टेम्पलेट एडिटर
बिना डेवलपर के पेज टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें. पॉवर ऑथर्स टेक्स्ट, तस्वीरें और रिस्पॉन्सिव ग्रिड कॉलम जैसे कम्पोनेंट्स को जोड़ सकते हैं और पूर्व-कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, साथ ही यह भी परिभाषित कर सकते हैं कि कौन से कम्पोनेंट्स सामग्री ऑथर्स द्वारा एडिट किए जा सकते हैं. आप विशिष्ट सामग्री ब्लॉक्स को विशिष्ट ऑडियंस के लिए टार्गेट करने वाले ईमेल टेम्पलेट भी बना सकते हैं.
अत्यधिक सुविधा और सरल कस्टमाइज़ेशन.
कई बार आप पूरा काम नए सिरे से करना चाहते हैं. लेकिन जब आपके पास समय कम हो या आप कुछ प्रामाणिक रूप से रुचिकर चाहते हों तो आपके चयन के लिए कई चीज़ें उपलब्ध हैं. वेबसाइटों, फ़ॉर्म्स या ईमेल्स के लिए उपलब्ध टेम्पलेट ऐसी ही पूर्व-पैकेज्ड आसानी प्रदान करते हैं. लेकिन इस सारी आसानी की कीमत चुकानी पड़ती है — टेम्प्लेट्स को संपादित या कस्टमाइज़ करना आमतौर पर आसान नहीं होता है. खराब टेम्पलेट एडिटर का अर्थ है कि आपको निर्माण में लगने वाला लंबा समय झेलना पड़ता है जिससे बाज़ार में सामग्री को तेज़ी से प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है.
इस फ़ीचर से आप बहुत से ऑथर्स द्वारा उपयोग में आसानी के लिए टेम्पलेट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और उन्हें कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. जैसे, आप डिज़ाइन गुण पूर्व-कॉन्फ़िगर कर सकते हैं जिससे आपकी ब्रांड पहचान से मेल खाने वाला संगत रूप और अहसास बरकरार रहे. इसके बाद के स्टेकहोल्डर तब उस टेम्पलेट से काम कर सकते हैं जिसे आपने पेजों को अपडेट करने या ईमेल भेजने के लिए बनाया है और संपादित किया है.
देखें कि यह कैसे कारगर होती है.
कम्पोनेंट्स का उपयोग करके कॉन्फ़िगर करें
कम्पोनेंट्स का उपयोग करके ऐसा टेम्पलेट बनाएँ जो आपकी इच्छानुसार बनाई जाने वाली संरचना और सामग्री - दोनों को सहारा दे सके. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट के लिए टेम्पलेट में सभी पेजों पर समान डिज़ाइन तत्व होने चाहिए, जिन्हें स्पष्ट रूप से परिभाषित हेडर और फुटर कम्पोनेंट्स का उपयोग करके निर्धारित किया जा सकता है.
संदेश पर ध्यान
वेबसाइट या ईमेल के विशिष्ट क्षेत्रों को प्री-पॉप्युलेट करें और फिर उन्हें लॉक कर दें. इससे ऑथर्स प्रत्येक बार नया ईमेल अभियान भेजने या वेबसाइट अपडेट करने के लिए अतिरिक्त घंटियों और सीटियों के बारे में चिंता करने की बजाय अपने संदेश को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.
रिस्पॉन्सिव टेम्पलेट्स
टेम्पलेट एडिटर आपके द्वारा हर बार नया टेम्पलेट बनाने पर ही सामग्री और संरचना में ही संगतता सुनिश्चित नहीं करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि अंतिम प्रोडक्ट सभी प्लेटफ़ॉर्मों पर रिस्पॉन्सिव हो जिससे ग्राहकों को हमेशा सहज अनुभव प्राप्त हो.
Adobe Campaign एकीकरण
ईमेल को Adobe Campaign के लिए Experience Manager एकीकरण से सुव्यवस्थित करें. अभियान के लिए ईमेल की विविधताएँ बनाने के लिए Experience Manager Assets का उपयोग करें जिससे आप ईमेल को आसानी से विभिन्न संस्करणों में बदल सकें.
Adobe Experience Manager Sites में टेम्पलेट एडिटर के बारे में अधिक जानें.
अपनी सामग्री नियंत्रित करें.
हमारे सहायता सेक्शन में जानें कि आप डिजिटल गुणों को बनाने, संरचित एवं कॉन्फ़िगर करने के लिए टेम्पलेट एडिटर का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
संबंधित फ़ीचर देखें
आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कम्पोनेंट्स
ब्रेड क्रम्ब, फ़ॉर्म, पेज नेविगेशन, खोज टीज़र्स और खोज जैसे बैकवर्ड-संगत और लचीले आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कम्पोनेंट्स के साथ पेज बनाएँ और ऑथर्स एवं डेवलपर्स, दोनों का समय बचाएँ.
सामग्री भाग
पेज-स्वतंत्र टेक्स्ट और मीडिया सामग्री को कट और पेस्ट किए बिना या फिर से लिखे बिना कॉपी और डिजिटल संपत्तियों का दोबारा उपयोग करना आसान हो जाता है.
graph-ql
डेवलपर्स को API के साथ GraphQL का उपयोग करके सामग्री पर प्रश्न करने दें जिससे वे नेटवर्क अनुरोधों को कम करने और ऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप्स में केवल अपने लिए ज़रूरी सामग्री तक पहुँच प्राप्त कर सकें.