कॉन्वर्सेशनल AI के साथ खरीदार जर्नीज़ की रफ़्तार में तेज़ी लाएँ
पर्सनलाइज़्ड, AI-कॉन्वर्सेशन्स के ज़रिए बेहद अलग-अलग खरीदारों को अधिक तेज़ी से क्वालिफ़ाई करें और कन्वर्शन्स को बढ़ावा दें.
AI-पावर्ड चैट को अपना ऐसा हमेशा ऑन रहने वाला सेल्सपर्सन बनाएँ जो IT खरीदारों, डेवलपर्स और टेलर्ड कॉन्वर्सेशन्स वाली खरीद टीम्स के साथ इंगेज करने के लिए तैयार हो. जब भी खरीदार आपकी साइट को एक्सप्लोर करें — तब सार्थक इंगेजमेंट और फ़ैसले लेने में तेज़ी को बढ़ाने वाले पर्सनलाइज़्ड, ऑटोमेटेड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
- अपने चैटबॉट को अपने प्रोडक्ट, मार्केटिंग और सेल्स मेटेरियल्स पर ट्रेन करके सॉल्यूशन्स क्षमताओं, प्रोडक्ट स्पेसिफ़िकेशन्स या सपोर्ट ज़रूरतों के बारे में सेल्स से पहले और बाद के सवालों के लिए कस्टमर्स को नेचुरल, कॉन्टेक्स्ट के मुताबिक जवाब दें.
- लीड, खरीद ग्रुप और अकाउंट एट्रिब्यूट्स के आधार पर इंटरैक्शन्स को पर्सनलाइज़ करें ताकि कॉन्वर्सेशन्स हर आदमी के रोल और जर्नी स्टेज के साथ अलाइन हों.
- अगर IT खरीदारों को डिटेल्ड स्पेसिफ़िकेशन्स की ज़रूरत हो या अगर किसी CFO को ROI की गहरी जानकारी की ज़रूरत हो, तब IT खरीदारों को लाइव एजेंट्स से कनेक्ट करें, मीटिंग शेड्यूलिंग को स्ट्रीमलाइन करें और टीम्स को AI-जेनरेटेड कॉन्वर्सेशन समरीज़ से लैस करें.