

Adobe Commerce Use Case
बिज़नेस सिस्टम इंटीग्रेशन्स को सरल बनाएँ.
ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करें और यूनिफ़ाइड, बेहद सटीक कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ. Adobe Commerce आपको ऐसे इंटीग्रेशन एक्सीलरेशन टूल्स देता है जो बैक-ऑफ़िस कनेक्शंस बनाने के लिए ज़रूरी समय और रिसोर्सेज़ को बेहद कम करते हैं.
डेटा को इंटीग्रेट करें और स्ट्रीमलाइन्ड ऑपरेशंस के लिए डेवलपमेंट में तेज़ी लाएँ.



विशाल एक्सटेंसिबिलिटी के साथ सभी सिस्टम्स में डेटा को टाई करें.
Adobe Commerce से 700 से ज्यादा ईवेंट्स को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स में रूट करके स्केलेबल इंटीग्रेशन्स बनाएँ. अपने प्रोडक्ट इन्फ़ॉर्मेशन मैनेजमेंट (PIM) सिस्टम से अपने कैटेलॉग डेटा को सिंक्रोनाइज़ करें, कस्टमर्स को अपने ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (OMS) के डेटा से ऑर्डर स्टेटस के बारे में अप-टू-डेट विज़िबिलिटी दें, या अपने कस्टमर्स की खरीदारी से जुड़ी आदतों का विशाल व्यू पाने के लिए अपने CRM से कनेक्ट करें.
लचीले एक्सीलरेटर्स से डेवलपमेंट के खर्च में कमी लाएँ.
इंटीग्रेशन स्टार्टर किट तेज़ ऑनबोर्डिंग, डेटा मैपिंग, वैलिडेशन, और कनेक्शन मैनेजमेंट के लिए डिज़ाइन की गई स्क्रिप्ट्स के साथ बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स के लिए इंटीग्रेशन्स को शुरू करती है.
आसान कॉन्फ़िगरेशन्स और सर्वरलेस फ़ंक्शन्स के ज़रिए डेवलपर्स खास बिजनेस ज़रूरतों के लिए स्टार्टर किट को टेलर कर सकते हैं. इसके बाद वे प्रोएक्टिव ढंग से समस्याओं की पहचान करने और उनका समाधान करने के लिए इंटीग्रेशन्स के स्टेटस को मॉनिटर करने के लिए डैशबोर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन लचीले टूल्स से आप अपने इंटीग्रेशन्स को अडैप्ट कर सकते हैं और डेवलपमेंट समय और मेंटेनेंस के खर्च को 50% तक कम कर सकते हैं.
थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के साथ प्रीबिल्ट कनेक्टर्स में अधिक तेज़ी से लाइव हों.
Adobe Commerce Marketplace में मौजूद पॉप्यूलर सिस्टम्स के साथ प्रीबिल्ट कनेक्टर्स का लाभ उठाकर तेज़ी से बेहतर स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ और ऑपरेशनल एफ़िशिएंसीज़ में सुधार करें.
Adobe और अन्य पार्टनर्स द्वारा बनाए गए ये कनेक्टर्स Adobe Commerce को Microsoft Dynamics 365, SAP S4/HANA, और NetSuite जैसे एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सॉल्यूशंस के साथ इंटीग्रेट करते हैं.
Marketplace में IBM Sterling Order Management, Salesforce CRM, Zuora सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू मैनेजमेंट जैसे कस्टमर प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए प्रीबिल्ट कनेक्टर्स भी शामिल हैं.
Purina एक सेंट्रल सोर्स से बहुत से डिजिटल टचप्वाइंट्स को सीमलेस ढंग से मैनेज करने के लिए Adobe Commerce का इस्तेमाल करता है.
Adobe Commerce के लिए बैक-ऑफ़िस इंटीग्रेशन्स के बारे में अधिक जानें.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.