने और भविष्य के नतीजों को फ़ोरकास्ट करने की सुविधा देता है. इसके यूज़र्स ग्रोथ, एफ़िशिएंसी और प्रॉफ़िटिबिलिटी के लिए तेज़ी से स्ट्रैटजीज़ को पिवट कर सकते हैं, रिसोर्सेज़ को दोबारा लगा सकते हैं और प्लान्स को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
WORKFRONT FUSION
Workfront Fusion से डेटा साइलोज़ को ब्रेक करें
देखें कि आपके टेक्नोलोज़ी स्टेक में सभी ऐप्लिकेशन्स को इंटीग्रेट करना और उनके बीच फ़्री रूप से डेटा शेयर करना कितना आसान है.