Adobe Experience Platform सुरक्षा

प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षा वह नींव है जिस पर विश्वसनीय ग्राहक अनुभव बनाए जाते हैं.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही डिज़ाइन में ही सुरक्षा के सिद्धांतों को शामिल करते हुए बनाया गया है. इसका अर्थ है कि इसे प्रतिरोधी, स्केल करने योग्य बुनियादी ढाँचे पर बनाया गया है जिससे आपके संगठन को अधिक सुरक्षित और अनुपालक बनने में सहायता के लिए उन्नत फ़ीचर्स मिलते हैं.

 

लाभ

स्थिर होने पर एन्क्रिप्शन.
डिफ़ॉल्ट रूप से अपने स्थिर संग्रहीत डेटा को स्थिर एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रखें जिससे आपके डेटा गवर्नेंस और अनुपालन प्रयासों में आपको सहायता मिल सकती है.

सशक्त बुनियादी ढाँचा.
अपने डेटा को सुरक्षित बुनियादी ढाँचा घटकों और Adobe Experience Platform में उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षा सेवाओं से संरक्षित और सुरक्षित रखें.

लगातार निगरानी और सेवा.
हमारी प्रचालन टीम 24/7 विभिन्न गतिविधियों और इवेंट्स की निगरानी और इन पर कार्रवाई करती है, इसलिए निश्चिंत रहें कि आपका डेटा निपुण हाथों में है. हम मानकीकृत सुरक्षा पद्धतियों और नीतियों का पालन करते हैं.

Adobe Experience Platform में सुरक्षा.

 

हमारे द्वारा Adobe में जोड़ी गई सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में जानने के लिए हमारा श्वेत पत्र डाउनलोड करें

आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Experience Platform.

सुरक्षा फ़ीचर्स

सशक्त सुरक्षा के लिए बुनियादी ढाँचा.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके मजबूत ढाँचे में अनेक ऐसे फ़ीचर्स शामिल हैं जो आपके डेटा को सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं ताकि आप सर्वोत्तम ग्राहक अनुभव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

Microsoft Azure स्टोरेज एन्क्रिप्शन का उपयोग करते हुए, Experience Platform डिफ़ॉल्ट रूप से डेटा को स्थिर अवस्था में एन्क्रिप्ट करता है.

उद्योग-सर्वोत्तम पद्धतियों और Microsoft Azure नेटवर्क सुरक्षा को मिलाकर, Experience Platform ऐसा सुरक्षित बुनियादी ढाँचा डिलीवर करता है जिसकी व्यवसाय की गति से अनुभव डिलीवर करने के लिए आपको ज़रूरत होती है.

Adobe Secure Product Lifecycle (SPLC) प्रक्रियाओं और उपायों का ऐसा ढाँचा है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे प्रोडक्ट्स का विकास, समीक्षा, परीक्षण और इन्हें जारी किया जाना सुरक्षित विकास मानकों के अनुसार हो. 

सुरक्षा प्रमाणपत्र और विनियामक सपोर्ट

यह प्रमाणन पिछले 12 माह में नियंत्रणों के डिज़ाइन और प्रचालन प्रभावशीलता पर रिपोर्ट करता है. परीक्षित नियंत्रण सुरक्षा, उपलब्धता, गोपनीयता, निजता और प्रोसेसिंग सत्यनिष्ठा के लिए प्रासंगिक हैं.

यह प्रमाणन Adobe सेवाओं और ग्राहक जानकारी की गोपनीयता, सत्यनिष्ठा और उपलब्धता को प्रभावित करने वाले सूचना सुरक्षा जोखिमों के व्यवस्थित प्रबंधन को प्रदर्शित करता है.

Adobe Experience Platform गोपनीयता सेवा Experience Platform और सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में आपके द्वारा स्टोर और प्रोसेस किए गए डेटा के लिए आपको प्राप्त होने वाले GDPR डेटा विषय अनुरोध को प्रबंधित करने और इन पर कार्रवाई करने में आपकी सहायता करती है.

आपके डेटा को सुरक्षित रखना और आपके अनुपालन प्रयासों में सहायता करना.

हम आपके डेटा के लिए संरक्षित, सुरक्षित परिवेश प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि Adobe Experience Platform को अनेक वैश्विक उद्योग मानकों के अनुपालन के लिए प्रमाणित किया गया है. हम Adobe Experience Platform में स्टोर किए गए डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ विनियमों के तहत आपके अनुपालन दायित्वों में आपकी सहायता करने के लिए टूल और फ़ीचर्स भी प्रदान करते हैं.

अतिरिक्त संसाधन

निजता सेवा

हमने सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में संग्रहीत डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ विनियमों के तहत आपको प्राप्त होने वाले डेटा विषय अनुरोध प्रबंधित करने और उनका प्रत्युत्तर देने में आपकी सहायता के लिए Adobe Experience Platform Privacy Service निर्मित की.

डेटा संचालन

Adobe Experience Platform डेटा गवर्नेंस डेटा उपयोग नीतियाँ बनाने और प्रबंधित करने के लिए समृद्ध सुविधाओं के साथ विस्तार योग्य गवर्नेंस ढाँचा प्रदान करता है.

Adobe सुरक्षा

अपने ग्राहकों के डेटा को वास्तविक परत से बेहतर ढंग से सुरक्षित रखने के लिए, हमने उद्योग-स्वीकृत मानकों, विनियमों और प्रमाणनों के अनुपालन में हमारी सहायता करने के लिए हमारे व्यवसाय में सैकड़ों सुरक्षा प्रक्रियाएँ और नियंत्रण लागू किए हैं.