Adobe Experience Platform सिक्योरिटी

प्लेटफ़ॉर्म सिक्योरिटी वह नींव है जिस पर भरोसेमंद कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ बनाए जाते हैं.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही डिज़ाइन में ही सिक्योरिटी के सिद्धांतों को शामिल करते हुए बनाया गया है. इसका अर्थ है कि इसे कड़े, स्केल करने योग्य इनफ़्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जिससे आपके ऑर्गनाइज़ेशन को अधिक सिक्योर और कम्प्लायंट बनने में मदद के लिए एडवांस्ड फ़ीचर्स मिलते हैं.

लाभ

स्थिर होने पर एन्क्रिप्शन.
डिफ़ॉल्ट रूप से अपने स्थिर स्टोर किए गए डेटा को स्थिर एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट करें जिससे आपके डेटा गवर्नेंस और कम्प्लायंस कोशिशों में आपको मदद मिल सकती है.

पावरफ़ुल इनफ़्रास्ट्रक्चर.
अपने डेटा को सिक्योर्ड इनफ़्रास्ट्रक्चर कंपोनेंट्स और Adobe Experience Platform में मौजूद प्लेटफ़ॉर्म सिक्योरिटी सर्विसेज़ से सेफ़ और सिक्योर्ड रखें.

लगातार मॉनिटरिंग और सर्विस.
हमारी ऑपरेशंस टीम 24/7 विभिन्न एक्टिविटीज़ और इवेंट्स को मॉनिटर करती है और इन पर कार्रवाई करती है, इसलिए बेफ़िक्र रहें कि आपका डेटा निपुण हाथों में है. हम स्टैंडर्डर्डाइज़्ड सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ को फ़ॉलो करते हैं.

Adobe Experience Platform में सिक्योरिटी.

हमने आपके डेटा को सेफ़ रखने के लिए Adobe Experience Platform पर जो सिक्योरिटी प्रोसीजर्स जोड़े हैं, उनके बारे में जानने के लिए हमारा व्हाइट पेपर डाउनलोड करें.

सिक्योरिटी फ़ीचर्स

पावरफ़ुल सिक्योरिटी के लिए इनफ़्रास्ट्रक्चर.

Adobe Experience Platform को शुरू से ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके रोबस्ट फ़्रेमवर्क में अनेक ऐसे फ़ीचर्स शामिल हैं जो आपके डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं ताकि आप बेहतरीस संभव कस्टमर एक्सपीरिएंस क्रिएट करने पर फ़ोकस कर सकें.

सिक्योरिटी सर्टिफ़िकेशंस और रेग्यूलेटरी सपोर्ट

आपके डेटा को सेफ़ रखना और आपकी कम्प्लायंस कोशिशों में मदद करना.

हम आपके डेटा के लिए सेफ़, सिक्योर वातावरण मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि Adobe Experience Platform को अनेक ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स का पालन करने के लिए सर्टिफ़ाई किया गया है. हम Adobe Experience Platform में स्टोर किए गए डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशंस के तहत आपकी कम्प्लायंस ज़िम्मेदारियों में आपकी मदद करने के लिए टूल्स और फ़ीचर्स भी मुहैया कराते हैं.

अतिरिक्त रिसोर्सेज़

प्राइवेसी सर्विस

हमने सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में स्टोर्ड डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशंस के तहत आपको मिलने वाले डेटा सब्जेक्ट रिक्वेस्ट्स को मैनेज करने और उनका जवाब देने में आपकी मदद के लिए Adobe Experience Platform Privacy Service बनाई.

और जानें

डेटा गर्वर्नेंस

Adobe Experience Platform डेटा गवर्नेंस डेटा इस्तेमाल पॉलिसीज़ बनाने और मैनेज करने के लिए भरपूर फ़ीचर्स के साथ एक्सटेंड करने योग्य गवर्नेंस फ़्रेमवर्क मुहैया कराता है.

और जानें

Adobe सिक्योरिटी

अपने ग्राहकों के डेटा को वास्तविक परत से बेहतर ढंग से सुरक्षित रखने के लिए, हमने उद्योग-स्वीकृत मानकों, विनियमों और प्रमाणनों के अनुपालन में हमारी सहायता करने के लिए हमारे व्यवसाय में सैकड़ों सुरक्षा प्रक्रियाएँ और नियंत्रण लागू किए हैं.

और जानें

आइए हम बात करें कि Adobe Experience Platform आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरू करें