rgb(245, 245, 245)

Adobe Experience Platform सिक्योरिटी

प्लेटफ़ॉर्म सिक्योरिटी वह नींव है जिस पर भरोसेमंद कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ बनाए जाते हैं.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही डिज़ाइन में ही सिक्योरिटी के सिद्धांतों को शामिल करते हुए बनाया गया है. इसका अर्थ है कि इसे कड़े, स्केल करने योग्य इनफ़्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जिससे आपके ऑर्गनाइज़ेशन को अधिक सिक्योर और कम्प्लायंट बनने में मदद के लिए एडवांस्ड फ़ीचर्स मिलते हैं.

लाभ

स्थिर होने पर एन्क्रिप्शन.
डिफ़ॉल्ट रूप से अपने स्थिर स्टोर किए गए डेटा को स्थिर एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट करें जिससे आपके डेटा गवर्नेंस और कम्प्लायंस कोशिशों में आपको मदद मिल सकती है.

पावरफ़ुल इनफ़्रास्ट्रक्चर.
अपने डेटा को सिक्योर्ड इनफ़्रास्ट्रक्चर कंपोनेंट्स और Adobe Experience Platform में मौजूद प्लेटफ़ॉर्म सिक्योरिटी सर्विसेज़ से सेफ़ और सिक्योर्ड रखें.

लगातार मॉनिटरिंग और सर्विस.
हमारी ऑपरेशंस टीम 24/7 विभिन्न एक्टिविटीज़ और इवेंट्स को मॉनिटर करती है और इन पर कार्रवाई करती है, इसलिए बेफ़िक्र रहें कि आपका डेटा निपुण हाथों में है. हम स्टैंडर्डर्डाइज़्ड सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ को फ़ॉलो करते हैं.

#F5F5F5

Adobe Experience Platform में सिक्योरिटी.

हमने आपके डेटा को सेफ़ रखने के लिए Adobe Experience Platform पर जो सिक्योरिटी प्रोसीजर्स जोड़े हैं, उनके बारे में जानने के लिए हमारा व्हाइट पेपर डाउनलोड करें.

अभी डाउनलोड करें

सिक्योरिटी फ़ीचर्स

पावरफ़ुल सिक्योरिटी के लिए इनफ़्रास्ट्रक्चर.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके रोबस्ट फ़्रेमवर्क में अनेक ऐसे फ़ीचर्स शामिल हैं जो आपके डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं ताकि आप बेहतरीस संभव कस्टमर एक्सपीरिएंस क्रिएट करने पर फ़ोकस कर सकें.

एनक्रिप्शन
Microsoft Azure स्टोरेज एन्क्रिप्शन को यूटिलाइज़ करते हुए, Experience Platform, डेटा को डिफ़ॉल्ट द्वारा स्थिर अवस्था में एन्क्रिप्ट करता है.
सिक्योर इन्फ़्रास्ट्रक्चर
इंडस्ट्री-बेस्ट प्रेक्टिसेज़ और Microsoft Azure नेटवर्क सिक्योरिटी को कंबाइन करके, Experience Platform ऐसा सिक्योर इनफ़्रास्ट्रक्चर डिलीवर करता है जिसकी बिज़नेस की स्पीड से एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए आपको ज़रूरत होती है.
SPLC
Adobe Secure Product Lifecycle (SPLC) प्रोसेसेज़ और उपायों का ऐसा फ़्रेमवर्क है जिससे यह एनश्योर होता है कि हमारे प्रोडक्ट्स को डेवलप, रिव्यू, टेस्ट किया जाए और इन्हें सिक्योर डेवलपमेंट स्टैंडर्ड के अनुसार रिलीज़ किया जाए.
#F9FBFD

सिक्योरिटी सर्टिफ़िकेशंस और रेग्यूलेटरी सपोर्ट

SOC 2 प्रकार 2
यह सर्टिफ़िकेशन पिछले 12 महीनों में कंट्रोल्स के डिज़ाइन और ऑपरेटिव इफ़ेक्टिवनेस पर रिपोर्ट करता है. टेस्ट किए गए कंट्रोल्स सिक्योरिटी, अवैलबिलिटी, कॉन्फ़िडेन्शियलिटी, प्राइवेसी और प्रोसेसिंग इंटीग्रिटी के लिए रेलिवेंट हैं.
ISO 27001
यह सर्टिफ़िकेशन Adobe सर्विसेज़ और कस्टमर जानकारी की कॉन्फ़िडेन्शियलिटी, इंटीग्रिटी और अवेलेबिलिटी पर असर डालने वाले इनफ़ॉर्मेशन सिक्योरिटी रिस्क्स के सिस्टेमैटिक मैनेजमेंट को दिखाता है.
GDPR
Adobe Experience Platform Privacy Service आपके द्वारा Experience Platform और सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में स्टोर और प्रोसेस किए गए डेटा के लिए आपको प्राप्त होने वाले GDPR डेटा सब्जेक्ट रिक्वेस्ट्स को मैनेज करने और रिस्पॉन्ड करने में आपकी मदद करती है.

आपके डेटा को सेफ़ रखना और आपकी कम्प्लायंस कोशिशों में मदद करना.

हम आपके डेटा के लिए सेफ़, सिक्योर वातावरण मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि Adobe Experience Platform को अनेक ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स का पालन करने के लिए सर्टिफ़ाई किया गया है. हम Adobe Experience Platform में स्टोर किए गए डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशंस के तहत आपकी कम्प्लायंस ज़िम्मेदारियों में आपकी मदद करने के लिए टूल्स और फ़ीचर्स भी मुहैया कराते हैं.

अतिरिक्त रिसोर्सेज़

#F3F3F3

प्राइवेसी सर्विस

हमने सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में स्टोर्ड डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशंस के तहत आपको मिलने वाले डेटा सब्जेक्ट रिक्वेस्ट्स को मैनेज करने और उनका जवाब देने में आपकी मदद के लिए Adobe Experience Platform Privacy Service बनाई.

और जानें

#F3F3F3

डेटा गर्वर्नेंस

Adobe Experience Platform डेटा गवर्नेंस डेटा इस्तेमाल पॉलिसीज़ बनाने और मैनेज करने के लिए भरपूर फ़ीचर्स के साथ एक्सटेंड करने योग्य गवर्नेंस फ़्रेमवर्क मुहैया कराता है.

और जानें

#F3F3F3

Adobe सिक्योरिटी

अपने ग्राहकों के डेटा को वास्तविक परत से बेहतर ढंग से सुरक्षित रखने के लिए, हमने उद्योग-स्वीकृत मानकों, विनियमों और प्रमाणनों के अनुपालन में हमारी सहायता करने के लिए हमारे व्यवसाय में सैकड़ों सुरक्षा प्रक्रियाएँ और नियंत्रण लागू किए हैं.

और जानें