https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/analytics-large
रीमार्केटिंग ट्रिगर्स
हमारे ट्रिगर्स के रोबस्ट सेट से मार्केटर्स को मुख्य कंज़्यूमर बिहेवियर्स को आइडेंटिफ़ाई, डिफ़ाइन और मॉनिटर करने और इसके बाद विज़िटर्ज़ को री-इंगेज करने के लिए ईमेल जैसे क्रॉस-सॉल्यूशन कम्यूनिकेशन जेनरेट करने की सुविधा मिलती है.
____________________________________________________
रीमार्केटिंग को नया रूप दिया गया है.
जब आप रीमार्केटिंग ट्रिगर्स के बारे में सोचते हैं, तब किसी कस्टमर द्वारा उनके शॉपिंग कार्ट को छोड़ने का सीधा-सा उदाहरण ध्यान में आता है. इसके जैसे बेसिक ट्रिगर्स कितने भी उपयोगी हों, लेकिन जब सही मायनों में डेटा-ड्रिवन बिज़नेस में संभावित रीमार्केटिंग की बात आती है, तब ये समुद्र में एक बूँद के बराबर हैं. कई ईमेल या कैंपेन मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स में बेसिक ट्रिगर्स मौजूद होते हैं, लेकिन दरअसल इफ़ेक्टिव, क्रॉस-चैनल रीमार्केटिंग प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए आपको इससे ज़्यादा चाहिए.
Adobe Analytics से आप ऐसे रीमार्केटिंग ट्रिगर्स सेट अप कर सकते हैं, जो रियल टाइम में आपके पूरे डेटा का फ़ायदा उठाते हैं. और जब इन्हें Adobe Campaign के साथ जोड़ा जाता है, तब आप लगभग तुरंत काम पर लगते हैं ताकि आपके रीमार्केटिंग मैसेजेज़ एकदम सही समय पर भेजे जाएँ.
कार्ट छोड़ना
कार्ट छोड़ने या प्रोडक्ट्स हटा कर कार्ट छोड़ने के मामलों के लिए तेज़ रीमार्केटिंग को कॉन्फ़िगर करें.
एक्शन ट्रिगर्स
न्यूज़लेटर साइनअप्स, ईमेल सब्स्क्रिप्शंस, क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन्स, लॉयल्टी प्रोग्राम एप्लिकेशन्स आदि के बाद फ़ायर करने के लिए ट्रिगर्स सेट अप करें.
एफ़िशिएंट इंटीग्रेशन
अपनी रीमार्केटिंग स्ट्रैटेजीज़ को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए Adobe Analytics और Adobe Campaign को तेज़ी से इंटीग्रेट करें.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-analytics