Adobe Real-Time CDP के फ़ीचर्स
डेटा गवर्नेस और प्राइवेसी
Real-Time CDP में इंडस्ट्री के लीडिंग डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी टूल्स हैं ताकि आप कस्टमर का भरोसा बना सकें और अपने सबसे अहम एसेट्स में से एक — अपने डेटा को प्रोटेक्ट कर सकें.
Real-Time CDP में इंडस्ट्री के लीडिंग डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी टूल्स हैं ताकि आप कस्टमर का भरोसा बना सकें और अपने सबसे अहम एसेट्स में से एक — अपने डेटा को प्रोटेक्ट कर सकें.
लेबलिंग, कैटलॉगिंग और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स टेम्पलेट्स से ऐसी डेटा इस्तेमाल से जुड़ी पॉलिसीज़ बनाएँ, मैनेज और लागू करें जिन्हें आपके ब्रांड की ज़रूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
सिस्टम में लागू की गई साफ़ पॉलिसीज़ से यूज़र्स को सेंसिटिव डेटा एक्टिवेट करने से रोकें.
ऑडिएंसेज़ को एक्टिवेट करने से पहले लीनिएज को देखकर टीम मेंबर्स को इस बारे में विस्तार से जानकारी दें कि डेटा कहाँ से सोर्स किया जाता है और इससे संबंधित पॉलिसीज़ क्या हैं.
API और मार्केटर-फ़्रैंडली यूज़र इंटरफ़ेस दोनों का इस्तेमाल करके कन्सेंट और डेटा प्राइवेसी के लिए कस्टमर्स प्रेफ़रेंसेज़ के पालन में टीम्स की मदद करें.
ऐसे हेल्थकेयर ब्रांड्स जिनके लिए अमेरिका में HIPAA गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी है, उनके लिए Healthcare Shield add-on for Real-Time CDP इनोवेटिव नए फ़ीचर्स और एन्हैंसमेंट्स का ऐसा सेट है जिससे आप कंज़्यूमर प्राइवेसी बरकरार रखने और स्केल पर कस्टमर डेटा गवर्न करने में इनेबल होते हैं.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.
Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.