टार्गेट किया गया कॉन्टेंट
कस्टमर जर्नी के दौरान हर अहम टचप्वाइंट पर अपसेल और क्रॉस-सेल के मौके बढ़ाने के लिए पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट और ऑफ़र्स को डॉक्युमेंट्स में एम्बेड करें.
_____________________________________
अपनी कस्टमर जर्नीज़ को ज़बरदस्त बनाएँ.
हर कस्टमर जर्नी पर है — और वे जर्नीज़ सभी के लिए एक जैसी बिल्कुल भी नहीं होती हैं. अगर आप निशाना चूक जाएँ, तो उनके रास्ते से भटकने का अंदेशा रहता है. लेकिन वे जहाँ हैं, अगर आप उनसे वहीं मिलते हैं और उनकी यूनीक इच्छाएँ और ज़रूरतें पूरी करते हैं, तो आप इंगेज और कन्वर्ट होने के अनगिनत मौके पैदा करेंगे.
पर्सनलाइज़ेशन प्रोसेस को तेज करने के लिए Adobe Experience Manager Forms एक्सपीरिएंस टार्गेटिंग केपेबिलिटीज़ का इस्तेमाल करता है. पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट और ऑफ़र्स को फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स में एम्बेड करके, यह कस्टमर-ड्रिवन अप्रोच जर्नी के हर अहम स्टेप में ऑर्गेनिक, रेलिवेंट, अपसेल और क्रॉस-सेल मौकों को बढ़ावा देती है, रिश्ते को गहरा करती है और आपकी बॉटम लाइन को बढ़ाती है.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
अप-सेल और क्रॉस-सेल मौकों के ज़रिए रिटेंशन में सुधार लाने वाले मीनिंगफ़ुल और मापने लायक एक्सपीरिएंसेज़ बनाकर रेलिवेंट क्रिएटिव कॉन्टेंट को डॉक्युमेंट्स में एम्बेड करें.
Adobe Target की बेजोड़ पर्सनलाइज़ेशन ताकत से, आप हर कस्टमर एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज़ और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने CRM में ऑडिएंस सेगमेंट डेटा के आधार पर नियम तय कर सकते हैं.
Adobe Experience Manager Forms में टार्गेटेड कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
कस्टमर कम्यूनिकेशन्स को पर्सनल बनाएँ.
हमारे ट्यूटोरियल वीडियो में देखें कि सही समय पर सही एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट कैसे जेनरेट करें.