ADOBE TARGET के फ़ीचर्स

पर्सनलाइज़्ड इंटरैक्शंस

Adobe Target में रियल-टाइम कस्टमर डेटा और मशीन लर्निंग (ML) क्षमताओं का इस्तेमाल करके वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप्स, सोशल मीडिया आदि पर आमदनी को अधिकतम करने के लिए अपने कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को टेलर करें.

ओवरव्यू देखें

पर्सनलाइज़ेशन

अलग-अलग विज़िटर्स को टार्गेट करते समय सबसे असरदार कॉन्टेंट को तय करने के लिए एडवांस्ड ML और मार्केटर-डिफ़ाइन्ड नियमों का लाभ उठाएँ.

  • एक्सपीरिएंस डेफ़िनिशन. हर ऑडिएंस सेगमेंट के लिए वेब या मोबाइल एक्सपीरिएंस को मैन्युअल रूप से डिफ़ाइन करें.
  • विज़िटर असेसमेंट. वेब विज़िटर्स को ऑटोमैटिक रूप से इवैल्यूएट करें और तय करें कि क्या वे खास एक्सपीरिएंसेज़ के लिए क्राइटेरिया पूरा करते हैं.
  • क्रॉस-ऑडिएंस इंटरैक्शन्स. एक ही एक्टिविटी के अंदर बहुत-सी ऑडिएंसेज़ के लिए एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ - जैसे प्रोडक्ट पेज पर इंडिविज़ुअलाइज़्ड मार्की इमेज दिखाना.
  • ऑफ़र पेयरिंग. इंडिविज़ुअल प्रोफ़ाइल्स के आधार पर कई तरह के ऑफ़र कॉम्बिनेशन्स को पर्सनलाइज़ करें जो टेस्टिंग के डिस्कवरी फ़ेज़ के दौरान खासकर वैल्यूएबल हो सकता है.
असरदार फ़ैक्टर डेटा का इस्तेमाल करके कार ऐड को पर्सनलाइज़ किया गया

कार ऑफ़र ईमेल को पर्सनलाइज़ करने के लिए इस्तेमाल किया गया हालिया कस्टमर एक्टिविटी डेटा

अगला हिट पर्सनलाइज़ेशन

कस्टमर के मौजूदा सेशन के दौरान कस्टमर डेटा और बर्तावों को कैप्चर करने वाले Adobe Real-Time CDP का इस्तेमाल करके कस्टमर की जर्नी को डायनेमिक रूप से पर्सनलाइज़ करें.

  • हाल के एक्शन्स और प्रेफ़्रेसेज़. सबसे हाल के कस्टमर एक्शन्स, प्रेफ़्रेन्सेज़ और डेटा एट्रीब्यूट्स के आधार पर पर्सनलाइज़ करें.
  • रियल-टाइम एक्टिवेशन. रियल टाइम में मालूम और गैर-मालूम दोनों ऑडिएंस सेगमेंट्स को एक्टिवेट करें.
  • कॉन्टेक्स्टुअलाइज़्ड इंटरैक्शन्स. डिजिटल प्रॉपर्टीज़ में रेलिवेंट कॉन्टेंट डिलीवर करें और इंगेजमेंट और कन्वर्शन्स बढ़ाएँ.

ऑटो-टार्गेट

हर विज़िटर के लिए सबसे रेलिवेंट एक्सपीरिएंस, एक्सपीरिएंसेज़ के कॉम्बिनेशन या पूरा पेज तय और डिलीवर करने के लिए एडवांस्ड ML का इस्तेमाल करें. एल्गोरिदम बहुत से हाई-परफ़ॉर्मिंग, मार्केटर-डिफ़ाइन्ड एक्सपीरिएंसेज़ में से सेलेक्ट करता है और प्रोफ़ाइल, बर्ताव और ऐसे ही पिछले विज़िटर बर्तावों के आधार पर हर विज़िटर को सबसे रेलिवेंट एक्सपीरिएंस देता है. इससे यह पक्का होता है कि दिखाए गए कॉन्टेंट में कन्वर्शन को बढ़ावा देने की सबसे ज़्यादा संभावना हो.

हाई-वैल्यू ऑडिएंस को टार्गेट करने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करने वाली फ़ैशन ऐड

पर्सनलाइज़्ड प्रोडक्ट सेलेक्शन्स को क्यूरेट करने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करने वाली फ़ैशन वेबसाइट

ऑप्टिमाइज़ किए गए सुझाव

कई तरह के सुझाव एल्गोरिदम्स को कॉन्फ़िगर करके ऑटोमैटिक रूप से प्रोडक्ट्स, कॉन्टेंट, नेविगेशन ऑप्शन्स आदि का पर्सनलाइज़ सेलेक्शन दिखाएँ. आपको कस्टमर्स को गैर-मालूम रेलिवेंट आइटम्स की तरफ डायरेक्ट करने की सुविधा देने के लिए यह फ़ीचर पिछले खरीद और ब्राउज़िंग बर्ताव का इस्तेमाल करता है.

पर्सनलाइज़्ड इंटरैक्शंस के बारे में अधिक जानकारी.

पर्सनलाइज़ेशन फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Target आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें