रियल-टाइम कॉन्टेक्ट और अकाउंट प्रोफ़ाइल्स
पूरे कॉन्टेक्ट, खरीद ग्रुप और अकाउंट प्रोफ़ाइल्स.
Adobe के रियल-टाइम यूनिफ़ाइड कॉन्टेक्ट और अकाउंट प्रोफ़ाइल्स से हर अकाउंट की पूरी तस्वीर बनाने में मदद मिलती है ताकि आप सही सेगमेंट्स बना सकें और कैंपेन्स के अंदर प्रोफ़ाइल डेटा एक्टिवेट कर सकें.
• यूनिफ़ाइड कस्टमर प्रोफ़ाइल. यूनिफ़ाइड B2B कॉन्टेक्ट और अकाउंट प्रोफ़ाइल्स क्रिएट करने के लिए ऑनलाइन, ऑफ़लाइन और स्यूडोनिमस कस्टमर डेटा को कनेक्ट और नॉर्मलाइज़ करें.
• कस्टमर हासिल करना. डेप्रिकेटेड कुकीज़ पर निर्भर रहे बिना प्रीमियम पब्लिशर्स में हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ को पहचानने और उन तक पहुँचने के लिए फ़र्स्ट, सेकंड और थर्ड-पार्टी डेटा के साथ-साथ प्राइवेसी-सेफ़ पार्टनर डेटा एक्सेस करें.
• पेटेंट वाला डेटा गवर्नेंस. कस्टमर डेटा को ज़िम्मेदारी से मार्केट में लाने के लिए पॉलिसीज़ बनाएँ और लागू करें और एनश्योर करें कि आपके कस्टमर की प्राइवेसी और प्रेफ़रेंसेज़ का पालन किया जाए.
• खरीद ग्रुप की पूर्णता. Adobe Journey Optimizer – B2B Edition के अंदर खरीद ग्रुप की पूर्णता को मापें.
• विस्तृत कॉन्टेक्ट कवरेज जानकारी. अपने खरीद ग्रुप्स में कमियों को तुरंत पहचानें और तय करें कि Journey Optimizer - B2B Edition से आपको अपने टार्गेट अकाउंट्स में कौन से रोल्स हासिल करने की ज़रूरत है.
Real-Time CDP के बारे में जानें
Journey Optimizer - B2B Edition के बारे में जानें