हर फ़ाइनैन्शल एक्सपीरिएंस को पर्सनल बनाएँ.
फ़ाइनैन्शल सर्विसेज़ इंडस्ट्री में बिज़नेसेज़ को स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन के ज़रिए अपने कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को रिडिफ़ाइन करना होगा. कन्टेक्स्चूअल, इंटेलिजेंट और सिक्योर बेहद पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करके, आपकी कंपनी करीब-करीब हर कस्टमर ज़रूरत को इसकी ज़रूरत पड़ने के क्षण ही पूरा कर सकती है. Adobe इस तरह मदद कर सकता है.

स्केल पर सफल पर्सनलाइज़ेशन के लिए स्ट्रैटिजिक ज़रूरतें.
सिम्पलीफ़ाइड डेटा मैनेजमेंट, एंटरप्राइज़ कॉन्टेंट मैनेजमेंट और कस्टमर जर्नीज़ सहित तीन स्ट्रैटिजिक पिलर्ल बेहद पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ तैयार किए जाने को ड्राइव करते हैं. इन प्रिंसीपल्स को अपनाने से आपके डेटा सोर्सेज़ को यूनिफ़ाई करने और सभी चैनल्स पर हर समय इंडिविज़ुअल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इन इनसाइट्स को रियल टाइम में अप्लाई करने में मदद मिलती है.

पर्सनलाइज़ेशन फ़ाइनैन्शल सर्विसेज़ का फ़्यूचर क्यों है।
यह अनकवर करने के लिए हमारी नवीनतम रिपोर्ट Personalization at Scale: Financial Industry Spotlight देखें कि जल्दी से पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट ऑफ़र्स क्रिएट करने और कस्टमर्स के लिए अगला बेहतरीन एक्सपीरियंस डिलीवर करने के लिए लीडिंग फ़ाइनैन्शल सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन्स कैसे फ़र्स्ट-पार्टी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पर्सनल फ़ाइनेन्स का ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए अधिक पर्सनल कनेक्शन्स.
प्रोडक्ट ऑफ़र्स अच्छे हैं. लेकिन पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट एक्सपीरिएंसेज़ आपकी कस्टमर रिटेंशन – और आपकी बॉटम लाइन को बेहतर बनाते हैं. इन एक्सपीरिएंसेज़ के कोलैबोरेशन और वॉल्यूम को स्केल करने से आपको कस्टमर्स को सीमलेस रूप से एक चैनल से दूसरे चैनल में ले जाने में मदद मिलती है.

ज़्यादा पर्सनलाइज़ेशन में इनवेस्ट करें. ज़्यादा भरोसा बनाएँ.
रियल-टाइम इनसाइट्स से सीमलेस चैनल कनेक्शन्स और डेटा प्राइवेसी तक कस्टमर ट्रस्ट और लॉयल्टी बनाने वाले पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरियंसेज़ को क्रिएट करने के लिए सेंट्रलाइज़्ड डेटा सॉल्यूशन बुनियादी चीज़ है.
कस्टमर की स्टोरीज़

Adobe 2023 Digital Trends — फ़ाइनैन्शल सर्विसेज़ पर फ़ोकस.
अपने कस्टमर्स को इंगेज करने, सलाह देने और सपोर्ट करने के लिए फ़ाइनैन्शल सर्विस इंस्टिट्यूशन्स द्वारा नए तरीकों में इन्वेस्ट करने के मौजूदा ट्रेंड्स डिसकवर करें.