Adobe Commerce फ़ीचर्स

स्केलेबल कॉमर्स ऑपरेशन्स

Adobe Commerce से अपने स्टोरफ़्रंट्स और डिजिटल सेल्स का विस्तार करें. यह अनलिमिटेड ट्रैफ़िक, लाखों प्रोडक्ट्स, हर घंटे 200K से ज़्यादा ऑर्डर्स और सैकड़ों ब्रांडों और रीजनल साइट्स को हैंडल करने के लिए डिज़ाइन किया गया ग्लोबल क्लाउड-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म है.

सिक्योर, हाई-परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ प्लेटफ़ॉर्म

बेहतर मॉनिटरिंग और AI-पावर्ड थ्रेट डिटेक्शन से संरक्षित PCI-कंप्लायंट और HIPAA-रेडी क्लाउड इन्फ़्रास्ट्रक्चर के साथ भरोसेमंद और तेज़ कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.

  • परफ़ॉर्मेंस और स्केल. अनलिमिटेड ट्रैफ़िक और सबसे ज़्यादा ऑर्डर वॉल्यूम को सपोर्ट करने वाले ऑटो-स्केलिंग, बेहद ज़्यादा उपलब्ध मल्टीक्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चलाएँ.
  • प्रोएक्टिव मॉनिटरिंग. दिक्कतें और बेहद अहम आउटेजेज़ को डिटेक्ट करने वाले दो सौ से ज़्यादा मेट्रिक्स के साथ अपनी साइट्स की परफ़ॉर्मेंस और हेल्थ को ट्रैक करें.
  • हमेशा ऑन रहने वाली सिक्योरिटी. मज़बूत वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल से दुर्भावनापूर्ण ट्रैफ़िक को ऑटोमैटिक रूप से डिटेक्ट, लॉग और ब्लॉक करें. सिक्योरिटी स्कैन टूल से अपने स्टोरफ्रंट्स को जाने-पहचाने सिक्योरिटी रिस्क्स, मैलवेयर और आउट-ऑफ़-डेट सॉफ़्टवेयर के प्रति मॉनिटर करें.
  • HIPAA-रेडी कॉमर्स. Adobe Commerce हेल्थकेयर ऐड-ऑन से हेल्थकेयर कंपनियाँ HIPAA रेग्यूलेटरी ज़िम्मदारियों का पालन कर पाती हैं.

एंटरप्राइज़ कैटलॉग मैनेजमेंट

स्केलेबल कैटलॉग से अनलिमिटेड ग्रोथ क्षमता पाएँ. Adobe Commerce सैकड़ों साइट्स और हज़ारों कस्टमर-स्पेसिफ़िक B2B कैटलॉग्स में लाखों प्रोडक्ट्स का सपोर्ट करता है.

  • व्यापक कैटलॉग सर्विस सीमलेस कैटलॉग स्केलिंग और हाई-परफ़ॉर्मेंस मर्चैंन्डाइज़िंग को सपोर्ट करने वाली SaaS कैटलॉग सर्विस के साथ ग्रो करें.
  • हाई थ्रूपुट इन्जेस्चन. थर्ड-पार्टी सिस्टम्स से तेज़ी से प्रोडक्ट डेटा को इनजेस्ट करके एनश्योर करें कि कैटलॉग में आपके नए प्रोडक्ट बदलाव और प्रमोशन्स दिखाई दें.
  • कैटलॉग सर्विस डेटा मॉडलिंग. सिंगल बेस कैटलॉग से कई जियोग्राफ़ीज़, ब्रांड्स, चैनल्स और पेचीदा प्रोडक्ट टाइप्स को आसानी से सपोर्ट करने के लिए बेहद लचीले डेटा मॉडल का इस्तेमाल करें.

विस्तारित ब्रांड्स, बाज़ार और बिज़नेस मॉडल्स

एक ही प्लेटफ़ॉर्म से आपके बिज़नेस के सेंट्रल व्यू के साथ सैकड़ों ब्रांड्स, स्टोर्स, देशों और बिज़नेस मॉडल्स में सेल्स को मैनेज करें.

  • मल्टीसाइट रोलआउट्स. अलग-अलग ब्रांड्स, प्रोडक्ट लाइन्स या जियोग्राफ़ीज़ के लिए बहुत से स्टोरफ्रंट्स को लॉन्च करें और इन्हें सेंट्रल रूप से मैनेज करें — हर स्टोरफ़्रंट में शेयर्ड या यूनीक ब्रांडिंग, कैटलॉग्स, प्राइसिंग और अन्य खासियतें होती हैं.
  • टेलर्ड ग्लोबल कॉमर्स. हर बाज़ार के लिए अपने कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ को लोकलाइज़ करके रेलिवेंट एक्सपीरिएंस बनाएँ और सेल्स बढ़ाएँ. Adobe Commerce लोकल भाषाओं, करेंसियों, पेमेंट तरीकों, टैक्स पॉलिसीज़ आदि को सपोर्ट करता है जिससे आपको रेलिवेंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने की सुविधा मिलती है.
  • B2B और B2C. B2C और B2B डिजिटल सेल्स को पूरी तरह से सपोर्ट करने वाले प्लेटफ़ॉर्म के साथ दोनों दुनिया की बेहतरीन चीज़ें हासिल करें.

नए ब्रांड्स, बाज़ारों और बिज़नेस मॉडल्स में विस्तार करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Adobe Commerce Intelligence

Adobe Commerce Intelligence से कॉमर्स डेटा को एक्शनेबल इनसाइट्स में ट्रांसफ़ॉर्म करके अपने बिज़नेस को स्केल करें.

  • ब्राउज़र-बेस्ड डैशबोर्ड्स. एग्ज़िक्यूटिव ओवरव्यू या रिटेंशन हेल्थ डैशबोर्ड जैसे — बहुत से ब्राउज़र-बेस्ड डैशबोर्ड्स के साथ अपनी सेल्स, प्रोडक्ट्स और कस्टमर्स के बारे में गहरे इनसाइट्स पाएँ.
  • विज़ुअल रिपोर्ट बिल्डर. अपने सबसे पेचीदा बिज़नेस सवालों का — सरलता से जवाब दें. ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस, दर्ज़न विज़ुअलाइज़ेशन ऑप्शन्स और 70+ कस्टमाइज़ करने लायक रिपोर्ट्स के साथ, आप मार्केटिंग ROI को कैलकुलेट कर सकते हैं, अपेक्षित कस्टमर लाइफ़टाइम वैल्यूज़ को समझ सकते हैं, ऑप्टिमाइज़्ड मुफ़्त शिपिंग थ्रेशोल्ड्स तय कर सकते हैं, और अन्य काम कर सकते हैं.

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Commerce आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.