Adobe Cloud Services for Government को FedRAMP℠ एजेंसी का अप्रूवल मिल गया है.
Federal Risk and Authorization Management Program या FedRAMP से क्लाउड प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ के लिए सिक्योरिटी असेसमेंट, ऑथोराइज़ेशन और लगातार मॉनीटरिंग के लिए स्टैंडर्डाइज़्ड अप्रोच मिलती है.
जुलाई 2015 में, Adobe को हमारे Cloud Services for Government के लिए FedRAMP ऑथोराइज़ेशन मिला. Department of Health and Human Services (HHS) ने Adobe को Adobe Managed Services द्वारा चलाए जाने वाले Adobe Experience Manager और Adobe Connect के लिए Authority to Operate (ATO) दिया. इस ATO का पूरी सरकार में इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे Adobe टेक्नोलॉजी अपनाने के कारण अन्य एजेंसियों और ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए समय और लागत कम हो जाते हैं.
क्लाउड सेवाएँ भविष्य का मार्ग हैं. यहाँ जानें कि ऐसा क्यों हैं.
तेज़ डिप्लॉयमेंट स्पीड और फ़्लेक्सिबिलिटी
प्रेमिसेस पर सॉल्यूशन्स की तुलना में क्लाउड सॉल्यूशन्स पहले से ही "तैयार एवं कार्यरत" हैं जिन्हें लागू होने में कई महीने लग सकते हैं. इसके अलावा क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन्स एंटरप्राइज़ की डिमांड्स के मुताबिक होते हैं.
बेहद कम ऑन-प्रेमिसेस हाउसकीपिंग
वेंडर्स सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल्स, सिस्टम अपडेट्स और पैचेज़ परफ़ॉर्म करते हैं; सॉल्यूशन्स और डेटा का बैकअप लेते हैं; और Adobe में ट्रबलशूटिंग के लिए डेडिकेटेड टीम है. इससे समय बचता है और आप अपने मिशन पर ज़्यादा फ़ोकस कर पाते हैं और आपको IT पर कम फ़ोकस करना पड़ता है.
हमेशा सबसे नया वर्शन
हमारी इंटर्नल टीम के छिटपुट बदलावों और हमारे कस्टमर्स के सुझावों से क्लाउड सॉल्यूशन्स लगातार अपडेट किए जाते हैं. इस इंटरचेंज से यह एनश्योर होता है कि उच्चतम सिक्योरिटी और बेहतरीन प्रोडक्ट क्वालिटी डिलीवर की जाए.
देखें कि आपको Adobe के FedRAMP सर्टिफ़िकेशन से कैसे फ़ायदा मिलता है.
FedRAMP-कम्प्लायंट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में Adobe से, आपको ये चीज़ें मिलती हैं:
- सभी एजेंसियों में मौजूदा सिक्योरिटी असेसमेंट्स के फिर से इस्तेमाल में बढ़ोतरी
- लागत, समय और रिसोर्स की बहुत अधिक बचत
- रियल-टाइम सिक्योरिटी विज़िबिलिटी में सुधार
- रिस्क-बेस्ड मैनेज़मेंट के लिए यूनिफ़ॉर्म अप्रोच
- सरकार और Adobe की क्लाउड सर्विसेज़ के बीच बढ़ी हुई ट्रांसपेरेंसी


ऐसे सॉल्यूशन्स चुनें जिनमें पहले से ही FedRAMP ATO हो.
सरकारी एजेंसी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे FedRAMP-सर्टिफ़ाइड सॉल्यूशन्स की कड़ाई से जाँच की गई है. अब, हमारी ‘मैनेज्ड सर्विसेज़’ का इस्तेमाल करके इन सॉल्यूशन्स से अधिकतम फ़ायदा लें. आप इस तरह अपनी इन्वेस्टमेंट से ज़्यादा फ़ायदे पाएँगे:
- मार्केट करने में घटा हुआ समय
- लागतों में कमी
- आपकी IT टीम पर कम बोझ
इसके बारे में और अधिक जानें: