बहुत से स्टेकहोल्डर्स को प्रूफ़ भेजने के नतीजे में एक-दूसरे से आइसोलेटेड रहकर रिव्यूज़ होती हैं और अकसर परस्पर विरोधी रिक्वेस्ट मिलते हैं. इससे मार्केटर को यह पता लगाने का प्रयास करता रहता है कि सभी को कैसे खुश किया जाए. इससे आगे बहुत से रिवीज़न, डुप्लिकेट काम और वर्शन कंट्रोल मैनेजमेंट समस्याएँ भी होती हैं.
सभी को एक ही पेज पर लाएँ, भले ही वे एक जगह पर नहीं हों. Workfront ऑनलाइन प्रूफ़िंग सॉल्यूशन आपके सभी स्टेकहोल्डर्स को उसी डॉक्युमेंट में सीधे रिव्यू और कमेंट करने की सुविधा देते हैं जिसमें मार्केटर और क्रिएटिव टीमें काम करती हैं. यह फ़ीडबैक का रिक्वेस्ट करने, कमेंट्स देखने और पेंडिंग एवं पूरे हुए अप्रूवल्स के लिए नोटिफ़िकेशन्स प्राप्त करने का एक ही स्थान है –– यह सब सभी कमेंट्स और वर्शसन्स के ऑडिट ट्रेल को बरकरार रखते हुए किया जाता है.
ऑनलाइन प्रूफ़िंग से, रिव्यूज़ और अप्रूवल्स मैन्युअल मल्टी-स्टेप प्रॉसेस की बजाय स्ट्रीमलाइन कन्वर्सेशन बन जाते हैं. इससे काम की शुरुआत से काम के समापन तक का समय कम होता है, डुप्लिकेट काम कम होते हैं और यह एनश्योर होता है कि अंतिम डॉक्युमेंट एक्युरेट और एक समान हों. तो चाहे कानूनी विभाग कॉम्प्लायंस की जाँच कर रहा हो, चाहे ब्राँड टीम कंसिस्टेंसी का रिव्यू कर रही हो या क्लाइंट किसी ड्राफ़्ट पर कमेंट कर रहा हो, हर व्यक्ति एक ही पेज पर होता है.