#F5F5F5

Adobe Microsoft

कनेक्टेड क्लाउड्स कनेक्टेड एक्सपीरिएंसेज़ पैदा करते हैं.

Adobe और Microsoft डेटा, कॉन्टेंट और प्रोसेसेज़ को यूनाइट करने के लिए एक साथ आए हैं जिससे आपको अपने बिज़नेस को ट्रांसफ़ॉर्म करने और ऐसे शानदार एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने में मदद मिलती है जिनकी कस्टमर्स उम्मीद करते हैं.

ओवरव्यू देखें

जॉइंट सॉल्यूशन्स से शानदार नतीजे मिलते हैं.

ऐसे एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए Adobe और Microsoft क्लाउड्स के यूज़फ़ुल इनसाइट्स और एडवांस्ड केपेबिलिटीज़ को कम्बाइन करें जो हरेक पल हर कहीं आपके कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए भरोसेमंद, सिक्योर और ऑप्टिमाइज़्ड हो.

बेहतर पर्सनलाइज़ेशन के लिए अपने डेटा को पूल करें.

कॉन्टेंट मैनेजमेंट, ओमनीचैनल कैम्पेन्स और कस्टमर एनालिटिक्स को स्ट्रीमलाइन करने के लिए सिंगल प्रोफ़ाइल में मौजूद क्रॉस-चैनल कस्टमर इनसाइट्स का इस्तेमाल करें — हर इंटरैक्शन को ज़्यादा मीनिंगफ़ुल बनाएँ.

सेल्स और मार्केटिंग को यूनाइट करें

ऐसी कामयाब लीड जनरेशन और अकाउंट-बेस्ड मार्केटिंग डिलीवर करने के लिए अपनी टीम्स को ऑल-इन-वन टूलकिट सौंपे जो कस्टमर्स को सेल्स फ़नेल से डील्स को क्लोज़ करने तक ले जाती हो.

कॉमर्स को ड्राइव करने के लिए कॉन्टेंट क्रिएशन को स्केल करें.

B2B and B2C - दोनों कस्टमर्स के लिए, अपनी टीमों को ऐसे सिंगल प्लेटफ़ॉर्म से मल्टीपल कॉर्मस ऑडिएंसेज़ में पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने में मदद करें जो फ़्लेक्सिबल, एक्सटेंड करने योग्य और रिपीट करने योग्य हो.

बेहतरीन कोलैबोरेशन टूल्स के साथ काम करें.

सीमलेस वर्कफ़्लो के लिए मौजूद इन-ऐप सिग्नेचर और डॉक्युमेंट सॉल्यूशन्स से टाइम और पैसा बचाएँ, कनेक्टिविटी बढ़ाएँ और अपनी टीमों के कोलैबोरेट करने के तरीके में क्रांति लाएँ.

पार्टनरशिप को एक्शन में डिसकवर करें.

मीडिया
और जानें
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/microsoft-partnership#watch-video| Watch video

KeyBank ने Adobe और Microsoft के साथ पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग में नया स्टैंडर्ड सेट किया.

KeyBank पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को तेज़ी से डिलीवर करने, डेटा और इनसाइट्स का ठीक प्लेटफ़ॉर्म के बीच लाभ उठाने, सिक्योरिटी को स्टैंडर्डाइज़ करने आदि के लिए Microsoft Azure पर Adobe सॉल्यूशंस चलाता है.

वीडियो देखें