क्लाउड टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के लिए तीन एडवर्टाइज़िंग ऑप्शन्स के साथ मार्केटर.

हाई टेक के लिए कॉन्टेंट बनाने को स्केल करें

हर खरीदार के लिए — स्केल पर रेलिवेंट कॉन्टेंट बनाएँ और डिलीवर करें.

खरीदार आपकी कंपनी, सॉल्यूशन्स और इनवेस्टमेंट संभावना को इवैल्यूएट करने के लिए कॉन्टेंट पर भरोसा करते हैं. असरदार कॉन्टेंट की ज़रूरत वाले हर चैनल, इंडस्ट्री, पर्सोना या रीजन में, Adobe आपके द्वारा एक्सपीरिएंसेज़ बनाने, मैनेज और डिलीवर करने के तरीके को स्ट्रीमलाइन करता है जिससे यह तय हो सकता है कि कस्टमर कॉम्पटिटर्स के बजाय आपको चुनेंगे या नहीं.

बाजार में पहुँचने के समय की रफ़्तार में तेजी लाने के लिए कॉन्टेंट बनाने और एसेट मैनेजमेंट को स्केल करें.

AI-पावर्ड, खरीदार-सेंट्रिक कॉन्टेंट क्रिएशन

हर पर्सोना, इंडस्ट्री और रीजन के लिए स्केल पर कॉन्टेंट को पर्सनलाइज़ करें.

रेलिवेंट कॉन्टेंट की माँग करने वाले डेवलपर्स, इंजीनियर्स और एग्ज़िक्यूटिव स्पॉन्सर्स तक फैले खरीदार ग्रुप्स पहले से कहीं ज़्यादा बड़े और ज़्यादा डाइवर्स हैं. Adobe के पावरफ़ुल जेनरेटिव AI सॉल्यूशन्स से क्रिएटिव्स और मार्केटर्स एफ़िशिएंट रूप से अलग-अलग रोल्स, इंडस्ट्रीज़ और रीजन्स में रेज़ोनेट होने वाला टार्गेटेड कॉन्टेंट बना और अडैप्ट कर सकते हैं.

  • पर्सनलाइज़ेशन उम्मीदों को पूरा करने के लिए टीम्स को तेज़ी से स्केल पर हाई-क्वालिटी कॉपी, लोकलाइज़्ड प्रोडक्ट शीट्स और अकाउंट-स्पेसिफ़िक प्रेज़ेंटेशन्स बनाने की ताकत दें.
  • IT मैनेजर्स वर्सेज़ सीनियर लीडर्स से रेज़ोनेट होने के लिए डिज़ाइन किए गए टेलर्ड ईमेल्स और सोशल पोस्ट्स जैसे असरदार कॉन्टेंट को तेज़ी से बनाने और टेस्ट करने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें.
  • प्रोडक्ट लॉन्चेज़ और कैम्पेन्स की रफ़्तार में तेजी लाने के लिए टीम्स के बीच कोलैबोरेशन और प्रोजेक्ट विज़िबिलिटी में सुधार लाएँ.

एसेट डिस्कवरी, गवर्नेंस और एक्टिवेशन

कॉन्टेंट एसेट्स को खोजना, अडैप्ट और डिलीवर करना आसान बनाकर बर्बादी कम करें.

अलग-अलग तरह के स्टेकहोल्डर्स —मार्केटिंग, क्रिएटिव, सेल्स, प्रोडक्ट, कस्टमर सर्विस, पार्टनर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और एजेंसियों ​​— को इस्तेमाल के लिए तैयार अप्रूव्ड, ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट तक तेज़ एक्सेस की ज़रूरत होती है. Adobe हाई-टेक एंटरप्राइज़ेज़ के लिए सेंट्रलाइज़्ड कॉन्टेंट डिमांड सॉल्यूशन्स ऑफ़र करता है जिससे यह पक्‍का होता है कि आपकी एसेट रिपॉज़िटरीज़ सभी टीम्स, पार्टनर्स और रीजन्स में आसानी से एक्सेस और सर्च करने लायक हो.

  • इमेजेज़, वीडियोज़, टेक्निकल डॉक्युमेंटेशन, प्रेज़ेन्टेशन्स आदि समेत सेंट्रलाइज़्ड हब से बेहद अलग-अलग तरह के एसेट्स तक एक्सेस को मैनेज और गवर्न करें.
  • अपनी टीम्स द्वारा हर दिन इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स को इंटीग्रेट करें जिससे वे बिना किसी रूकावट के एसेट्स को तेज़ी से खोज, अडैप्ट और इस्तेमाल कर पाएँ.
  • किसी भी चैनल के लिए एसेट टैगिंग को ऑटोमेट करने और डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए मज़बूत AI का लाभ उठाएँ.
अप्रूव्ड फ़ॉर्मैट्स और टैग्स के साथ डिस्पले किए गए एडवर्टाइज़िंग कैम्पेन एसेट्स.
फ़ैसले लेने वाले और इनफ़्लूएंसर को टार्गेट करने वाली दो पर्सनलाइज़्ड ऐड्स.

पर्सनलाइज़्ड, सेल्फ़-गाइडेड वेब एक्सपीरिएंसेज़

सेल्स से पहले और बाद में कामयाबी हासिल करने के लिए एफ़िशिएंट रूप से हाई-इम्पैक्ट वेबपेजेज़ बनाएँ.

डिजिटल-फ़र्स्ट टेक्नोलॉजी खरीदारों के लिए वेंडर वेबसाइट्स उनकी जर्नी की हर स्टेज में बेहद अहम सेल्फ़-सर्व रिसोर्स हैं. आपके कस्टमर चाहे सॉल्यूशन्स को इवैल्युएट कर रहे हों या फ़ैसलों को फ़ाइनलाइज़ कर रहे हों, Adobe से मार्केटर्स को ग्लोबल लेवल पर कस्टमर्स की ज़रूरतें पूरी करने के लिए आसानी से वेबपेजेज़ बनाने और एडिट करने की सुविधा देने वाले ताकतवर टूल्स और ऑटोमेशन मिलते हैं.

  • एक्सपेरिमेंट और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बिल्ट-इन जेनरेटिव AI, कस्टमाइज़ेबल टेम्पलेट्स और डॉक्युमेंट-बेस्ड ऑथरिंग का इस्तेमाल करके खास इंडस्ट्रीज़ या हाई-वैल्यू अकाउंट्स के लिए वेबपेजेज़ को टेलर करें.
  • डिटेल्ड रिपोर्ट्स से वेबपेज, एसेट और इमेज परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करें ताकि यह जाना जा सके कि एग्ज़िक्यूशन पर फ़ोकस्ड ऑपरेशन मैनेजर्स के मुकाबले स्ट्रैटेजी चलाने वाले CIOs के साथ क्या रेज़ोनेट करता है.
  • डेवलपर्स से लेकर फ़ाइनेंस डायरेक्टर्स तक, बेहद अलग-अलग खरीदारों से कनेक्ट करने के लिए AI से ऑन-ब्रांड, ऑडिएंस-स्पेसिफ़िक कॉपी और इमेजेज़ जेनरेट करें.
  • मार्केटर्स को IT सपोर्ट के बिना ही उनके पसंदीदा टूल में तेज़ी से वेबसाइट कॉन्टेंट बनाने और एडिट करने की ताकत दें.
IBM

"क्रिएटिव्स अपने दिन का बहुत ज़्यादा समय ऐसे रोज़मर्रा के कामों में बिताते हैं जिन्हें अब जेनरेटिव AI से ऑटोमेट किया जा सकता है. प्रोडक्टिविटी में हुई बढ़ोतरी ज़बरदस्त है लेकिन हम क्रिएटिव सोच-विचार के लिए जितना समय मुहैया करा सकते हैं, वह इससे भी ज़्यादा रोमांचक है.”

बिली सीब्रुक, ग्लोबल चीफ़ डिज़ाइन ऑफ़िसर, IBM Consulting

इस बारे में गहराई से जानें कि Adobe आपके हाई टेक ऑर्गनाइज़ेशन के लिए क्या कर सकता है.

रिपोर्ट

Adobe कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स में लीडर है.

इवेंट सेशन

नया B2B पैराडाइम: कॉन्टेन्ट विज़िबिलिटी और परफ़ॉर्मेंस को स्केल करना

वेबिनार

पूरे एंटरप्राइज़ में असर के लिए कॉन्टेंट ऑपरेशंस को ऑप्टिमाइज़ करना

कस्टमर-स्टोरी

Kyndryl आठ हफ़्ते में नई वेबसाइट लॉन्च करता है.

प्रोडक्ट पेज

अपने B2B मार्केटिंग इम्पैक्ट में सुधार लाएँ

कस्टमर-स्टोरी

Western Digital ने Adobe से मार्केटिंग इनोवेशन को आगे बढ़ाया है

आइए हम बात करें कि Adobe हाई टेक को कैसे और ज़्यादा पर्सनल बना सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.