#F8F8F8

ADOBE EXPERIENCE MANAGER FORMS के फ़ीचर्स

ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़

Experience Manager Forms आपको ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ की सुविधा देते है जिनसे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और आपके लिए रिसोर्स मैनेजमेंट, कॉन्टेंट पब्लिशिंग और डॉक्यूमेंट हैंडलिंग जैसे कार्य आसान हो जाते हैं।

विज़ुअल वर्कफ़्लो एडिटर

आकर्षक डिज़ाइन वाले वर्कफ़्लोज़ जो फ़ॉर्म से डेटा को इंटीग्रेट करते हुए उसे ऑनबोर्डिंग और कस्टमर कम्युनिकेशन प्रक्रियाओं से जोड़ते हैं। यह आपको अपने कारोबार की स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार, कॉन्टेंट रूट करने और रियल टाइम में मंज़ूरी लेने की सुविधा देती है।अप

  • दोबारा उपयोग किया जा सकने वाले वर्कफ़्लोज़ अपनी मुख्य प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, कई फ़ॉर्म में सहेजे गए वर्कफ़्लोज़ का दोबारा इस्तेमाल करें।
  • ड्रैग-और-ड्रॉप ऑथरिंग ड्रैग-और-ड्रॉप चरणों का पालन करके, स्टैंडर्ड वर्कफ़्लो कॉम्पोनेंट आसानी से जोड़ें और अपडेट करें और फिर इन्हें एडिटर में आकर्षक तरीके से व्यवस्थित करें।
  • डेटा इंटीग्रेशन। डेटा को सीमलेस रूप से संभालने और प्री-फ़िल सुविधा को चालू करने के लिए, अपने पसंदीदा सोर्सेज़ से इकट्ठा किए गए फ़ॉर्म डेटा को इंटीग्रेट करें।
  • कॉन्फ़िगरेबल कॉम्पोनेंट ऑउट-ऑफ़-बॉक्स कॉम्पोनेंट जैसे कि ईमेल या Adobe Sign वर्कफ़्लो स्टेप का इस्तेमाल करें और अपनी प्रक्रियाएँ विकसित करें।
किसी खास गतिविधि का ब्यौरा देने के लिए स्टेप जोड़ता हुआ फ़ॉर्म वर्कफ़्लो
सिग्नेचर इकट्ठे करने के लिए फ़ाइनैंशियल सर्विसेज़ फ़ॉर्म को Adobe Sign के साथ इंटीग्रेशन

इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स

अनुमोदन प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी फ़ॉर्म या डॉक्युमेंट के लिए सुरक्षित, कानूनी रूप से वैध और भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर प्राप्त करें। अपने पसंदीदा ई-सिग्नेचर सॉल्यूशन जैसे Adobe Sign को इंटीग्रेट करें, ताकि आप कई कस्टमर और हितधारकों के लिए समानांतर और क्रमिक रूप से साइनिंग वर्कफ़्लो को तैयार कर सकें।

  • क्लाउड सिग्नेचर। PKI-बेस्ड डिजिटल सिग्नेचर से फ़ॉर्म साइन करें, ताकि पहचान को सबसे कड़ी रेग्यूलेटरी उम्मीदें पूरी करने वाली भरोसेमंद अथॉरिटी के ज़रिए स्वतंत्र रूप से वैलिडेट किया जा सके।
  • आसान इंटीग्रेशन। Adobe Sign जैसे सॉल्यूशन के साथ ई-सिग्नेचर को तेज़ी से कॉन्फ़िगर करें।
  • सुरक्षा और कानूनी अनुपालन। Experience Manager Forms द्वारा इंडस्ट्री के मुख्य स्टैंडर्ड को अपनाए जाने का लाभ उठाएँ जो कानूनी शर्तों, इंडस्ट्री के नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करने में आपकी मदद करता है।
  • नेटिव इंटीग्रेशन बहुत से कस्टमर और अंदरूनी तौर पर अनुमति देने वालों द्वारा साइन किए जाने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर फ़ील्ड को फ़ॉर्म या वर्कफ़्लो पर ड्रैग और ड्रॉप करने के लिए, Adobe Sign के साथ नेटिव इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल के लिए तैयार थर्ड पार्टी इंटीग्रेशन की बढ़ती लाइब्रेरी के साथ इस प्रक्रिया को और सुचारू बनाएँ।

कोडलेस डेटा मैपिंग

किसी कस्टम डेवलपमेंट के बिना डेटा सोर्स को जोड़ें। आपके पूरे ब्रैंड से इंटरैक्ट करने के दौरान कस्टमर के अनुभव को खास और एनरोलमेंट प्रक्रिया को ऑटोमेट बनाने के लिए एंटिटीज़ को फ़ॉर्म फ़ील्ड और डॉक्युमेंट से मैप करें।

  • सरल उपयोग। किसी भी फ़ॉर्मैट में डेटा कैप्चर करें और जहाँ भी ज़रूरी हो, उसका आउटपुट निकालें। यह ऑथर को डेटा के उपयोग पर पूरा नियंत्रण देता है।
  • विज़ुअल रूप से ड्रैग और ड्रॉप करके डेटा का इंटीग्रेशन। पूरी तरह से विज़ुअल ड्रैग-और-ड्रॉप तरीके के साथ डेटा को फ़ॉर्म फ़ील्ड, वर्कफ़्लो स्टेप और डॉक्यूमेंट कॉन्टेंट के साथ मैप करें।
  • आसान ऑटोमेशन और पर्सनलाइज़ेशन। एक बार मैप हो जाने पर, डेटा कैप्चर करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट बनाएँ और किसी भी आंतरिक विभाग या हितधारक में प्रमुख ग्राहक अनुभवों को पर्सनलाइज़ करें।
उपलब्ध यूज़र प्रोफ़ाइल से बनाया जा रहा फ़ॉर्म
नया फ़ॉर्म बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा टैम्पलेट

रिकॉर्ड का डॉक्युमेंट

यूज़र द्वारा दर्ज किए गए फ़ॉर्म डेटा को कैप्चर करें और उसे संग्रह या अनुपालन के लिए PDF फ़ॉर्मैट में सेव करें। इससे यह सुनिश्चित होता है कि सबमिट किया गया फ़ॉर्म एक व्यवस्थित फ़ॉर्मैट में डॉक्युमेंट के रूप में सुरक्षित और सुलभ है, जिसमें स्टाइलिंग और ब्रैंडिंग के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है।

  • ऑटोमेटिक जनरेशन। अपने वर्कफ़्लो में एक ऑटोमेटिक स्टेप जोड़ें जो आपके कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में प्रिंटिंग या स्टोरेज के लिए रियल-टाइम में रिकॉर्ड का डॉक्युमेंट तैयार करता है।
  • कानूनी अनुपालन और संग्रहण। सबमिट किए गए हर एक फ़ॉर्म का वेरिफ़िकेशन योग्य, अपरिवर्तनीय रिकॉर्ड स्टोर करके कानूनी शर्तोंका अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायता करता है।
  • कस्टमाइज़ेशन। अपने डॉक्युमेंट की दिखावट को लोगो, कस्टम फ़ॉन्ट और लेआउट के ज़रिए व्यवस्थित करें जो आपके ऑर्गेनाइज़ेशन के ब्रैंड की पहचान के साथ मेल खाता हो। साथ ही, उस विशिष्ट जानकारी का चयन करें जिसे आप कैप्चर और स्टोर करना चाहते हैं।

इस्तेमाल के लिए तैयार कनेक्टर

इस्तेमाल के लिए तैयार इंटीग्रेशन का उपयोग करके अपने पसंदीदा टूल्स के साथ, Experience Manager Forms से आसानी से कनेक्ट करें। यह आपके संगठन की उभरती ज़रूरतों को आसानी के साथ पूरा करने और डिप्लॉयमेंट में तेज़ी लाने में मदद करता है।

  • आसान इंटीग्रेशन। MySQL, SQL Server और Oracle जैसे रेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर (RDBMS) के साथ-साथ Microsoft Dynamics, Salesforce और अन्य बैक-ऐंड सिस्टम पर, इस्तेमाल के लिए तैयार कनेक्टर के साथ कस्टम डेवलपमेंट या मुश्किल इंटीग्रेशन की आवश्यकता को समाप्त करें।
  • ड्रैग-और-ड्रॉप वैरिएबल। अपने कॉन्टेंट का ड्रॉफ़्ट तैयार करें। इसके बाद, डेटा एलिमेंट को टेम्पलेट में मौजूद खास वेरिएबल कॉन्टेंट से जोड़ने के लिए उन्हें तेज़ी से ड्रैग और ड्रॉप करें।
  • आपकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया। फ़र्स्ट और थर्ड पार्टी डेटा सोर्सेज़ के इस्तेमाल के लिए तैयार अलग-अलग तरह के कनेक्टर का उपयोग करके, Experience Manager Forms में अपने मुताबिक बदलाव करें। यह आपको अपने मौजूदा और भविष्य के तकनीकी सेटअप के साथ सामन्जस्य स्थापित करने की आज़ादी देता है।
थर्ड-पार्टी सोर्स से जोड़ने वाले फ़ॉर्म
#E3DDFE

ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ के फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें।

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ।

और जानें | ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ के फ़ीचर्स के बारे में और जानें