रियल-टाइम कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म

पेटेंट वाले प्राइवेसी और कस्टमर डेटा सिक्योरिटी टूल्स ताकि आप बिना किसी चिंता के मार्केटिंग कर सकें.

रियल-टाइम CDP कस्टमाइज़ करने योग्य डेटा लेबल्स, कस्टमर डेटा सुरक्षा और रियल-टाइम एनफ़ोर्समेंट के साथ ज़िम्मेदार डेटा यूसेज़ एनश्योर करता है जिससे आप रीजनल रेग्युलेशन्स को पूरा करते हुए, यूसेज़ पॉलिसीज़ लागू करते हुए और अधिक कंट्रोल और ट्रांसपेरेंसी के साथ कस्टमर्स को इम्पावर करते हुए रेलिवेंट कस्टमर एक्सपीरिएंसेज डिलीवर कर सकें.

मार्केट ज़िम्मेदारी - डेटा कलेक्शन

डेटा कलेक्शन से ऑगनाइज़ेशन्स असुरक्षित रह जाते हैं

कस्टमर डेटा आज कंपनियों के लिए अहम एसेट है. दुर्भाग्य से, डेटा कलेक्शन बहुत से ऑर्गनाइज़ेशन्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी टेक्नोलॉजी से आगे निकल गया है और इससे उन्हें डेटा मिसमैनेजमेंट का खतरा हो गया है. कंज़्यूमर्स इसे जानते हैं वे इस पर अधिक कंट्रोल पर बल दे रहे हैं कि उनके डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, चाहे ऐसा GDPR और CCPA जैसे प्राइवेसी रेग्युलेशन्स के लिए दबाव के ज़रिए किया जाए या बस ऑप्ट आउट करके किया जाए. साथ ही, कंपनियाँ ऐसी इंटर्नल, कांट्रेक्चुअल और रीजनल प्राइवेसी पॉलिसीज़ के बढ़ते हुए जाल का सामना करती है जिन्हें उन्हें लागू करना पड़ता है, साथ ही उन्हें मार्केटर्स के लिए शानदार एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने के लिए उनके लिए ज़रूरी डेटा पाने की भी ज़रूरत होती है.

 

मार्केट के ज़्यादातर कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म्स (CDP) ज़िम्मेदार डेटा यूसेज़ एनश्योर करने के लिए काफ़ी रोबस्ट नहीं हैं. हालांकि इनमें से ज़्यादातर किसी न किसी तरह के डेटा मैनेजमेंट को एडवर्टाइज़ करते हैं, फिर भी उनके पास कंपनियों को असल कस्टमर डेटा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी देने के लिए उनके द्वारा लगातार आधार पर पूरी की जाने वाली विविध डेटा पॉलिसीज़ सेट और लागू करने की सुविधा देने वाले रियल-टाइम डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क की कमी होती है.

फ़ीचर - Adobe मदद कर सकता है

Adobe मदद कर सकता है

Adobe Real-Time CDP का डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क इतना मज़बूत कस्टमर डेटा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी प्रदान करता है कि इसे तीन पेटेंट्स मिले हैं. रियल-टाइम CDP कंपनियों को इस्तेमाल और एक्सेस पॉलिसीज सेट करने की सुविधा देने वाला अकेला CDP है.

प्रिडिफ़ाइन्ड और कस्टमाइज़ करने योग्य डेटा लेबल्स कंपनियों को GDPR और CCPA जैसे रीजनल रेग्युलेशन्स को आसानी से पूरा करने की सुविधा देते हैं और ये विभिन्न ऑर्गनाइज़ेशनल — यहाँ तक ​​कि डिपार्टमेंट्स के बीच भी, पॉलिसीज़ लागू करने के लिए काफ़ी फ़्लेक्सिबल हैं. और सिर्फ़ Adobe के पेटेंट वाले एनफ़ोर्समेंट टूल्स ही रियल-टाइम अलर्ट्स और इसे फ़िक्स किए जा सकने के लिए वायलेशन के सोर्स के लिए डेटा ट्रेल द्वारा डेटा मिसयूज़ को रोकते हैं. यही नहीं, Real-Time CDP बहुत से सोर्सेज़ से स्ट्रीमिंग डेटा एवं कस्टमर कन्सेन्ट, ऑप्ट-आउट्स जैसी जानकारी और यहाँ तक कि रियल टाइम में ट्रांज़ैक्शन संबंधी डेटा अपडेट्स इकट्ठा करता है जिससे ऑउटडेटेड एक्सपीरिएंसेज़ या महंगे गलत कदमों से बचा जाता है.

आपके लिए सुझाया गया

आइए हम बात करें कि Adobe Real-Time CDP आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.