वेबिनार
Adobe Experience Platform के साथ पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ की ताकत को अनलॉक करें
लंबाई: 60 मिनट
इस सेशन में आप यह सीखेंगे कि Adobe Analytics, Adobe Journey Optimizer और Adobe Commerce का इस्तेमाल करके Adobe Experience Platform पर इंगेजिंग, पर्सनलाइज़्ड शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ कैसे बनाए जाएँ.
फ़ीचर्ड सॉल्यूशन्स: Adobe Experience Platform, Adobe Analytics, Adobe Journey Optimizer, Adobe Real-Time Customer Data Platform, Adobe Commerce
ईवेंट स्पीकर

जेनिफ़र हैन्की
Adobe सॉल्यूशन कन्सल्टेंट
Adobe
सॉल्यूशन कन्सल्टेंट के रूप में, जेनिफ़र ने डिजिटल एक्सपीरिएंस प्रोडक्ट्स की पूरी ताकत अनलॉक करने में SMB, मिड-मार्केट और Fortune 500 एंटरप्राइज़ेस की मदद करने में अपना करियर बिताया है. अपनी मौजूदा भूमिका से पहले, उन्होंने टॉप-टियर क्लायंट्स के लिए भरोसेमंद टेक्निकल कन्सल्टेंट के रूप में काम किया जहाँ उन्होंने यह एनश्योर किया कि बिज़नेसेज़ क्लायंट मौकों पहचानकर और डिजिटल रूप से ट्रांसफ़ॉर्मेटिव सॉल्यूशन्स का सुझाव देकर गहरे टेक्निकल एनालिसेज़ के ज़रिए प्रोडक्ट वैल्यू हासिल करें. ईकॉमर्स के प्रति जेनिफ़र के जुनून के साथ Adobe के प्रोडक्ट्स के बारे में उनकी जानकारी ने उन्हें खासकर जोश से भर दिया है जिससे ऑर्गनाइज़ेशन्स बिल्कुल को बिलकुल मॉडर्न ईकॉमर्स सॉल्यूशन्स मिल पाते हैं.
काम के अलावा, जेनिफ़र हमेशा नए एक्सपीरिएंसेज़ और चैंलेजेज़ की तलाश में रहने वाली असल रोमांच पसंद शख्सियत हैं. चाहे नए अमरीकी नेशनल और राज्य पार्कों में हाइकिंग करनी हो, अपनी ईकॉमर्स शॉप के लिए गहने डिज़ाइन करने हों, लोगों और जगहों की तस्वीरें लेनी हो, जापानी मिष्ठान पकाने हों, या बस ज़िंदगी की नादानिंयों में डूबना हो, जेनिफ़र अपनी ज़िंदगी के सारे कामकाज में ऐसा ही जोश और डेडिकेशन रखती हैं.