कॉन्टेंट
2. सुपरचार्ज्ड कॉन्टेंट सप्लाई चेन क्रिएट करें.
स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन करने के लिए बहुत सारे कॉन्टेंट की ज़रूरत होती है. जेनरेटिव AI और इंटीग्रेटेड कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन की पावर से, आप कॉन्टेंट क्रिएशन को स्केल कर सकते हैं, एजिलिटी सुधार सकते हैं, मार्केट में लाने की स्पीड तेज़ कर सकते हैं और कॉन्टेंट ROI बढ़ा सकते हैं.
कॉन्टेंट क्रिएशन और डिलीवरी को स्केल करें.
कॉन्टेंट क्रिएशन की स्पीड और स्केल में तेज़ी लाने और आपके सभी चैनल्स को सर्व करने के लिए आपके लिए ज़रूरी वेरिएशन्स तुरंत क्रिएट करने के लिए Adobe GenAI-पावर्ड कॉन्टेंट क्रिएशन टूल्स का इस्तेमाल करें. आप इसका इस्तेमाल एसेट्स को इंगेजिंग कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ में बदलने और यह जानकारी पाने के लिए भी कर सकते हैं कि आपका कॉन्टेंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है.
अपनी सेंट्रलाइज़्ड कॉन्टेंट लाइब्रेरी क्रिएट करें.
डाउनस्ट्रीम मार्केटिंग एक्टिविटीज़ के लिए एसेट्स को आसानी से इनजेस्ट, रीमिक्स, गवर्न, मैनेज और ड्रिस्ट्रिब्यूट करने के लिए अपने ऑर्गनाइज़ेशन की सभी एसेट्स को एक ही रिपोज़िटरी में मैनेज करें.
कोलैबोरेशन को आसान और एफ़िशिएंट बनाएँ.
ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ और अप्रवूल प्रोसेसेज़ से काम को ऑर्केस्ट्रेट करें और उसमें तेज़ी लाएँ. वर्कस्ट्रीम्स में ट्रांसपेरेंसी लाएँ जिससे लीडर्स डेटा की जानकारी रखते हुए फ़ैसले ले सकें और रिसोर्स एलोकेशन में सुधार कर सकें.