#FFFFFF
#FFFFFF
अपने पर्सनल कैटेलॉग से शॉपिंग करती हुई और अपने अकाउंट के ज़रिए पेमेंट करती हुई एक B2B कस्टमर

Adobe Commerce Use Case

B2B सेल्फ़-सर्विस पोर्टल बनाएँ.

एडवांस्ड B2B टूल्स से अपना बिज़नेस बढ़ाएँ और ज़्यादा कस्टमर्स तक पहुँचें. Adobe Commerce से आप पेचीदा कैटेलॉग्स, प्राइसिंग, और प्रमोशन्स को मैनेज कर पाते हैं — और इससे आपके कस्टमर्स को सुविधाजनक सेल्फ़-सर्विस क्षमताएँ मिलती हैं.

पेचीदा B2B ऑर्डरिंग को सरल बनाएँ.

Adobe Commerce ऐसे सॉफ़िस्टिकेटेड, पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को डिलीवर करना आसान बनाता है जो कन्वर्शन, लॉयल्टी, और मार्केट एक्सपैन्शन को बढ़ाते हैं.

मार्केट में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ.

B2B खरीदारी पोर्टल्स बनाने को स्ट्रीमलाइन करें और Adobe Commerce में फ़ीचर्स के बड़े सेट से ऑर्डर करने के प्रोसेस को डिजिटाइज़ करें. प्रीबिल्ट रिक्विज़ीशन लिस्ट्स से आप बहुत से खरीदारों के साथ पेचीदा कंपनी अकाउंट्स को सपोर्ट कर पाते हैं और आपको बार-बार खरीदे जाने वाले आइटम्स के लिए तेज़ी से ऑर्डर करने के ऑप्शंस मिलते हैं. कस्टमर्स तय अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ और कंपनी क्रेडिट समेत अपने पसंदीदा पेमेंट तरीकों का इस्तेमाल करके शॉपिंग कर सकते हैं. नतीजतन आपके कस्टमर्स को ऐसा सुविधाजनक 24/7 खरीदारी एक्सपीरिएंस मिलता है जिससे आपकी बिक्री बढ़ती है और बिज़नेस की ग्रोथ बढ़ती है.

लॉन्ग-टर्म में B2B कस्टमर को बनाए रखें.

सर्च, प्रोडक्ट सिफ़ारिशों, और कैटेगरी मर्चेंडाइज़िंग जैसे AI-पावर्ड पर्सनलाइज़ेशन टूल्स से प्रोडक्ट डिस्कवरी में तेज़ी लाएँ और बड़े B2B ऑर्डर वॉल्यूम्स हासिल करें. Adobe Commerce से आप खास खरीदारों के लिए कॉन्टेंट, प्रमोशन्स, और प्राइसिंग को टेलर भी कर पाते हैं जिससे कन्वर्शन रेट्स को बढ़ाया जा सकता है और बार-बार बिज़नेस हासिल किया जा सकता है. इसके अलावा, हमारा सेल्फ़-सर्विस सेल्स पोर्टल आपके कस्टमर्स को अलग से शिपमेंट्स को ट्रैक करने, कोट्स और ऑर्डर हिस्ट्री को देखने, इनवॉयसेज़ को एक्सेस करने, रिटर्न्स की रिक्वेस्ट करने, और खरीदारों और परमिशन्स को मैनेज करने की ताकत देता है.

नए बिज़नेस मॉडल्स से आमदनी स्ट्रीम्स को बढ़ाएँ.

एक ही प्लेटफ़ॉर्म से — अपनी मार्केट पहुँच का दायरा बढ़ाएँ और B2B, D2C, B2B2C, और B2B2B बिज़नेस मॉडल्स के लिए सपोर्ट के साथ अलग-अलग तरह के कस्टमर बेसेज़ के साथ इंगेज करें. आप नेटिव B2B और B2C फ़ंक्शनैलिटी, लचीले कैटेलॉग मॉडल, और पैरेंट-चाइल्ड अकाउंट स्ट्रक्चर्स के लिए सपोर्ट के साथ बहुत-से सेल्स मॉडल्स को अपना सकते हैं, अलग-अलग सेगमेंट्स में कस्टमर रिश्तों को मज़बूत बना सकते हैं, और लॉन्ग-टर्म लाभ को बढ़ा सकते हैं.

SEE कंपनी

वर्चुअल खरीदार पोर्टल कायम करने के बाद 83% कस्टमर ऑर्डर्स को ऑनलाइन शिफ़्ट किया.

अधिक पढ़ें | सील्ड एयर केस स्टडी के बारे में अधिक पढ़ें

Boehringer Ingelheim

AI-पावर्ड प्रोडक्ट सिफ़ारिशों से ऑनलाइन आमदनी को 10x बढ़ाया.

अधिक पढ़ें | boehringer ingelheim केस स्टडी के बारे में अधिक पढ़ें

Maisons du Monde

अपने प्रोडक्ट कैटेलॉग में 200,000 प्रोडक्ट्स की बढ़ोतरी की.

अधिक पढ़ें | maisons du monde की केस स्टडी के बारे में अधिक पढ़ें

ज़्यादा B2B कॉमर्स बिक्री करने के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - Monday, January 27, 2025 at 15:09