Adobe Workfront के फ़ीचर्स

मेज़र करें और रिपोर्ट करें

Workfront आपको प्रोजेक्ट परफ़ॉर्मेंस डेटा को डेटा लेक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस (BI) सिस्टम्स में एक्सपोर्ट करने के ऑप्शंस के साथ अडैप्ट की जाने लायक और पावरफ़ुल रिपोर्टिंग देता है.

डैशबोर्ड्स

जल्दी से डैशबोर्ड्स बनाने के लिए इंट्यूटिव, विज़ुअल टूल्स का इस्तेमाल करें जो लीडरशिप और स्टेकहोल्डर्स को आपके काम में ज़्यादा विज़िबिलिटी देते हैं.

  • आसान विज़ुअलाइज़ेशन. रिपोर्ट्स — जैसे टाइमशीट्स, ओपन इश्यू रिपोर्ट्स, या बिलिंग — को कस्टमाइज़ किए जाने लायक कैनवास पर ऐड करके अपने पूरे Workfront डेटा की संक्षिप्त जानकारी पाएँ.
  • तेज़ी से शेयर करना. डैशबोर्ड्स बनाने के लिए टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें और इंडिविज़ुअल आधार पर आसानी से शेयर करें.

डैशबोर्ड्स के बारे में अधिक जानें.

रिपोर्ट्स

ऐसी रिपोर्ट्स बनाएँ जो आपको डेटा क्वालिटी एनश्योर करने और स्टेकहोल्डर्स को कंसिस्टेंट जानकारी डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए रिसोर्सेज़ में इनसाइट्स दें.

  • कस्टम रिपोर्ट्स. Workfront में मौजूद किसी भी बिल्ट-इन रिपोर्ट का लाभ उठाएँ या शुरुआत से कस्टम रिपोर्ट्स बनाएँ.
  • विज़ेट्स को रिपोर्ट करें. आप जिस तरह का डेटा चाहते हैं उसे ऐड, एडिट, और मैनेज करें और तेज़ी से डेटा सेट्स बनाने के लिए उन्हें अपने डैशबोर्ड्स में डिस्पले करें.
  • कस्टमाइज़्ड फ़िल्टर्स स्क्रीन पर जो जानकारी आप डिस्प्ले करते हैं, उसे टेम्पोरेरी, बिल्ट-इन, या पर्मानेंट फ़िल्टर्स से मैनेज करें.
  • आसान बनाए गए नैविगेशन पाथ्स. काम से जुड़ी सबसे अहम एक्टिविटीज़ पर एक्शन और प्रोग्रेस करने के लिए रिव्यू किए जाने वाले अहम रिकॉर्ड्स का एक्सेस एनश्योर करें.

डेटा कनेक्ट

Workfront Data Connect ऑर्गनाइज़ेशंस के लिए इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड बिज़नेस एनालिसिस टूल्स में इस्तेमाल के लिए डेटा पुल करने के लिए सॉल्यूशन मुहैया करवाता है. टीम्स डेटा को — API सॉल्यूशंस के बिना एक्सटर्नल वेयरहाउसेज़ में भी स्टोर कर सकती हैं.

  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स. एंटरप्राइज़-लेवल डेटा को एनालाइज़ करें या इसे एनालिसिस के लिए अपने खुद के डेटा वेयरहाउसेज़ में एक्सपोर्ट करें.
  • डेटा को कनेक्ट करें. कम लेटेंसी और करंट स्टेट डेटा, प्वाइंट-इन-टाइम कम्पेरिज़न्स, और ट्रेंड एनालिसिस के लिए रोज़ाना के हिस्टोरिक स्नैपशॉट्स समेत सभी तरह के डेटा के साथ विज़ुअलाइजेशन बनाने के लिए अपनी पसंद के BI टूल (Tableau, Microsoft Power BI, Domo, Looker, और अन्य) को Workfront डेटा लेक से कनेक्ट करें.

रिपोर्टिंग फ़ीचर्स को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

ज़्यादा जानें

आइए हम बात करें कि Adobe Workfront आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

इस्तेमाल करना शुरू करें

प्रोजेक्ट डिटेल्स डैशबोर्ड का Adobe Workfront उदाहरण और खुश प्रोजेक्ट मैनेजर की बगल में वीडियो प्रोजेक्ट स्टेटस इंडीकेटर और Workfront का लोगो.

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.