
Adobe Experience Makers वेबिनार
पूरे एंटरप्राइज़ में असर के लिए कॉन्टेंट ऑपरेशंस को ऑप्टिमाइज़ करें | Adobe और Qualcomm से इनसाइट्स
लंबाई: 45 मिनट
इस वेबिनार के दौरान हम टेक्स्टबुक पर कम और एप्लिकेबिलिटी पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे हैं. Adobe और Qualcomm साथ मिलकर इस बारे में बेहद एप्लिकेबल यूज़ केसेज़ पर बात करते हैं कि अलग-अलग टीम्स बिज़नेस के लिए समय और पैसा बचाने और कस्टमर्स के लिए बेहतर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए कॉन्टेंट प्रोसेसेज़ को कैसे स्ट्रीमलाइन और ऑटोमेट कर सकती हैं.
इस पर इनसाइट्स की उम्मीद करें:
- जेनरेटिव AI से कॉन्टेंट को रीपर्पज़ और दोबारा इस्तेमाल करके कॉन्टेंट ROI को अधिकतम करना
- कॉन्टेंट मैनेजमेंट को आसान बनाकर स्टेकहोल्डर्स को कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की ताकत देना
- प्रोसेसेज़ को स्ट्रीमलाइन करने के लिए मैन्युअल स्टेप्स को ऑटोमेट करना और कम करना
- टीम्स के बीच कोलैबोरेशन बढ़ाने और कॉन्टेंट डिलीवरी में तेज़ी लाने के लिए अहम इंटीग्रेशंस को एक्टिवेट करना
कृपया वेबिनार देखने के लिए अपनी संपर्क जानकारी शेयर करें.
इवेंट स्पीकर्स

निक हार्पर
सीनियर मैनेजर, High Tech Industry Strategy & Marketing
Adobe
High-Tech Industry Strategy & Marketing के सीनियर मैनेजर के तौर पर निक ...

ब्रैंडन रैटलिफ़
डायरेक्टर, Martech
Qualcomm Technologies
अनुभवी मार्केटिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशंस लीडर ब्रैंडन रैटलिफ़ सटीकता और इनोव...