आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स

ब्रेड क्रम्ब्स, फ़ॉर्म, पेज नेविगेशन, खोज टीज़र्स और खोज जैसे बैकवर्ड-संगत और लचीले आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स के साथ पेज बनाएँ. इससे ऑथर्स के लिए पेज बनाना आसान हो जाता है जबकि डेवलपरों की उत्पादकता बढ़ती है और उनका कस्टम टेक्स्ट या तस्वीर कम्‍पोनेंट्स को बनाने में लगने वाला समय बचता है.


आप नया अनुभव चाहते हैं. यहाँ जानें कि ऐसा तेज़ी से कैसे किए जाए.

डिजिटल अनुभवों की दुनिया में, प्रत्येक समय यह दौड़ लगी रहती है कि अपने ग्राहकों का ध्यान आकर्षिक किया जाए. लेकिन नई जानकारी देने के लिए वेब पेजों को ऑथर करने में पीड़ादायी रूप से काफ़ी समय बर्बाद हो सकता है, विशेषकर यदि आपको प्रत्येक चीज़ नए सिरे से कोड करनी पड़े. इससे भी बदतर बात यह है कि यदि आप HTML विशेषज्ञ नहीं हैं तो यह पता लगाना दोगुना परेशानी भरा हो सकता है कि आपके वेब पेजों को लाइव करने के लिए पर्दे के पीछे क्या ज़रूरी है.

आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स (OOTB) कम्‍पोनेंट्स ऐसे हैं मानो किसी डॉक्टर ने नए वेब पेजों को तेज़ी से कार्य लायक बनाने के लिए दवाई दी हो. इस फ़ीचर से, कम कोडिंग या कस्‍टमाइज़ेशन कार्य के साथ रिस्‍पॉन्सिव पेज अनुभव बनाएँ. बस अपने वांछित कम्‍पोनेंट्स का चयन करें और उनका इमारत में लगने वाली ईंटों की तरह उपयोग करें जिससे आप ठीक वही बनाएँ जो आपको चाहिए. इससे भी बेहतर बात यह है कि यदि आप चाहें, तो OOTB कम्‍पोनेंट्स ऐसे शुरुआती साज़ो-सामान हो सकते हैं जिन पर आप अपने स्वयं के पेजों को कस्‍टमाइज़ कर सकते हैं.

डायनेमिक मीडिया द्वारा संचालित इमेज प्रीसेट, स्मार्ट क्रॉप और इमेज मॉडिफ़ायर तक पहुँच के साथ तस्वीर-आधारित मुख्‍य कम्‍पोनेंट्स द्वारा डिलीवर की गई सामग्री को आसानी से विस्तारित और अनुकूलित करें.

देखें कि यह कैसे कारगर होती है.

कार्यात्मक कम्‍पोनेंट्स

प्रत्येक आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट स्क्रिप्ट्स का ऐसा संग्रह है जिससे पूर्णतया एक विशिष्ट कार्य डिलीवर होता है. इसके बाद आप प्रत्येक कम्‍पोनेंट को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं जिससे आप जो चाहें वही मिले.

स्वामित्व की कम लागत

बाज़ार में उपलब्ध अधिकांश कम्‍पोनेंट्स के विपरीत, Experience Manager कम्‍पोनेंट्स अपग्रेड करने योग्य, बैकवर्ड संगत और नियमित रूप से नए संस्करण प्राप्त करने वाले हैं. इससे नवीनतम रिलीज़ में अपग्रेड करने या साइट की कार्यात्‍मकता बढ़ाए जाने पर आप पैसा बचा पाते है.

संबंधों की विरासत पाएँ

सभी कम्‍पोनेंट्स की तरह, OOTB कम्‍पोनेंट्स एक-दूसरे से अपने संबंधों बनाए रखते हैं, भले ही उनका विभिन्न वेब पेजों में उपयोग किया जाए. यह विरासत सुनिश्चित करती है कि संगत वेब अनुभव डिलीवर करने के लिए कम्‍पोनेंट्स उसी तरह से दिखें और कार्य करें जैसे उन्हें दिखना और करना चाहिए.

ऐसे कम्‍पोनेंट्स जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं

हमारे पहले से परीक्षित, उत्पादन के लिए तैयार कम्‍पोनेंट्स के साथ, आप इस बारे में निश्चिंत हो सकते हैं कि ये कम्‍पोनेंट्स अपेक्षा के अनुरूप काम करेंगे. इससे आपको गुणवत्ता आश्वासन, परीक्षण और रखरखाव पर कम समय खर्च करने और वास्तव में अहम चीज़ों पर अधिक समय बिताने में सहायता मिलती है.

Adobe Experience Manager Sites में आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स के बारे में अधिक जानें.

आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स पर हैंडल प्राप्त करें.

हमारे दस्तावेज़ में Adobe Experience Manager के मूल कम्‍पोनेंट्स का उपयोग करने और अपना स्वयं के कम्‍पोनेंट्स बनाने के तरीके के बारे में पढ़ें.

कम्‍पोनेंट्स विरासत के बारे में जानें.

पता लगाएँ कि Adobe Experience Manager Sites में कम्‍पोनेंट पदानुक्रम कैसे काम करते हैं और हमारे सहायता सेक्शन में विरासत का वास्तव में क्या अर्थ है.

मुख्‍य कम्‍पोनेंट्स पर गहन जानकारी प्राप्त करें.

Adobe Experience Manager के मुख्‍य कम्‍पोनेंट्स के बारे में जानें. देखें कि वे क्या हैं, वे क्या करते हैं और उनका उपयोग करने का तरीका जानें.

मुख्‍य कम्‍पोनेंट्स के लाभों को जानें.

Adobe Experience Manager मुख्‍य कम्‍पोनेंट्स को संचालित करने वाले और इस बारे में विवरण पढ़ें कि वे वेब टीमों और डेवलपरों के लिए इतने लाभप्रद क्यों हैं.

संबंधित फ़ीचर देखें

संदर्भगत संपादन

हमारे संदर्भगत WYSIWYG इंटरफ़ेस से इसके ड्रैग-एंड-ड्रॉप कम्‍पोनेंट्स, सरल कीबोर्ड शॉर्टकट्स, विज़ुअल खोज और दोबारा उपयोग योग्य सामग्री के साथ पेजों को तेज़ी और आसानी से बनाएँ, प्रकाशित और अपडेट करें.

टेम्पलेट एडिटर

डेवलपर के बिना पेज और टार्गेट किए गए ईमेल टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें. पॉवर ऑथर्स टेक्स्ट, तस्वीरें जैसे कम्‍पोनेंट्स को जोड़ और सकते हैं पूर्व-कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, साथ ही यह भी परिभाषित कर सकते हैं कि कौन से कम्‍पोनेंट्स संपादित किए जा सकते हैं.

graph-ql

डेवलपर्स को API के साथ GraphQL का उपयोग करके सामग्री पर प्रश्न करने दें जिससे वे नेटवर्क अनुरोधों को कम करने और ऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप्स में केवल अपने लिए ज़रूरी सामग्री तक पहुँच प्राप्त कर सकें.

जानें कि Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

पोर्टेट