linear-gradient(90deg,rgba(234,214,235,1)0%,rgba(244,238,245,1)91%)

Adobe Workfront यूज़ केस

एजेंसीज़ और क्लायंट वर्क के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को सेंट्रलाइज़ करें.

एजेंसियाँ पेचीदा ईकोसिस्टम्स में काम को ऑर्केस्ट्रेट करते हुए यूनीक चैलेंजेज़ का सामना करती हैं. Adobe Workfront की मदद से अपने क्लायंट्स के लिए ज़बरदस्त नतीजे डिलीवर करने के लिए रिकॉर्ड के मार्केटिंग सिस्टम में ऑपरेशंस को सेंट्रलाइज़ करें.

वीडियो देखें

टीम की वर्कलोड क्षमता और शेड्यूल्स, बर्स पर्सेन्टेज और इंटेलिजेंट डिलीवरी इनसाइट्स दिखाने वाला मैनेजमेंट डैशबोर्ड व्यू

Adobe एजेंसियों के लिए बेहद अहम क्षमताओ को अनलॉक करता है.

Workfront आपको अपने सभी क्लायंट्स के लिए प्रोजेक्ट्स को स्केल करने में मदद करने वाला रिकॉर्ड का मार्केटिंग सिस्टम बनाने के लिए कॉन्टेंट सप्लाई चेन को कनेक्ट करता है.

सेंट्रलाइज़्ड वर्कफ़्लोज़

Workfront से आप आसान से लेकर पेचीदा काम और प्रोसेसेज़ को एक ही सिस्टम में मैनेज कर पाते हैं. इससे एजेंसी और क्लायंट टीम्स एफ़िशिएंट ढंग से कोलैबोरेट कर पाती हैं, जिससे आपको सभी एक्टिविटीज़ में पूरी विज़िबिलिटी मिलती है. यह काम की रिक्वेस्ट्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, और फ़ायनांशियल मैनेजमेंट को वेटिंग, प्राइऑरिटाइज़ेशन, एंड-टू-एंड ट्रैकिंग, और लाभ की गुंजाइश को मेज़र करने के लिए सेंट्रल लोकेशन में स्ट्रीमलाइन भी करता है.

रिसोर्स प्लानिंग और मैनेजमेंट

फ़ोरकास्ट्स से वास्तविक हालात तक सभी प्रोजेक्ट्स में अपनी टीम पर नज़र रखें, और इस्तेमाल और परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करें. रिसोर्स मैनेजमेंट रिपोर्टिंग से आप एनश्योर कर सकते हैं कि सही लोगों को सही काम के लिए असाइन किया गया है और आसानी से इनीशिएटिव्स में लगने वाले समय को ट्रैक कर सकते हैं. आप रेट कार्ड्स, ओवरटाइम और मैटिरियल्स जैसे नॉन-लेबर रिसोर्सेज़ को आसानी से ट्रैक और मैनेज भी कर पाते हैं. इससे आप अपने बजट, टाइमलाइन्स और खर्च को ऑप्टिमाइज़ कर पाते हैं.

ऑन-ब्रांड और ऑन-टाइम काम डिलीवर किया गया

आसानी से ब्रांड स्टैंडर्ड्स का पालन करें, एनश्योर करें कि एसेट्स क्वालिटी कंट्रोल्स की उम्मीदों को पूरा करें, और डिजिटल प्रूफ़िंग, ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़, और कोलैबोरेशन टूल्स के साथ मार्केट करने के लिए समय में कमी लाएँ. Workfront और Frame.io इंटर्नल और एक्सटर्नल, दोनों स्टेकहोल्डर्स के लिए एक्सपीरिएंस का यूनिफ़ाइड रिव्यू और अप्रूवल बनाने के लिए ज़रूरी टूल्स मुहैया करवाते हैं, और उन अप्रूवल्स को ऑडिट किए जाने लायक डेटा के ज़रिए ट्रैक किया जाता है.

F C B

प्रोजेक्ट विज़िबिलिटी को बढ़ाकर 100% किया गया.

अधिक पढ़ें

X finity Creative

प्रोजेक्ट की डिलीवरी की स्पीड एक साल में 700% बढ़ाई.

अधिक पढ़ें

Web M D

रिव्यू वर्कफ़्लो स्पीड को दोगुना किया.

अधिक पढ़ें

अपनी एजेंसी सर्विसेज़ और क्लाइंट वर्क को मैनेज करने के बारे में और जानें.