संदर्भगत संपादन

हमारे संदर्भगत WYSIWYG इंटरफ़ेस का उपयोग करके पेजों को अपडेट करें. ड्रैग-एंड-ड्रॉप कम्‍पोनेंट्स, आसानी से उपयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट, दृश्य खोज और दोबारा उपयोग करने योग्य सामग्री से पेजों का बनाया जाना और प्रकाशन तेज़ और आसान हो जाता है.


वेब पेज संपादित करने का आसान तरीका यहाँ है.

वेब पेज संपादन में बहुधा बहुत-सी घंटियों और सीटियों के इर्द-गिर्द काम करना शामिल होता है जिससे केवल दृश्य अव्यवस्था ही बढ़ती है. बैक-एंड संपादन आपको तुरंत यह नहीं बताता कि आपके एडिट कैसे दिखने वाले हैं. संपादित किए जा रहे पेज और प्रकाशित संस्करण के बीच आगे-पीछे स्विच करना भी निराशाजनक और भ्रमित करने वाला हो सकता है जिसमें काफ़ी समय बर्बाद होता है.

संदर्भगत संपादन कम दृश्य अव्यवस्था के साथ आपको आसानी से यह देखने देता है कि आपका संपादित पेज कैसा दिखेगा. WYSIWYG दृष्टिकोण के साथ, कम्‍पोनेंट्स को बस ड्रैग और ड्रॉप करें, उन्हें एक ही स्थान पर एडिट करें, अपने लेआउट में जोड़ने के लिए वीडियो जैसे एसेट चुनें और अपने अंतिम प्रकाशित पेज की आसानी और जल्दी से देखने के लिए उन्हें इधर-उधर करें. आप कीबोर्ड शॉर्टकट से एडिट को पूर्ववत भी कर सकते हैं और पेजों के लिए सुरक्षा नियंत्रण जोड़ सकते हैं. साथ ही, आप कम्‍पोनेंट्स में किसी भी तरह की सामग्री बना सकते हैं जिसे आप अनुभव के रूप में एक साथ रख सकते हैं. इससे आपको किसी भी ऑडियंस के लिए कोई भी अनुभव बनाने का लचीलापन मिलता है — यह सब संदर्भ में होता है.

तस्वीर

देखें कि यह कैसे कारगर होती है.

ड्रैग-एंड-ड्रॉप क्षमता

आसान और सशक्त ड्रैग-एंड-ड्रॉप तकनीकों का उपयोग करके - कॉपी, तस्वीर, वीडियो – जैसी अपनी इच्छित सामग्री में तेज़ी से फ़ेरबदल करें.

सामग्री और लेआउट को संपादित करें

लाइव कॉपी परिवेश में सामग्री ब्लॉक एडिट करें और आप जैसी कॉपी और डिज़ाइन चाहते हैं, उसे सटीक रूप से प्राप्त करने के लिए कम्‍पोनेंट्स को इधर-उधर करें.

सामग्री कम्‍पोनेंट्स

किसी भी तरह की सामग्री को कम्‍पोनेंट में बदलें. इसके बाद, संदर्भगत अनुभव बनाने के लिए कम्‍पोनेंट्स को एक साथ लाएँ जिससे मार्केटरों और ऑथर्स को ब्लॉग, फ़ॉर्म, टिप्पणियों, कैराउज़ल, UGC और अन्य चीज़ों जैसे किसी भी अनुभव को बनाने के लिए ज़बरदस्त क्षमता मिलती है.

Adobe Experience Manager Sites में संदर्भगत एडिटिंग के बारे में अधिक जानें.

तस्वीर

पेज बनाया जाना सरल बनाएँ.

हमारे सहायता सेक्शन में देखें कि आपकी वेबसाइट पर पेज बनाना, एडिट करना और प्रकाशित करना कितना आसान है. 

पेज एडिटिंग की जानकारी प्राप्त करें.

हमारे सहायता सेक्शन में वेब पेजों को आसानी से एडिट और प्रकाशित करने के लिए आप द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले शानदार टूल्स से अवगत हों.

तस्वीर

संबंधित फ़ीचर देखें

सामग्री भाग

पेज-स्वतंत्र टेक्स्ट और मीडिया सामग्री को कट और पेस्ट किए बिना या फिर से लिखे बिना कॉपी और डिजिटल संपत्तियों का दोबारा उपयोग करना आसान हो जाता है.

सिंगल-पेज ऐप एडिटिंग

आपके द्वारा वेबसाइटों के लिए उपयोग किए जाने वाले ड्रैग-एंड-ड्रॉप एडिटर के साथ ही React और Angular जैसे ओपन-सोर्स फ़्रेमवर्कों पर निर्मित सिंगल-पेज ऐप्लिकेशंस (SPAs) को एडिट और प्रबंधित करें.

graph-ql

डेवलपर्स को API के साथ GraphQL का उपयोग करके सामग्री पर प्रश्न करने दें जिससे वे नेटवर्क अनुरोधों को कम करने और ऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप्स में केवल अपने लिए ज़रूरी सामग्री तक पहुँच प्राप्त कर सकें.

जानें कि Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

पोर्टेट