ADOBE WORKFRONT

स्ट्रैटजी को विज़न से, एक्शन से नतीजों तक ले जाएँ

स्ट्रैटज़ी का रोज़मर्रा के काम से डिसकनेक्टेड होना आसान है और इससे सभी को जानकारी प्राप्त रखना मुश्किल है. Workfront आपको अपनी स्ट्रैटजी को डिफ़ाइन करने, इसे आपके पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में रोल आउट करने, और इसके बाद इसे काम की प्लानिंग, असाइनिंग और डिलीवरी से कनेक्ट करने में आपकी मदद करता है — जिससे आपकी टीमें अहम काम पर फ़ोकस कर सकें. 

जीवंत Workfront अनुभव करें

देखें कि Workfront विभिन्न टीमों में सहयोग से लेकर कार्यकारी डैशबोर्डों तक सब कुछ शामिल करते हुए कार्य को कैसे बाधारहित बनाता है.

intelligent-commerce-do-more

यहाँ तक ​​​​कि सबसे अच्छी तरह से बनाए गए प्लान भी दिन-ब-दिन विफल हो सकते हैं

ज़्यादातर कंपनियों के पास हाई-लेवल लक्ष्यों का ऐसा सेट होता है जिसकी वे आकांक्षा रखती हैं.  लेकिन जब काम को प्लान और प्रिऑरिटीज़ करने की बात आती है, तब बहुत से लोग सिर्फ़ इस इमीडिएट प्रश्न का उत्तर देने पर फ़ोकस करते हैं कि काम कौन, कब और कैसे करवाता है. यदि आपकी टीम को यह उत्तर देने में दिक्कत होती है कि वे किसी प्रोजेक्ट पर क्यों काम कर रहे हैं, तो उनका काम डायरेक्शनलेस हो जाता है और इससे भी बदतर, ऑर्गनाइज़ेशन्स को अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में मुश्किल होती है. बढ़ने के लिए, आपको क्लियर प्लान और आपके पूरे ऑर्गनाइज़ेशन को एक साथ लाने की ज़रूरत होती है.

 

सही काम मैनेजमेंट सॉल्यूशन को स्ट्रैटजी को डिफ़ाइन करना और इसे आपके वर्कफ़्लो से कनेक्ट करना आसान बनाना चाहिए जिससे आपको ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनने में मदद की जा सके जो ज़्यादातर उस स्ट्रैटजी से अलाइन होते हैं. रिज़ल्ट्स: कम ओवरस्पेंडिंग और बिना समय गंवाए अधिक मीनिंगफ़ुल, हायर क्वालिटी वाला काम. 

Adobe मदद कर सकता है

Adobe मदद कर सकता है

Adobe Workfront से आप न केवल अपने स्ट्रैटजिक लक्ष्यों को डिफ़ाइन कर सकते हैं, बल्कि आप प्राइआरिटीज़ के शिफ़्ट होने पर उस स्ट्रैटजी को दोहरा सकते हैं और उसे बेहतर कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने विज़न को आसानी से अपने ऑर्गनाइज़ेशन के बाकी हिस्सों में रोल आउट कर सकते हैं, अपनी टीमें अलाइन कर सकते हैं और काम को बड़े लक्ष्य से कनेक्ट कर सकते हैं. 

 

यहाँ जानें कि Workfront क्लियर स्ट्रैटजिक प्लान बनाने में कैसे मदद करता है:

अपनी स्ट्रैटजी को डिफ़ाइन करें

मिनिमल इनपुट के साथ भी क्लियर स्ट्रैटजी बनाएँ. जैसे-जैसे आप अधिक जानकारी और डेटा गैदर करते हैं, वैसे-वैसे आपकी स्ट्रैटजी अधिक डिफ़ाइन्ड होती जाती है.

सिनारियो प्लानिंग

अपनी कंपनी के लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजिक लक्ष्यों के साथ रिसोर्सिंग और बजटों की रियलटीज़ को बैलेंस करते हुए, आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता खोजने के लिए विभिन्न "तब क्या होगा यदि" सिनारियोज़ को कम्पेयर करें.

टोमेटेड वर्क प्रिऑरिटीज़ेशन

हर काम रिक्वेस्ट को अपने डिफ़ाइन्ड लक्ष्यों से कम्पेयर करें और इसे प्रिऑरिटीज़ करने में सहायता करें कि कौन-सा जॉब पहले असाइन किया जाना है ताकि आप अधिकतम वैल्यू वाले काम को सबके सामने रख सकें.

रियल-टाइम लक्ष्य ट्रैकिंग

टीमों को दिखाएँ कि उनके द्वारा किया जाने वाला काम कैसे आपके स्ट्रैटजिक प्लान को सपोर्ट करता है. Workfront आपके बिज़नेस लक्ष्यों की दिशा में प्रोग्रेस को ट्रैक करता है और हाइलाइट करता है कि कौन से असाइनमेंट्स सबसे अधिक इम्पैक्ट डाल रहे हैं.

Pennstate

“स्ट्रैटजी और एग्ज़िक्यूशन आइसोलेशन में नहीं किए जा सकते हैं. लक्ष्य और सिनारियो प्लानर इन प्रोसेसेज़ को कनेक्ट करेंगे जिससे हमें प्रिऑरिटीज़ और प्लान करने को दोहराने की एबिलिटी मिलेगी, साथ ही यह भी एनश्योर होगा कि संबंधित काम में शामिल हर व्यक्ति को यह पता हो कि उसके कोश‍िशों को ठीक कहाँ फ़ोकस करना है. आज के तेज़ी से बदलते एनवायरनमेंट में, इस तरह की एजिलिटी और फ़ोकस हासिल करना बेहद अहम है."

जेन क्रेम्पा

Executive Director, Strategic Planning and Administration

 

View Penn State’s story


स्ट्रैटजिक प्लानिंग के फ़ीचर्स को जानें

Workfront

ऑनलाइन प्रूफ़िंग और अप्रूवल्स रिव्यूज़ और अप्रूवल्स को मिनटों में कट करते हैं


वर्क ऑटोमेशन डेटा, लोगों और टेक्नोलॉजी के बीच गैप को दूर करता है

Workfront

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Workfront आपके व्यवसाय के लिए क्या कर सकता है.