#F8F8F8

Adobe Advertising के फ़ीचर्स

Search, Social, and Commerce

Adobe Advertising Search, Social, और Commerce से मार्केटर्स को ज़्यादा कन्वर्शन्स हासिल करने के लिए कीवर्ड्स और पोर्टफ़ोलियोज़ को प्लान करने, मेज़र करने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.

वीडियो देखें | Search, Social, और Commerce का वीडियो देखें

AI-पावर्ड सिमूलेशन्स से इनसाइट्स बढ़ाएँ.

AI-पावर्ड सिमूलेशन्स का इस्तेमाल करके अपना कैम्पेन लॉन्च करने से पहले खर्च और परफ़ॉर्मेंस को फ़ोरकास्ट करें.

  • यूज़र-फ़्रैंडली प्लेटफ़ॉर्म. एक ही व्यू में सिमूलेशन्स और प्रिडिक्शन मेट्रिक्स तक वन-क्लिक एक्सेस का लाभ उठाएँ जिससे मार्केटर्स को बेहतर ऐड-खरीद फ़ैसले लेने की ताकत मिलती है.
  • फ़ैसले लेने में आसानी. सीधे डैशबोर्ड से सुस्पष्ट और संक्षिप्त सिमूलेशन रिपोर्ट्स डाउनलोड करें और बेहद अहम मार्केटिंग फ़ैसलों को सूचित करने के लिए इन्हें अंदरूनी टीम्स से शेयर करें.
  • स्ट्रैटेजिक खर्च. वाल्ड गार्डन्स के लिए अपने बजट्स को आत्मविश्वास से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए AI क्षमताओं का इस्तेमाल करके ज़्यादा कंसिस्टेंट पैटर्न्स जेनरेट करें.
क्लिक-थ्रू रेट, हर क्लिक की लागत और डिस्प्ले किए गए खर्च मेट्रिक्स के साथ क्लाउड इनोवेशन ऐड.
सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर बजट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ माइक्रोचिप ऐड.

सभी नेटवर्क्स पर ऑप्टिमाइज़ करें.

वेबसाइट डेटा के आधार पर यूनिफ़ाइड पोर्टफ़ोलियो में Google, Microsoft Advertising और Meta के लिए शेयर किए गए गोल्स बनाकर नतीजों का अधिकतम लाभ उठाएँ.

  • अधिक एक्शनेबल डेटा. वाल्ड गार्डन्स में कन्वर्शन डेटा अपलोड करें और अपने मेज़रमेंट सोर्स ऑफ़ ट्रुथ के आधार पर ऑप्टिमाइज़ेशन स्ट्रैटेजीज़ को अलाइन करें.
  • बेहतर बिडिंग. सबसे एफ़िशिएंट पब्लिशर नेटवर्क्स पर अपने बजट्स को रन करने के लिए ज़्यादा बेहतर बिडिंग स्ट्रैटेजीज़ का इस्तेमाल करें और टार्गेट परफ़ॉर्मेंस लिमिट्स तय करें.
  • ज़्यादा बेहतर सर्च कैम्पेन्स. Google Performance Max, Microsoft Audience Network आदि के लिए नेटिव सपोर्ट का इस्तेमाल करके कीवर्ड-बेस्ड सर्च कैम्पेन्स से परे परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग को बढ़ावा दें.

यूज़र एक्सपीरिएंसेज़ को यूनिफ़ाई करें.

अपने Search, Social, और Commerce कैम्पेन्स को बेहतर बनाने के लिए Adobe Analytics से अपने Adobe Experience Platform डेटा का इस्तेमाल करें.

  • स्ट्रीमलाइन किया गया डेटा. मॉडर्नाइज़्ड नेविगेशन इंटरफ़ेस से वाल्ड गार्डन्स में ज़्यादा तेज़ इनसाइट्स डिलीवर करें.
  • इम्पावर किए गए सिमूलेशन्स. पावरफ़ुल प्रिडिक्टिव परिणामों के लिए UI में सीधे सिमूलेशन टूल्स का इस्तेमाल करें.
  • बेहतर बनाया गया कंट्रोल. हमारे एल्गोरिदम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैक-एंड लीवर्स को एक्सपोज़ करके मार्केटर्स और टीम्स के लिए परफ़ॉर्मेंस मैनेजमेंट कंट्रोल बढ़ाएँ.
Adobe Journey Optimizer को चार इंटीग्रेशन ऑप्शन्स में से एक्टिवेट किया जा रहा है.
#E4E1FF

Adobe Advertising Search, Social और Commerce फ़ीचर्स का इस्तेमाल करना सीखें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित – हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें | Experience League के बारे में जानें