ग्राहकों से आधुनिक ऐप अनुभवों के साथ मिलें, चाहे वे कहीं भी हों.
बड़े पैमाने पर ग्राहक-केंद्रित अनुभव बनाने के लिए ब्रांडों को तेज़ और आसान तरीके खोजने होंगे. ऐसा करने के लिए, मार्केटरों और डेवलपरों, दोनों को शीघ्रतापूर्वक प्रयोग करने के लिए सही टूल्स की ज़रूरत होती है.
तेज़ी से नवोन्मेष के लिए मार्केटरों और डेवलपरों को फुर्तीले परिवेश की ज़रूरत होती है
डिजिटल उपभोक्ता प्रतिदिन मार्केटरों के लिए नई चुनौतियाँ पेश कर रहे हैं. वे वेब और मोबाइल ऐप्स पर अधिक समृद्ध मीडिया का उपभोग कर रहे हैं. वे अधिक आकर्षक अनुभव चाहते हैं. वे तेज़ी से लोड होने वाले वेब पेज चाहते हैं — और ऐसा ही सर्च इंजन एल्गोरिदम भी चाहते हैं.
ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए मार्केटरों और डेवलपरों द्वारा एक साथ काम किए जाने की ज़रूरत है ताकि आधुनिक ऐप और हेडलेस टेक्नोलॉजियों का अधिकतम लाभ उठाने वाले अनुभवों को तेज़ी से बनाया जा सके और इनका परीक्षण किया जा सके. यह सब वेब और मोबाइल से लेकर इन-स्टोर साइन्स, सिंगल-पेज ऐप्लिकेशंस (SPA) और IoT ऐप तक चैनलों में फैली सामग्री डिलीवर करते समय जटिलता कम करने से संबंधित है.
हालांकि मार्केटरों और डेवलपरों को कारगर ढंग से सहयोग करने, सामग्री और अभियानों को शीघ्रतापूर्वक लॉन्च करने और संगठनात्मक वर्कफ़्लो और मानकों के भीतर इन नए अनुभवों को एकीकृत करने में मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है.
Adobe सहायता कर सकता है.
Modern App Experiences दक्षता को प्रेरित करने और अनुभव प्रबंधन विस्तारित करने के लिए मार्केटर अनुकूल कार्यक्षमता सहित डेवलपरों को उनके लिए ज़रूरी फ़ीचर प्रदान करता है.
डेवलपर कोड गुणवत्ता सुनिश्चित करने, ऐप प्रदर्शन को प्रबंधित करने और प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से सेटअप से डेवलपमेंट तक ले जाने में सहायता करने वाले सशक्त टूल का उपयोग कर सकते हैं — यह सब विस्तार योग्य और सुरक्षित क्लाउड परिवेश के भीतर होता है. IT उच्च प्रदर्शन वाले वेब और मोबाइल ऐप या कोई नया चैनल अनुभव बनाने के लिए सूक्ष्म सेवाओं और API डिलीवरी सहित आधुनिक वेब आर्किटेक्चर प्रदान करने वाले हाइब्रिड CMS का भी लाभ उठा सकता है.
मार्केटर सामग्री को ऑथर और संपादित कर सकते हैं, वहीं डेवलपर्स जल्दी कनेक्ट कर सकते हैं और अभियानों के लिए सही सामग्री हासिल कर सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप ऐसी तेज़ गति की सहयोग शैली मिलती है जो आपको आकर्षक और वैयक्तिकृत अनुभव डिलीवर करने, उनकी प्रभावशीलता मापने और फिर नवोन्मेष के जारी चक्र में इसे दोहराने के योग्य बनाती है.
लाभ
एक बार बनाएँ, हर जगह उपयोग करें
CMS दक्षताओं के साथ, एक बार सामग्री और अनुभव बनाएँ और चुस्त टीमों और प्रोजेक्ट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक जगह उनका दोबारा उपयोग करें.
ऑन-डिमांड डेवलपर परिवेश
नए अभियान और अनुभव बनाने और उनका परीक्षण करने के लिए डेवलपर परिवेशों में और तेज़ी लाएँ.
आधुनिक उपकरण सपोर्ट
ब्रांड अनुभव से कनेक्टेड रहते हुए और सभी चैनलों में सुसंगतता सुनिश्चित करते हुए React, Angular, या किसी अन्य JS फ़्रेमवर्क जैसे चुस्त आधुनिक टूल्स में काम करें.
एडिटर स्वयं सेवा
मार्केटरों और सामग्री ऑथर्स को डेवलपर संसाधनों का उपयोग किए बिना सामग्री संपादित करने की अनुमति दें, चाहे सामग्री उदाहरण के लिए IoT, SPA, या वॉयस असिस्टेंट्स सहित किसी भी चैनल में दिखाई दे.
एंटरप्राइज़-ग्रेड प्रशासन
अनुकूलन योग्य प्रशासन वर्कफ़्लो और पहुँच नियंत्रण के दायरों में सभी एडिटरों का काम सुनिश्चित करते हुए अपने ग्राहक अनुभवों की सत्यता को पूर्णता सुरक्षित रखें.
"Adobe Experience Manager से, हमारे सामग्री ऑथर कंपनी के हितों या वर्तमान घटनाओं से संबंधित समाचार और विचार लीडरशिप जल्दी से प्रकाशित कर सकते हैं. इससे NRG के बारे में अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन मिलता है और कंपनियों को ग्राहक बनने की तरफ प्रेरित करने में सहायता मिलती है."
Steven Lin
Senior Digital Manager, NRG Energy, Inc.
आधुनिक ऐप अनुभव फ़ीचर
हेडलेस CMS
Adobe Experience Manager Sites बाज़ार में सबसे अधिक नवोन्मेष-अनुकूल सामग्री डिलीवरी टूल्स प्रदान करती हैं जिससे आप वेब, मोबाइल और उन चैनलों सहित उभरते हुए चैनलों में सामग्री का उपयोग और दोबारा उपयोग कर पाते हैं जिन्हें अभी बनाया जाना है.
सिंगल-पेज ऐप एडिटिंग
आपके द्वारा वेबसाइटों के लिए उपयोग किए जाने वाले ड्रैग-एंड-ड्रॉप एडिटर के साथ ही React और Angular जैसे ओपन-सोर्स फ़्रेमवर्कों पर निर्मित सिंगल-पेज ऐप्लिकेशंस (SPAs) को एडिट और प्रबंधित करें.
आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कम्पोनेंट्स
ब्रेड क्रम्ब, फ़ॉर्म, पेज नेविगेशन, खोज टीज़र्स और खोज जैसे बैकवर्ड-संगत और लचीले आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कम्पोनेंट्स के साथ पेज बनाएँ और ऑथर्स एवं डेवलपर्स, दोनों का समय बचाएँ.