कॉन्फ़िडेंट मार्केटर बढ़ रही आमदनी का चार्ट रिव्यू करता है

Adobe Commerce (पहले यह Magento था) के लिए पेमेंट सर्विसेज़

शॉपर्स को उनकी इच्छा के मुताबिक पे करने की ताकत दें.

पेमेंट सर्विसेज़ से आपको एक ही जगह — आपके Adobe Commerce एडमिन कन्सोल से ही हर स्टोरफ़्रंट के लिए लेन-देन और ऑर्डर डेटा को सिक्योर रूप से मैनेज करते हुए बहुत से पेमेंट तरीकों को सपोर्ट करने की सुविधा मिलती है.

ओवरव्यू देखें डेमो के लिए रिक्वेस्ट करें

पहले से ज़्यादा सेल्स के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए पेमेंट एक्सपीरिएंसेज़.

टैबलेट पर खरीदारी कर रहा कस्टमर और पेमेंट ऑप्शन्स की लिस्ट

अलग-अलग तरह के पेमेंट ऑप्शन्स से कन्वर्शन्स को बढ़ावा दें.

कस्टमर्स को उनके मनचाहे तरीके से पेमेंट करने की सुविधा देकर चेकआउट को सीमलेस बनाएँ.

  • सभी मुख्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट को प्रोसेस करें.
  • PayPal Express Checkout, Venmo, PayPal Pay Later या PayPal Credit समेत — अपने कस्टमर्स को PayPal से पेमेंट करने की सुविधा दें.
  • Apple Pay और Google Pay जैसे डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल करके खरीदारियाँ करने का ऑप्शन दें.*
  • इंटरस्ट-फ़्री बाय नाउ पे लेटर (BNPL) ऑप्शन्स ऑफ़र करें — जबकि फिर भी अपफ़्रंट पेमेंट पाएँ.**
  • प्रोडक्ट पेजेज़, मिनी-कार्ट, शॉपिंग कार्ट या चेकआउट समेत अपने पूरे स्टोरफ़्रंट पर बहुत से टचप्वाइंट्स पर पेमेंट ऑप्शन्स*** प्रदान करें.

सिंगल सॉल्यूशन

दुनिया भर में अपने सभी स्टोरफ़्रंट्स के लिए पेमेंट्स को मैनेज करें.

इंटीग्रेटेड

अपने सारे क्रिटिकल कॉमर्स डेटा को आसानी से एक्सेस करें.

स्केलेबल

क्लाउड इनफ़्रास्ट्रक्चर से लिमिटलेस रूप से तरक्की करें.

हमेशा अप टू डेट

ऑटोमैटिक अपडेट्स से रुकावटें खत्म करें.

सिक्योर

एंटरप्राइज़ सिक्योरिटी उपायों से अपने कस्टमर्स के डेटा की रक्षा करें.

इंटरनेशनल

37 देशों में उपलब्ध पैकेज ऑप्शन्स से ग्लोबल बनें और इन देशों की सख्या बढ़ रही है.

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Commerce आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें

* अवेलबिलिटी में मर्चेंट के भौगोलिक स्थान के आधार पर अंतर हो सकता है.

** फ़ीस देश के अनुसार अलग-अलग होती हैं और इन्हें बदला जा सकता है.

*** कुछ पेमेंट तरीके केवल US कंज़्यूमर्स के लिए मौजूद हैं.

पेमेंट प्रोसेसिंग सेवाएं PayPal Holdings, Inc द्वारा प्रदान की जाती हैं.
कैलिफ़ोर्निया निवासियों को कैलिफ़ोर्निया फ़ाइनेंस लॉ लाइसेंस के अनुसार कर्जे दिए या अरेंज किए जाते हैं.
PayPal, Inc. जॉर्जिया इंस्टॉलमेंट लेंडर लाइसेंसी, NMLS #910457 है।

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.