लोगों को सबसे अधिक अहमियत देने वाले सरल, सीमलेस और सिक्योर एक्सपीरिएंसेज़ से डिजिटल सर्विस डिलीवरी को मॉडर्नाइज़ करें.
सरकारी एजेंसियाँ कस्टमर एक्सपीरिएंस को प्राइऑरिटी देने वाली ऑनलाइन सर्विसेज़ की तरफ बढ़ रही हैं. डिजिटल सॉल्यूशन्स को अपग्रेड करके, एजेंसियाँ सर्विस डिलीवरी बढ़ा सकती हैं, लंबी अवधि की लागतें कम कर सकती हैं और एंप्लॉयी प्रोसेसज़ को सरल बना सकती हैं.


डिजिटल-फ़र्स्ट सॉल्यूशन्स बदलाव लाने में सिविलियन एजेंसी की मदद कर सकते हैं.
सिविलियन एजेंसियाँ मॉडर्न, डिजिटल-सेंट्रिक सरकार के वादे को पूरा करने वाले सिस्टम्स बना सकती हैं. इस नए फ़ोकस से एजेंसियों को सिटिज़न और एंप्लॉयी
- दोनों के एक्सपीरिएंसेज़ को बेहतर बनाने वाले सॉल्यूशन्स की पहचान करने में मदद मिलती है.
डिजिटल को अपनाने के लिए प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाकर, सिविलियन एजेंसीज़ वर्कफ़्लो एफ़िशिएंसी बढ़ाना जारी रख सकती हैं और परफ़ॉर्मेंस एनालिटिक्स, कॉन्टेंट मैनेजमेंट और मल्टीचैनल कम्युनिकेशन टूल्स जैसे पावरफ़ुल फ़ीचर्स का इस्तेमाल करते हुए सर्विस एक्सपीरिएंसेज़ में सुधार ला सकती हैं.
"आप समय के किसी एक पल के लिए डिज़ाइन नहीं करते हैं...समय बदलता है...2010 के बाद से हुए बदलावों को देखें...एडेप्टेबल बनें."
स्टीफ़न बकनर
असिस्टेंट कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर, US सेंसस ब्यूरो
2020 में, U.S. सेंसस ब्यूरो ने Adobe से साझेदारी की जिससे इसके ऑपरेशन्स को फ़्यूचर-प्रूफ़ बनाया जा सके और यह एनश्योर किया जा सके कि इसकी टेक्नोलॉजी अमेरिकी सिटिजंस की बदलती हुई ज़रूरतों के मुताबिक बनी रहे. उसी वर्ष, पहली बार, इसने सेंसस रिस्पॉन्सेज़ ऑनलाइन स्वीकार किए. यह अनुमान लगाया गया था कि 180 मिलियन लोग US सेंसस ब्यूरो के सर्वे में ऑनलाइन भाग लेंगे — और ऐसा अनुमान है कि ऐसा करने वाली प्रत्येक 1% जनसंख्या के लिए, टैक्सपेयर्स की अनुमानित $15 मिलियन की रकम बची.

फ़ेडरल सिविलियन एजेंसियों को लोगों से कनेक्ट करने वाला डिजिटल मॉडर्नाइज़ेशन.
आपका मिशन आगे बढ़ाने के लिए जनता को पर्सनलाइज़्ड डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ से इंगेज करना अहम है. सरकार के लिए हमारा सॉल्यूशन फ़्लेक्सिबल होने के लिए बनाया गया है — ताकि आप इसे आसानी से अपने मौजूदा IT सिस्टम्स में इंटीग्रेट कर सकें और अपनी भविष्य की ज़रूरतों के मुताबिक इसे स्केल कर सकें.
हमारे कस्टमाइज़ेबल, FedRAMP-ऑथोराइज़्ड क्लाउड सॉल्यूशन्स से ज़बरदस्त डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ की शुरुआत होती है.

एक्सेसिबल डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करें.
हमारी स्केल करने योग्य, इंडस्ट्री-लीडिंग टेक्नोलॉजीज़ का इस्तेमाल करते हुए देश भर में सिटिजंस और स्टाफ़ के लिए इंगेजिंग डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ को डेवलप करें, इन्हें लागू करें और मैनेज करें.
किसी भी चैनल पर अपना मेसेज डिलीवर करें.
कम्युनिकेशन्स को पर्सनलाइज़ करें और अकेले सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हुए अपने आउटबाउंड क्रॉस-चैनल मेसेजेज़ को सेंट्रलाइज़ करें.
पेपर को डिजिटल फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स से रिप्लेस करें.
मोबाइल-फ़्रेडली फ़ॉर्म्स वर्कफ़्लो ऑटोमेशन और डिजिटल डॉक्युमेंट्स से फ़ेडरल एजेंसी सर्विसेज़ की स्पीड और एक्युरेसी बढ़ाएँ.
पेपरलेस साइनिंग से वर्कफ़्लोज़ को स्ट्रीमलाइन करें.
सिटिजंस, बिज़नेसेज़ और फ़ेडरल एंप्लॉयीज़ डॉक्युमेंट साइनिंग आसान बनाने के लिए एक-क्लिक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर का इस्तेमाल करें.