Content as a Service v2 - work-automation1 - Tuesday, August 27, 2024 at 11:55
Adobe Workfront के फ़ीचर्स
वर्क ऑटोमेशन
मैन्युअल स्टेप्स को हटाएँ और प्रोडक्ट्स, कैम्पेन्स, क्रिएटिव वर्क, और कॉन्टेंट को स्पीड और एफ़िशिएंसी के साथ मार्केट में लाएँ.
प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स और ब्लूप्रिंट्स
ऐसे प्रोजेक्ट स्ट्रक्चर्स, प्रोसेसेज़, और सेटिंग्स को टेम्पलेटाइज़ करके दोहराए जाने वाले काम को ऑटोमेट करें जो ज़्यादातर काम शुरू करने के प्रोसेस में तेज़ी लाने वाले “स्टार्टर” प्रोजेक्ट की आपकी खुद की लाइब्रेरी बनाने के लिए दोहराए जाते हैं. या Workfront के क्यूरेटेड ब्लूप्रिंट्स का लाभ उठाएँ जो डिजिटल एसेट प्रोडक्शन, सर्विसेज़ डिलिवरी प्लान्स, या IT ऑर्गनाइज़ेशन सेटअप जैसे कॉमन यूज़ केसेज़ के लिए इस्तेमाल के लिए तैयार टेम्पलेट्स मुहैया करवाते हैं.
प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स और ब्लूप्रिंट्स के बारे में ज़्यादा जानें.
ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़
कॉमन प्रोसेसेज़ और वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करके काम और कॉन्टेंट को चलाते रहें.
- आसान रिव्यू सेटअप. आसान रिव्यू असाइनमेंट्स या सिक्वेंशियल और पैरेलल रिव्यू स्टेजेज़ की सीरीज़ बनाएँ और स्टेजेज़ के बीच डिपेंडेंसीज़ कायम करें.
- मैनेज की गई परमिशन्स विज़िबिलिटी को उन स्टेकहोल्डर्स तक लिमिट करें जिनके लिए यह ज़रूरी है.
- स्ट्रीमलाइन किए गए वर्कफ़्लोज़. कॉन्टेंट एक्टिवेशन में तेज़ी लाने और ब्रांड और प्रोसेस कंप्लायंस एनश्योर करने के लिए बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले वर्कफ़्लोज़ को टेम्पलेटाइज़ करें.
ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ के बारे में ज़्यादा जानें.
AI-पावर्ड ब्रीफ़्स
प्लानिंग रिकॉर्ड्स से ब्रीफ़्स को ऑटो-जेनरेट करके क्रिएटिव अलाइनमेंट और प्रोडक्शन में तेज़ी लाएँ. Workfront से आप AI का लाभ उठाकर प्रोजेक्ट्स और प्लानिंग रिकॉर्ड्स को पॉप्युलेट करने के लिए —Microsoft Word डॉक्युमेंट्स, PowerPoint प्रेज़ेंटेशंस, और PDFs — जैसे अनस्ट्रक्चर्ड डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर पाते हैं. इससे मार्केटर्स मैन्युअल डेटा एंट्री से फ़्री हो जाते हैं, जिससे उनका समय और पैसा बचता है और वे हाई-वैल्यू एक्टिविटीज़ पर फ़ोकस कर पाते हैं.
अपने वर्क प्रोसेसेज़ को डिजिटाइज़ करने के लिए ऑटोमेशन फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने के बारे में जानें.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट की लाइब्रेरी Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.