#F5F5F5
Adobe Experience Manager Sites फ़ीचर्स

तेज़ डेवलपमेंट

Adobe Experience Manager Sites को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह मौजूदा डेवलपर वर्कफ़्लोज़ में फ़िट हो जाए. वनिला JS, HTML और CSS के साथ, आप तेज़ी से हाई परफ़ॉर्मेंस वाले एक्सपीरिएंसेज़ बना सकते हैं. APIs के विशाल सेट से कॉन्टेंट को एक्सेस करना और CMS को कस्टमाइज़ करना आसान हो जाता है, वहीं बॉयलरप्लेट कोड से आप परफ़ॉर्मेंस-फ़र्स्ट अप्रोच के साथ वेब एक्सपीरिएंसेज़ बनाने के लिए इम्पावर होते हैं.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/adobe-experience-manager/sites/developer-tools/optimized-boilerplate-code#optimized | AEM Sites boilerplate code with GitHub integration for version control. Includes blocks, styles, and component folders.

ऑप्टिमाइज़ किया हुआ बॉयलरप्लेट कोड

ग्रीन Core Web Vitals के साथ एक्सपीरिएंसेज़ बनाने के लिए ऑप्टिमल शुरुआती प्वाइंट देने वाले पहले से बेहतर प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट, Adobe बॉयलरप्लेट कोड फ़ाउंडेशन के साथ डेवपलमेंट की तेज़ी से शुरुआत करें. इससे, डेवलपर्स आसानी से प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकते हैं, गैर-ज़रूरी कोड कम कर सकते हैं और तेज़ पेज-लोड समय हासिल कर सकते हैं.

कन्सर्न्स को अलग करना

कोड, कॉन्टेंट और डिज़ाइन को अलग करके पूरी डेवलपर एजिलिटी पाएँ. इन्हें अलग-अलग करने से डिज़ाइन और डेवलपमेंट के साथ-साथ ही कॉन्टेंट ऑथरिंग की सुविधा मिलती है जिससे प्रोसेस ज़्यादा मॉड्यूलर और एजाइल हो जाता है. इस सेपरेशन से वेब एप्लिकेशन्स को डेवलप, डिबग और अपडेट करना आसान होने से मेंटेनेंस भी आसान हो जाता है जिससे डेवलपमेंट की स्पीड और एफ़िशिएंसी में सुधार होता है.

Adobe Experience Manager Sites lets you troubleshoot, reload, and publish code and content separately to improve development speed and efficiency.

कन्सर्न्स को अलग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Content as a Service v2 - deeper-content-3 - Thursday, May 2, 2024 at 13:43

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/adobe-experience-manager/sites/developer-tools/out-of-the-box-components#box | An Adobe Experience Manager Sites boilerplate content template, with headings, text, images, lists, links, buttons, code, and section blocks.

आउट-ऑफ़-द-बॉक्स ब्लॉक्स

हीरोज़, हेडिंग्स, इमेजेज़, लिस्ट्स आदि जैसे वेब एलिमेंट्स के लिए फ़्लेक्सिबल प्री-बिल्ट ब्लॉक्स के साथ तेज़ी से पेजेज़ बनाएँ. इससे ऑथर्स के लिए पेजेज़ बनाना आसान हो जाता है, वहीं डेवलपर्स कस्टम कंपोनेंट्स बनाने पर फ़ोकस करते हैं.

  • इन्ट्यूटिव और इस्तेमाल के लायक. रिफ़्लेक्सिव और किसी भी ऑथर या डेवलपर के लिए इस्तेमाल में आसान हल्के वनिला JS- और CSS-बेस्ड कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करें.
  • तेज़, एक्सेसिबल और SEO-ऑप्टिमाइज़्ड. डिफ़ॉल्ट रूप से SEO और एक्सेसिबिलिटी एनश्योर करने के लिए बनाए गए ब्लॉक्स से पेज परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करें.
  • ओनरशिप की कम लागत. नए ब्लॉक्स बनाने के लिए मौजूदा Experience Manager Sites प्रोजेक्ट्स का लाभ उठाएँ, इससे साइट बनाने के लिए ज़रूरी डेवलपमेंट और मेंटेनेंस कम हो जाते हैं.

API ड्रिवन

Experience Manager Sites को एक्सटेंड करें और हमारे GraphQL API जैसे पावरफ़ुल और खास उद्देश्य के लिए बनाए गए APIs से एप्लिकेशन्स को डेवलप करें. GraphQL सिर्फ़ रिक्वेस्ट किया गया कॉन्टेंट रिटर्न करने वाले एफ़िशिएंट कॉन्टेंट रिट्रीवल के लिए इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड क्वेरी लैंग्वेज ऑफ़र करता है, इसलिए रिस्पॉन्सेज़ रिक्वेस्ट करने वाले एप्लिकेशन के फ़ॉर्मैट और ज़रूरतों से मैच करते हैं. यह सभी डिजिटल चैनल्स पर तेज़, ऑन-ब्रांड और रिस्पॉन्सिव एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर करते हुए नेस्टेड क्वेरीज़ को भी सपोर्ट करता है.

  • हेडलेस कॉन्टेंट डिलीवरी. JSON फ़ॉर्मैट में अपने सभी ऐप्स पर कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए GraphQL क्वेरी लैंग्वेज और हेडलेस APIs का इस्तेमाल करें.
  • रेलिवेंट डेटा. ऐप द्वारा रेंडर करने के लिए ज़रूरी सभी एलिमेंट्स, वेरिएशन्स और नेस्टेड रेफ़्रेंसेज़ के साथ Query Content Fragments.
  • तेज़, स्केलेबल परफ़ॉर्मेंस. CDNs में वेब आर्किटेक्चर और कैशिंग के लिए डिज़ाइन किए गए कैशेबल कॉन्टेंट क्वेरीज़ से सबसे तेज़ कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर करने के लिए पर्सिस्टेंट क्वेरीज़ का इस्तेमाल करें.
  • टूल और लैंग्वेज ऑप्शंस. फ़्रंट-एंड एग्नोस्टिक और SDK डिपेन्डसीज़ कम करने वाले GraphQL का लाभ उठाएँ जिससे डेवलपर्स किसी भी लैंग्वेज या टूल (जैसे React, Angular या iOS) में काम कर सकें.
  • पावरफ़ुल स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट. कई फ़ील्ड टाइप्स को सपोर्ट करने वाले और इंटररिलेशनशिप्स बनाने की क्षमता वाले Content Fragment मॉडल्स का इस्तेमाल करते हुए टीम्स को कॉन्टेंट के मॉड्यूलर, फिर से इस्तेमाल लायक हिस्सों के साथ-साथ मज़बूत और फिर से इस्तेमाल लायक कॉन्टेंट मॉडल्स डेवलप करने की काबिलियत बनाएँ.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/adobe-experience-manager/sites/developer-tools/graphql#graphql | Adobe Experience Manager Sites GraphiQL Explorer user interface.
An AEM Assets media panel showing image options for building a personalized buying guide.

एक्सटेंड करने लायक इंटीग्रेशन्स

अपनी यूनीक ज़रूरतें पूरी करने के लिए ज़रूरत के अनुसार Experience Manager Sites को इंटीग्रेट करें.

  • पहले से कॉन्फ़िगर किए गए कनेक्शन्स. अन्य Adobe Experience Cloud एप्लिकेशन्स के साथ इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर्स को पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
  • ज़्यादा तेज़ एक्सपीरिएंस डिलीवरी. Adobe Exchange से मिलने वाले वेलिडेटेड थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स और सर्विसेज़ से टाइम टू मार्केट में तेज़ी लाएँ.
  • एक्सटेंड की गई फ़ंक्शनेलिटी. मुख्य केपेबिलिटीज़ को एक्सपैंड करने और बिना सर्वर वाले, क्लाउड-नेटिव आर्किटेक्चर पर कस्टम सॉल्यूशन्स बनाने के लिए Adobe एक्स्टेंसिबिलिटी फ़्रेमवर्क और Adobe Developer App Builder का फ़ायदा उठाएँ.

क्लाउड-नेटिव फ़ाउंडेशन

यह जानकर निश्चिंत रहें कि Experience Manager Sites हमेशा अप टू डेट रहती हैं. क्लाउड-नेटिव फ़ाउंडेशन एनश्योर करता है कि नई केपेबिलिटीज़ सीमलेस रूप से वेलिडेटेड, बैकवर्ड कम्पैटिबल और तुरंत एक्सेस करने लायक हों.

  • ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट किए गए रिसोर्सेज़. कंटेनराइज़ेशन के ज़रिए ऑथरिंग और पब्लिशिंग दोनों के लिए डायनेमिक ऑटोस्केलिंग इनेबल करें.
  • दुनिया भर में एक्सेसिबिलिटी. दुनिया भर में मौजूद विभिन्न पब्लिश क्षेत्रों और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क से लेटेंसी कम करें और अवेलेबिलिटी बढ़ाएँ.
  • भरोसेमंद सर्विस इन्फ़्रास्ट्रक्चर. 99.99% की हद तक सपोर्ट किए जाने वाले SLAs से ज़्यादा अवेलेबिलिटी और तेज़ इन्सिडेंट रिस्पॉन्सेज़ का मज़ा लें.
AEM Sites sync all changes functionality updates an English, French, and Spanish language media asset simultaneously.
linear-gradient(231deg,rgba(206,221,255,1)0%,rgba(226,225,251,1)34%,rgba(206,192,238,1)92%)

तेज़ डेवलपमेंट फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

और जानें