छोटे बिज़नेसेज़ का जश्न मनाना.

Adobe के साथ सहज कोलैबोरेशन और मोशन ग्राफ़िक्स की शेयरिंग से Xero क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग में सुधार लाता है.

स्थापना

2006

एंप्लॉयीज़: पूरी दुनिया में 4,300

मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया

www.xero.com

1,636

सहज कोलैबोरेशन और एफ़िशिएंट प्लानिंग से डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स एक साल में पूरे किए गए

प्रोडक्ट्स:

Adobe Creative Cloud

Frame.io

Adobe Workfront

Adobe Creative Cloud Libraries

checkbox icon

मकसद

दुनिया भर में छोटे बिज़नेसेज़ और फ़ाइनांशियल पार्टनर्स के लिए मार्केटिंग, सपोर्ट और UI में सुंदर डिज़ाइन्स इन्कॉर्पोरेट करें

बढ़ते ग्लोबल कस्टमर बेस के साथ मेसेजेस को असरदार तरीके से कम्यूनिकेट करने के लिए ज़्यादा डायनेमिक मीडिया डिलीवर करें

दुनिया भर में डिज़ाइन, मार्केटिंग, ईवेंट्स और अन्य टीम्स के साथ कोलैबोरेट करें

नया कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए समय को स्ट्रीमलाइन करें ताकि डिज़ाइनर्स क्रिएटिविटी और स्टोरीटेलिंग पर फ़ोकस कर सकें

graph icon

रिज़ल्ट्स

ज़्यादा ब्रांड कंसिस्टेंसी के लिए 100 से ज़्यादा डिज़ाइनर्स के साथ लाइब्रेरीज़ में 1,000 कस्टम इलस्ट्रेटेड एलिमेंट्स शेयर किए गए

प्रोडक्टिविटी और एफ़िशिएंसी में सुधार के कारण एक साल में 1,636 प्रोजेक्ट्स पूरे किए गए

प्री-प्रोडक्शन से लेकर फ़ाइनल एसेट डिलीवरी तक मोशन ग्राफ़िक्स खोजने के लिए सब स्टेकहोल्डर्स के लिए सिंगल लोकेशन बनाई गई

ऑटोमेटेड प्रोजेक्ट आउटलाइन्स से प्रोजेक्ट प्लानिंग समय में 25% की बचत की गई

डिज़ाइनर नदीम मालवत मानते हैं कि ऑथेंटिक स्टोरीटेलिंग और डिज़ाइन्स मानवीय कनेक्शन्स को बढ़ावा दे सकते हैं. उनका यह भी मानना ​​है कि ऑनलाइन अकाउंटिंग प्लेटफ़ॉर्म Xero में मोशन ग्राफ़िक्स हेड के रूप में उनके काम के समेत, ये कनेक्शन्स किसी भी इंडस्ट्री के लिए अहम हैं. डिजाइन के प्रति मालवत के कमिटमेंट से Xero को अपनी पहुँच बढ़ाने और 180 देशों में अपने 37 मिलियन सब्सक्राइबर्स में लॉयल्टी बरकरार रखने में मदद मिली है.

मालवत कहते हैं, "उनके ज़्यादा स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए उनके एकाउंटेंट्स और फ़ाइनांशियल पार्टनर्स से कनेक्ट होने में उनकी मदद करके Xero लाखों छोटे बिज़नेसेज़ को सेलिब्रेट करता है." "इसका एक हिस्सा यह है कि प्लेटफ़ॉर्म के इस्तेमाल का मज़ेदार होना एनश्योर करने से लेकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले कैंपेन्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट तक हम वह सब कुछ करें जिसे हमारे कस्टमर्स की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए किया जाना ज़रूरी हो."

मालवत और मोशन ग्राफ़िक्स की उनकी ग्लोबल टीम Xero की इन-हाउस क्रिएटिव एजेंसी Hub के हिस्से के रूप में काम करते हैं. यह एजेंसी पूरी कंपनी में इस्तेमाल किया जाने वाला कॉन्टेंट बनाती है: वेबसाइट ग्राफ़िक्स, मार्केटिंग कैंपेन्स, सोशल मीडिया कॉन्टेंट, ईवेंट्स, प्रोडक्ट ट्यूटोरियल्स और सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेसेज़.

Xero का ब्रांडेड कॉन्टेंट चटख रंगों और डायनेमिक मूवमेंट दिखाने वाले कम से कम इलस्ट्रेशन और एनीमेशन के साथ कंपनी की पॉज़िटिव और सपोर्टिव एनर्जी को कैप्चर करता है. सभी कस्टमर टचपॉइंट्स पर साफ़ और कंसिस्टेंट ब्रांडिंग फ़िलॉस्फ़ी बरकरार रखना मालवत और Xero, दोनों के लिए अहम है.

“क्रिएटिव संभावनाओं को सीमित करने की बजाय, कंसिस्टेंसी पर मज़बूत फ़ोकस से हमें हमारे एसेट्स की यूटिलिटी को ज़्यादा से ज़्यादा करने में मदद मिल सकती है जिससे डिजाइनर्स मेसेजिंग और स्टोरीटेलिंग को प्राइऑरिटी दे पाते हैं," मालवत कहते हैं. "हम अपने सभी डिज़ाइन्स के लिए Adobe Creative Cloud का इस्तेमाल करते हैं और Frame.io, Workfront और Creative Cloud Libraries जैसे ऐप्स के साथ, हम अपनी क्रिएटिविटी को रोशन होने देने के लिए ज़्यादा आसानी से शेयर और कोलैबोरेट कर सकते हैं."

"डिजाइनर्स को मौजूदा लाइब्रेरी से कॉन्टेंट के दोबारा इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करके, हम अपनी एनर्जी को मार्केटिंग, सपोर्ट और UI के ज़रिए हमारे कस्टमर्स को बेहतरीन कहानियाँ सुनाने पर फ़ोकस रखते हुए ब्रांड कंसिस्टेंसी बरकरार रखते हैं."

नदीम मालवत

मोशन ग्राफ़िक्स हेड, Xero

लाइब्रेरीज़ से क्रिएटिविटी में सुधार लाना

Xero के पास करीब 1,000 कस्टम इलस्ट्रेटड एलिमेंट्स की लाइब्रेरी है. मालवत और उनकी टीम Adobe After Effects का इस्तेमाल करके इन इलस्ट्रेटेड एसेट्स और लोअर थर्ड्स, एंड फ़्रेम्स और टाइटल्स जैसे मोशन ग्राफ़िक्स को मोशन ग्राफ़िक्स टेम्पलेट्स के रूप में बनाते हैं और बरकरार रखते हैं. टेम्पलेट्स को आसानी से किसी भी वीडियो या एनिमेटेड सिक्वेंस में इन्कॉर्पोरेट किया जा सकता है और कोई भी एडिटर टेक्स्ट बदलकर टेम्पलेट को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकता है जिससे मोशन ग्राफ़िक्स आर्टिस्ट्स के लिए यह ज़रूरी नहीं होता कि हर इस्तेमाल के लिए नए ग्राफ़िक्स बनाए जाएँ.

सभी मोशन ग्राफ़िक्स को इसके बाद Frame.io के ज़रिए शेयर किया जाता है. वीडियो कोलैबोरेशन सॉल्यूशन और Creative Cloud Libraries ऐसी सिंगल, ऑर्गनाइज़्ड जगह मुहैया कराते हैं जहाँ Xero की कई गलोबल टीम्स के 100 से ज़्यादा डिज़ाइनर्स सभी अप्रूव्ड मोशन ग्राफ़िक्स को एक्सेस कर सकते हैं. मालवत ने इसमें ऐसी वीडियो स्टाइल गाइड्स को शामिल किया है जो यह दिखाती हैं कि अलग-अलग आसपेक्ट रेशोज़ और वीडियो टाइप्स के लिए ग्राफ़िक्स मोशन में कैसे दिखने चाहिए. इससे मिसकम्यूनिकेशन्स कम होते हैं और डिज़ाइनर्स की मदद करने से ब्रांड कंसिस्टेंसी में सुधार आता है, चाहे वे इंटर्नल टीम्स के लिए काम कर रहे हों या एक्सटर्नल एजेंसियों के लिए, किसी भी हालत के लिए सही ग्राफ़िक या टेम्पलेट हासिल करें.

Creative Cloud Libraries का इस्तेमाल करके मोशन ग्राफ़िक्स को अन्य सभी ब्रांड एलिमेंट्स के साथ भी शेयर किया जाता है. इसमें Adobe Illustrator, Photoshop और InDesign का इस्तेमाल करके बनाए गए स्टेटिक इलस्ट्रेशन्स और ग्राफ़िक्स, लोगोज़, फ़ोटोग्राफ़्स और अन्य एलिमेंट्स शामिल हैं. सभी एलिमेंट्स के एक जगह पर होने से, डिज़ाइनर्स वेबसाइट, ईमेल कैंपेन्स, सोशल मीडिया और डिजिटल एडवर्टाइज़मेंट में एलिमेंट्स को तेज़ी से खोज सकते हैं और इनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. डिज़ाइनर्स Premiere Pro, Audition और Lightroom का इस्तेमाल करके बनाए गए हाइप वीडियोज़ और वीडियो केस स्टडीज़ में भी एलिमेंट्स इन्कॉर्पोरेट करते हैं.

मालवत कहते हैं, "Hub ने पिछले साल 1,636 प्रोजेक्ट्स पूरे किए और Xero के बढ़ने के साथ यह नंबर बढ़ता रहेगा." "डिजाइनर्स को मौजूदा लाइब्रेरी से कॉन्टेंट के दोबारा इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करके, हम अपनी एनर्जी को मार्केटिंग, सपोर्ट और UI के ज़रिए हमारे कस्टमर्स को बेहतरीन कहानियाँ सुनाने पर फ़ोकस रखते हुए ब्रांड कंसिस्टेंसी बरकरार रखते हैं."

"हम जो कुछ भी करते हैं — स्टोरीबोर्ड्स, एनिमेटिक्स, वर्किंग फ़ाइल्स और फ़ाइनल्स — हम उसे Frame.io में डालते हैं. इससे ट्रूथ का ऐसा सिंगल सोर्स बनता है जहाँ हम पूरी क्रिएटिव जर्नी के दौरान हर वर्शन और हर कमेंट की हिस्ट्री देख सकते हैं."

नदीम मालवत

मोशन ग्राफ़िक्स हेड, Xero

ग्लोबल टीम्स के साथ आसान कोलैबोरेशन

Xero में सभी वीडियो, एनीमेशन और मोशन ग्राफ़िक्स जॉब्स के लिए क्रिएटिव टीम्स अपने मुख्य कोलैबोरेशन और रिव्यू टूल के रूप में Frame.io का इस्तेमाल करती हैं. सारे नए कॉन्टेंट के लिए रिक्वेस्ट्स Workfront में शुरू होती हैं. वर्क मैनेजमेंट ऐप नया प्रोजेक्ट बनाता है जिसमें प्रोजेक्ट में शामिल सभी स्टेप्स, रिसोर्सेज़ और लोगों को ऑटोमैटिक रूप से आउटलाइन करके प्रोजेक्ट प्लानिंग समय में 25% की बचत होती है. ऐप से असाइनमेंट्स में विज़िबिलिटी भी मिलती है जिससे कंपनी की ज़रूरतें बेहतर तरीके से पूरी करने के लिए मैनेजर्स प्रोजेक्ट्स की छँटाई कर पाते हैं और उन्हें प्राइऑरिटी दे पाते हैं.

मोशन ग्राफ़िक्स से डील करते समय, प्रोजेक्ट असल में तब तक शुरू नहीं होता है जब तक Frame.io में संबंधित फ़ोल्डर नहीं बनाया जाता. "हम जो कुछ भी करते हैं — स्टोरीबोर्ड्स, एनिमेटिक्स, वर्किंग फ़ाइल्स और फ़ाइनल्स -— हम उसे Frame.io में डालते हैं," मालवत कहते हैं. "इससे ट्रूथ का ऐसा सिंगल सोर्स बनता है जहाँ हम पूरी क्रिएटिव जर्नी के दौरान हर वर्शन और हर कमेंट की हिस्ट्री देख सकते हैं.”

मार्केटिंग, इवेंट्स, एक्सटर्नल सप्लायर्स और ग्लोबल लेवल पर काम करने वाली अन्य टीम्स आसानी से सिंगल जगह पर फ़ाइल्स और नोट्स पा सकती हैं. फ़ाइल्स में फ़ीडबैक जोड़ने को तेज़ी से सीखने के लिए स्टेकहोल्डर्स को क्रिएटिव ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है. ड्राफ़्ट्स पर चर्चा करने के दौरान कन्वर्सेशन को ज़्यादा सटीक बनाने और मिसकम्यूनिकेशन्स को कम करने के लिए — एडजस्ट करने के लिए प्वाइंट्स को सर्कल करने, मूवमेंट में सुझाए गए बदलाव इंगित करने के लिए ऐरोज़ ड्रॉ करने, या यहाँ तक कि ग्राफ़िकल एलिमेंट को दोबारा ड्रॉ करने के लिए — वे फ़्रेम पर ड्रॉ कर सकते हैं.

"Frame.io हमारा ऐसा मुख्य कोलैबोरेशन टूल है जिससे रिव्यूज़, फ़ीडबैक और वर्शन कंट्रोल सरल होते हैं,” मालवत कहते हैं. "ग्लोबल लेवल पर फैले हुए स्टेकहोल्डर्स और क्रिएटिव्स के साथ, Frame.io एनश्योर करता है कि हर कोई आसानी से प्रोजेक्ट प्रोग्रेस को एक्सेस और रिव्यू कर सके जिससे पूरा प्रोसेस आसान और असरदार होता है."

"Frame.io, Workfront और Libraries जैसे सॉल्यूशन्स से, हम कहीं ज़्यादा आसानी से कोलैबोरेट करते हैं जिससे कस्टमर पर फ़ोकस करने के हमारे गोल्स में सुविधा मिलती है."

नदीम मालवत

मोशन ग्राफ़िक्स हेड, Xero

कॉन्टेंट क्रिएशन को स्ट्रीमलाइन करना

मालवत हमेशा एनीमेशन और ग्राफ़िक्स को ज़्यादा कॉन्टेंट ऑथर्स के हाथों में लाने के तरीकों की तलाश में रहते हैं. वे Adobe Express के साथ और ज़्यादा करने को लेकर खासकर रोमांचित हैं क्योंकि मार्केटर्स और अन्य कॉन्टेंट क्रिएटर्स संभवतः Cloud में टेम्पलेट्स और Libraries का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मालवत कहते हैं, "फ़ोकस हमेशा स्टोरीटेलिंग और हम उस मुख्य मेसेज को बताने पर रहना चाहिए जिसे हम कम्यूनिकेट करना चाहते हैं." "Frame.io, Workfront और Libraries जैसे सॉल्यूशन्स से, हम कहीं ज़्यादा आसानी से कोलैबोरेट करते हैं जिससे कस्टमर पर फ़ोकस करने के हमारे गोल्स में सुविधा मिलती है.”

आपके लिए सुझाया गया

Content as a Service v2 - customers-consulting - Friday, August 9, 2024 at 09:20

सभी कस्टमर स्टोरीज़ देखें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/customer-success-stories/contact-footer