
थीम एडिटर
एक बार अपने ऑर्गनाइज़ेशन की कस्टम ब्रांडिंग बनाएँ और इसे हर फ़ॉर्म और डॉक्युमेंट पर अप्लाई करें जिससे आपके कस्टमर्स को आपके ब्रांड से हर इंटरैक्शन में कंसिस्टेंट और इंगेजिंग एक्सपीरिएंसेज़ मिलें.
________________________________________________
इसमें थीम है.
ब्रांड बनाना मुश्किल काम है — लेकिन आपने यह कर लिया है. और अब जब आपको ब्रांडिंग मिल गई है, तो यह एनश्योर करना आपका काम है कि इसे हर एक्सपीरिएंस, हर प्लेटफ़ॉर्म और हर कस्टमर इंटरैक्शन में दिखाया जाए.
थीम एडिटर के साथ, अब आप एक बार अपने ऑर्गनाइज़ेशन की कस्टम ब्रांडिंग बनाकर इसे हर फ़ॉर्म, हर डॉक्युमेंट और हर कम्यूनिकेशन पर — सब जगह अप्लाई कर सकते हैं. आखिरकार हासिल क्या हुआ? हर बार ज़्यादा कंसिस्टेंट, कोहेसिव कस्टमर जर्नी के लिए, आपकी कोर ब्रांडिंग हर एक्सपीरिएंस के केंद्र में रहती है.
देखें कि यह कैसे काम करता है.

सरल बनाया गया थीम बनाना
थीम एडिटर से, आप आसानी से थीम बना सकते हैं, मौजूदा थीम्स को एडिट या कॉपी कर सकते हैं और सभी थीम्स के लिए डिपेंडेंसी को मैनेज कर सकते हैं.
अपनी यूनीक डिटेल्स डिफ़ाइन करें
थीम्स बनाएँ और उन्हें तुरंत अपने फ़ॉर्म्स में अप्लाई करें. बैकग्राउंड रंगों, ट्रांसपेरेंसी, अलाइनमेंट और साइज़ समेत कंपोनेंट्स और पैनल्स के लिए सभी स्टाइलिंग डिटेल्स चुनें.
आसानी से थीम स्टाइलिंग को मॉडिफ़ाई करें
Experience Manager Forms थीम डेफ़िनिशन के लिए मेटाडेटा हैंडल करता है, इसके बाद सरल स्टाइलिंग मॉडिफ़िकेशन्स आदि को इनेबल करने के लिए थीम एडिटर लॉन्च करता है.
आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एक्सेस
Adobe Experience Manager Forms फ़ॉर्म और कम्यूनिकेशन टेम्पलेट्स के मुताबिक अलग-अलग थीम्स के साथ स्टैंडर्ड देता है.
Adobe Experience Manager में थीम एडिटर के बारे में अधिक जानें.

थीम्स बनाएँ और इनका फिर से इस्तेमाल करें.
दिलचस्प थीम्स बनाने का तरीका जानें, फिर हमारे मदद सेक्शन में आने वाले फ़ॉर्म्स के लिए उन्हें दोबारा विज़िट करें और उनका फिर से इस्तेमाल करें.

टेम्पलेट्स के बारे में जानें.
हमारे मदद सेक्शन में अडैप्टिव फ़ॉर्म्स बनाने के लिए टेम्पलेट्स को इस्तेमाल, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करने का तरीका जानें.