

हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंसेज़ यूज़ केस
स्केल पर रेलिवेंट कॉन्टेंट बनाकर और डिलीवर करके देखभाल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएँ.
कॉन्टेंट बनाने-से-डिलीवरी तक पूरे प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंस मार्केटिंग टीम्स को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन की ज़रूरत होती है. एफ़िशिएंट प्लानिंग, मॉड्यूलर कॉन्टेंट बनाने, एसेट के दोबारा इस्तेमाल तथा ज़्यादा तेज़ मेडिकल, कानूनी और रेग्युलेटरी (MLR) रिव्यूज़ के लिए Adobe आपकी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को स्केल और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इंटेलिजेंट वर्कफ़्लोज़ और ऑटोमेशन ऑफ़र करता है.

Adobe की मदद से बढ़ती कॉन्टेंट डिमांड्स को पूरा करें, मैन्युअल वर्कफ़्लोज़ को कम से कम करें और कम्प्लायंस बरकरार रखें.

मॉड्यूलर कॉन्टेंट बनाकर और दोबारा इस्तेमाल की क्षमताओं से वैल्यूएबल समय बचाएँ.
पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट की बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए मैन्युअल प्रोसेसेज़, साइलो वाले सिस्टम्स और अलग-थलग टीम्स से परे जाकर आगे बढ़ें. Adobe के AI-पावर्ड सॉल्यूशन्स से मार्केटिंग और क्रिएटिव टीम्स को आसानी से इंडस्ट्री के लिए ज़रूरी सेफ़गार्ड्स पूरे करने वाला ब्रांड-अप्रूव्ड कॉन्टेंट को बनाने, अडैप्ट और स्केल करने की सुविधा मिलती है.
- जेनरेटिव AI की मदद से अपने ऑर्गनाइज़ेशन में मार्केटर्स को कॉन्टेंट को पर्सनलाइज़ करने की ताकत दें. अप्रूव्ड एसेट्स और टेम्प्लेट्स तक एक्सेस होने से, वे तेज़ी से एडिट, नए सिरे से इस्तेमाल कर सकते हैं या नए, ऑन-ब्रांड वैरिएशन्स बना सकते हैं.
- ज़्यादा तेज़ी से सोच-विचार और मैन्युअल, दोहराव वाले काम को ऑटोमेट करने के लिए क्रिएटिव टीम्स को जेनरेटिव AI टूल्स दें जिससे वे क्रिएटिविटी पर फ़ोकस कर सकें.
- क्रिएटिव एप्लिकेशन्स में कनेक्टेड वर्कफ़्लोज़ का इस्तेमाल करके क्रिएटिव्स के लिए कोलैबोरेशन में सुधार लाएँ और मैन्युअल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट समय कम करें.
बेहतरीन, पर्सनलाइज़्ड वेब एक्सपीरिएंस डिलीवर करें.
अपनी डिजिटल ब्रांड मौजूदगी बढ़ाएँ, जानकारी और रिसोर्सेज़ तक एक्सेस का विस्तार करें और हेल्थकेयर कस्टमर्स के लिए डिजिटल सेल्फ़-सर्विस एक्सपीरिएंसेज़ में सुधार लाएँ. Adobe के एंड-टू-एंड सॉल्यूशन में कॉन्टेंट बनाने-से-डिलीवरी तक पूरे प्रोसेस को यूनिफ़ाई करने और इसमें सुधार करने के लिए सिंगल, क्लाउड-बेस्ड CMS शामिल है.
- HIPAA-रेडी मॉडर्न, सेंट्रलाइज़्ड CMS का इस्तेमाल करके — वेब, मोबाइल और ऐप समेत — किसी भी डिजिटल प्रॉपर्टी पर हाई-परफ़ॉर्मेंस, ऑन-ब्रांड वेबपेजेज़ बनाएँ.
- एफ़िशिएंट क्रिएशन, डिलीवरी, टेस्टिंग, मेज़रमेंट और एट्रिब्यूशन को ताकत देने वाली स्टैंडर्डाइज़्ड कॉन्टेंट नींव बनाएँ.
- आसानी से एक्सेस करने लायक, रेलिवेंट हेल्थकेयर रिसोर्सेज़ और जानकारी की मदद से डिजिटल सेल्फ़-सर्विस को ताकत दें और कॉल सेंटर समय कम करें जिससे देखभाल की लागत कम करने में मदद मिलती है.
- रियल टाइम में कॉन्टेंट देखने और बदलने और कस्टमर्स की ज़रूरतों के अनुसार तेज़ी से अडैप्ट करने की योग्यता से अपनी डिजिटल प्रॉपर्टीज़ में कॉन्टेंट और एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएँ.


इंडस्ट्री के लिए ज़रूरी सेफ़गॉर्ड्स का पूरा करते हुए MLR रिव्यूज़ में तेज़ी लाएँ.
लाइफ़ साइंसेज़ ऑर्गनाइज़ेशन्स में कॉन्टेंट बनाने, रिव्यू और अप्रूवल्स को स्ट्रीमलाइन करें. Adobe सॉल्यूशन्स अपेक्षित MLR रिव्यूज़ को ऑटोमेट करते हैं, इंडस्ट्री की अपेक्षाओं का कम्प्लायंस बरकरार रखने में मदद करते हुए बेहद अहम दवा और डिवाइस लॉन्चेज़ की रफ़्तार बढ़ाते हैं.
- ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ और अप्रवूल प्रोसेसेज़ की मदद से कॉन्टेंट बनाने को ऑर्केस्ट्रेट करें और उसमें तेज़ी लाएँ.
- टूल्स के बीच एसेट और कैम्पेन वर्कफ़्लोज़ को सिंक्रोनाइज़ करें जिससे मार्केटिंग, कानूनी और कम्प्लायंस टीम्स को वर्क स्टेटस में पूरी विज़िबिलिटी मिलती है.
- दिखाएँ कि लीडर्स को डेटा-ड्रिवन फ़ैसले लेने, रिसोर्सेज़ को एलोकेट करने, प्रोजेक्ट की स्ट्रैटेजिक प्राइऑरिटीज़ से अलाइनमेंट एनश्योर करने और गैर-ज़रूरी प्रोजेक्ट देरियों से बचने की ताकत देने के लिए टीम्स क्या काम कर रही हैं.
“महामारी की अवधि में हमने एक बिलियन से ज़्यादा लोगों की जिंदगियों को छुआ है. यह हमारे लिए हमारे कस्टमर्स, हमारे मरीज़ों, हमारे डॉक्टर्स और अस्पतालों से इंगेज होने के तरीके को बेहतर बनाने का समय है. कॉन्टेंट उस ट्रांसफ़ॉर्मेशन की जान है.”
जेन वॉन किर्चबैक, डिजिटल सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट
Pfizer