Adobe Commerce फ़ीचर्स

पर्सनलाइज़्ड कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़

रियल-टाइम कॉमर्स डेटा, पावरफ़ुल AI-ड्रिवन मर्चेन्डाइज़िंग टूल्स, लचीले पेमेंट ऑप्शन्स और Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स के साथ नेटिव इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करके कॉमर्स जर्नी के हर स्टेप को कस्टमाइज़ करें.

AI-पावर्ड सर्च और डिस्कवरी

बिल्कुल सही प्रोडक्ट को खोजने और कन्वर्शन्स बढ़ाने में लगने वाले कस्टमर के समय को कम करने के लिए AI खोज और मर्चैन्डाइज़िंग टूल्स का इस्तेमाल करें.

  • बिजली जैसी तेज़ सर्च. टाइप करते ही सर्च नतीजे देते हुए, आसान समानार्थी शब्द मैनेजमेंट और इंटेलिजेंट फ़ेसटिंग के साथ 35 भाषाओं में रेलिवेंट सर्च एक्सपीरिएंस डिलीवर करें.
  • पर्सनलाइज़्ड सर्च नतीजे. कस्टमर बर्तावों, प्रोडक्ट लोकप्रियता और सेल्स ट्रेंड्स के आधार पर सर्च नतीजे टेलर करने के लिए AI का इस्तेमाल करें. आपके द्वारा डिफ़ाइन्ड मर्चेन्डाइज़िंग रूल्स का इस्तेमाल करके नतीजों को फ़ाइन-ट्यून करें.
  • डेटा-ड्रिवन प्रोडक्ट सुझाव. अपनी साइट पर 13 AI-पावर्ड सुझाव ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट डिस्कवरी और औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) बढ़ाएँ.
  • ऑप्टिमाइज़्ड कैटगरी पेजेज़. AI का इस्तेमाल करके अपनी सेल्स को अधिकतम करें ताकि इसे इंटेलिजेंट रूप से ऑर्डर किया जा सके कि कैटगरी पेजेज़ पर प्रोडक्ट्स कैसे प्रेंज़ेंट किए जाते हैं.

AI-पावर्ड सर्च और डिस्कवरी के बारे में ज़्यादा जानें.

आसान कॉमर्स डेटा शेयरिंग

हर टचप्वाइंट पर सटीक पर्सनलाइज़ेशन और सीमलेस कॉमर्स जर्नीज़ को ताकत देने के लिए Adobe Experience Cloud पर डेटा शेयर करें.

  • रियल-टाइम क्लिक डेटा. कोडिंग या पेचीदा इंटीग्रेशन्स के बिना किसी भी फ़्रंट एंड से कस्टमर बर्ताव डेटा को ऑटोमैटिक रूप से इकट्ठा करें.
  • हर कस्टमर का 360-डिग्री व्यू. अपने कस्टमर्स की बेहतर समझ हासिल करने के लिए Adobe Real-Time CDP में CRM जैसे अन्य एप्लिकेशन्स के डेटा के साथ ऑर्डर स्टेटस, कस्टमर प्रोफ़ाइल्स और ऑर्डर हिस्ट्री जैसे कॉमर्स डेटा को आसानी से कंबाइन करें.
  • एक्टिवेशन-रेडी कॉमर्स डेटा. Adobe Real-Time CDP से सॉफ़िस्टिकेटेड सेगमेंटेशन स्ट्रैटेजीज़ को ताकत दें, Adobe Journey Optimizer में क्रॉस-चैनल कैम्पेन्स को ट्रिगर करें और Adobe Customer Journey Analytics के साथ खरीदारी ट्रेंड्स पहचानें.

आसान कॉमर्स डेटा शेयरिंग के बारे में और जानें.

पर्सनलाइज़्ड स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़

सेगमेंटेशन, टार्गेटिंग और जेनरेटिव AI-पावर्ड कॉन्टेंट बनाए जाने का इस्तेमाल करके अपने स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंस को हर कस्टमर के लिए टेलर करके इंगेजमेंट बढ़ाएँ.

  • डायनेमिक रूप से अपडेट किए गए स्टोरफ्रंट्स. कॉन्टेंट को आपके द्वारा सरल रूल्स के साथ डिफ़ाइन किए गए कस्टमर सेगमेंट्स के प्रति टार्गेट करके या Adobe Real-Time CDP में बनाई गई AI-पावर्ड ऑडिएंसेज़ का इस्तेमाल करके खरीदारी एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज़ करें.
  • पर्सनलाइज़्ड प्रमोशन्स. प्रोडक्ट्स के टाइप, कुल ऑर्डर वैल्यू, शिपिंग के तरीकों, कस्टमर सेगमेंट्स और अन्य खरीद फ़ैक्टर्स पर सोच-विचार वाले सॉफ़िस्टिकेटेड प्रमोशनल ऑफ़र्स बनाकर ज़्यादा खरीदारियों को बढ़ावा दें.
  • स्केल किया गया क्रिएटिव कॉन्टेंट. आपके कॉन्टेंट द्वारा आपके खरीदारों को टार्गेट किया जाना एनश्योर करने के लिए मिनटों में बहुत से कॉपी और इमेज वैरिएशन्स बनाने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, किसी फ़ूड मैन्यूफ़ैक्चरर, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर आदि को टार्गेट करने के लिए आप प्रमोशन को तेज़ी से अपडेट कर सकते हैं.

पर्सनलाइज़्ड स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ के बारे में ज़्यादा जानें.

पेमेंट सपोर्ट और सिक्योरिटी

कस्टमर्स की पेमेंट प्रेफ़्रेन्सेज़ को पूरा करने और चेकआउट एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज़ करने के लिए Payment Services for Adobe Commerce का इस्तेमाल करें. सिक्योर PCI-कंप्लायंट प्रोसेसिंग और आसान ट्रांज़ेक्शन मैनेजमेंट का लाभ उठाएँ.

  • लचीले पेमेंट ऑप्शंस. अपने कस्टमर्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, PayPal प्रोडक्ट्स, Venmo, — Apple Pay और Google Pay समेत - डिजिटल वॉलेट्स और अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (Buy Now Pay Later) (BNPL) जैसे पेमेंट तरीकों की बड़ी शृंखला दें.
  • मल्टीमार्केट सपोर्ट. 37 देशों और 22 करेंसियों में खरीदारों से पेमेंट्स स्वीकार करके Payment Services के साथ नई ऑडिएंसेज़ तक पहुँचें.
  • फ़्रॉड और गलत इस्तेमाल से सुरक्षा और सिक्योरिटी कंप्लायंस. पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड (PCI DSS) और 3D Secure (3DS) लेन-देन सिक्योरिटी कंप्लायंस के साथ-साथ ऑप्शनल फ़्रॉड प्रोटेक्शन टूल्स से आगे बढ़ने के साथ मन की शांति हासिल करें.
  • सेंट्रलाइज़्ड ट्रांज़ैक्शन मैनेजमेंट. अपने स्टोर का साफ़ व्यू हासिल करने और किसी भी दिक्कत को करीब-करीब रियल टाइम में सुलझाने के लिए वैल्यूएबल इनसाइट्स इकट्ठा करें. ट्रांज़ैक्शन्स, ऑर्डर्स और पेमेंट्स पर विशाल रिपोर्टिंग होने से आप अपने स्टोर की कुल मिलाकर फ़ाइनांशियल हेल्थ को असरदार तरीके से मॉनिटर कर सकते हैं.

पर्सनलाइज़्ड कॉमर्स फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Commerce आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.