ब्रांड कंसिस्टेंसी
चैनल्स, बिज़नेस यूनिट्स और ग्लोबल क्षेत्रों में मार्केटिंग एसेट्स को मैनेज करें.
बड़े और बहु-क्षेत्रीय ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए ब्रांड कंसिस्टेंसी एनश्योर करते हुए सभी डिविज़न्स, प्रोडक्ट्स, सर्विसेज़ और चैनल्स में बनाई गई कॉन्टेंट की बड़ी मात्रा को मैनेज करना चैलेंजिंग हो सकता है. Adobe से आपको ऐसा सेंट्रलाइज़्ड सॉल्यूशन मिलता है जिससे आपको सभी टीम्स और इलाकों में लाखों एसेट्स को मैनेज करने की सुविधा मिलती है, यह सब ब्रांड कंसिस्टेंसी और क्वालिटी एनश्योर करते हुए, दोबारा काम की ज़रूरत खत्म करते हुए और बाज़ार में पहुँचने के समय में तेज़ी लाते हुए होता है.
- जेनरेटिव AI द्वारा पावर्ड डिजिटल एसेट मैनेजमेंट (DAM) का इस्तेमाल करके आसानी से एसेट्स खोजें, एडिट, गवर्न और डिलीवर करें.
- वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करने वाली और दोबारा इस्तेमाल के लिए कॉन्टेंट पहचान को सपोर्ट करने वाली AI-बेस्ड स्मार्ट टैगिंग केपेबिलिटीज़ वाली डिलीवरी के ज़रिए क्रिएटिव ब्रीफ़्स का मेटाडेटा मैप करें.
- अपने DAM को अपने एप्लिकेशन्स में इंटीग्रेट करें ताकि आप अपनी पूरी कॉन्टेंट सप्लाई चेन में कॉन्टेंट को सीधे सर्च और एक्सेस कर सकें.