https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/treeview/campaign-features

कैम्पेन रिपोर्टिंग

पावरफ़ुल, आउट-ऑफ़-द-बॉक्स रिपोर्टिंग टेम्प्लेट्स के अलावा, Adobe Campaign से आपको डिलीवरी, कैम्पेन, यूज़र या सेगमेंट लेवल पर कस्टम रिपोर्ट्स बनाने की सुविधा मिलती है. डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस करें, ROI और CLTV को समराइज़ करें या आगे डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और एनालिसिस के लिए Adobe Analytics और अन्य सॉल्यूशन्स में डेटा एक्सपोर्ट करें.
____________________________________________________

सबको मिलाकर पूरी रिपोर्टिंग ताकि आप हर चीज़ को अलग-अलग रूप से देख सकें.

मेसेज डिलीवर करना डिजिटल मार्केटर्स के लिए लड़ाई का सिर्फ़ एक भाग है. एक बार कैंपेन के “खुले में” आने के बाद आपको इसे ट्रैक करना होता है, इसके असर को समझना होता है, और इसकी वैल्यू को मापना होता है. सिर्फ़ चैनल द्वारा नहीं, बल्कि सब अलग-अलग मार्केटिंग एक्टिविटीज़ के एक साथ असर द्वारा भी.

कैंपेन रिपोर्टिंग फ़ीचर से डायनेमिक रिपोर्ट्स बनाने में आसानी होती है. आप अपनी रिपोर्ट्स को कस्टमाइज़ करने और अपने कैंपेन्स की कामयाबी को एनालाइज़ करने के लिए ड्रैग-एंड-ड्रॉप वेरिएबल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके सवालों और कैलकुलेशन्स की पेचीदगी के आधार पर डेटा को लिस्ट व्यू में एग्रीगेट किया जा सकता है या ऐसे फ़ॉर्मैट में एक्सेस किया जा सकता है जो मार्केटिंग एनालिटिक्स रिपोर्ट्स को जेनरेट करना आसान बना देता है.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है

Image

विज़ुअल रिपोर्टिंग इंटरफ़ेस
टैब्स, मेन्यू ऑप्शंस के ज़रिए नेविगेट करने का प्रोसेस आसान बनाने और सेगमेंट्स, डिवाइसेज़, और चैनल्स के मुताबिक सॉर्ट करना आसान बनाने के लिए डायनेमिक रिपोर्ट इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करें.

कस्टम रिपोर्ट्स
अपने एनालिटिक्स डेटा को बेहतर ढंग से देखने और एक्सेस करने के लिए फ़िल्टर्स या विज़ुअलाइज़ेशन्स ऐड करके डायनेमिक रिपोर्ट्स को कस्टमाइज़ करें.

रिपोर्ट शेयरिंग
अपने कैंपेन्स के लिए स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग व्यू बनाएँ और ऑटोमैटिक रूप से इसे ऑटोमेटेड या रेकरिंग आधार पर अपने साथियों के साथ शेयर करें.

कस्टमाइज़ करने लायक टेम्पलेट्स
शुरुआत से नई रिपोर्ट बनाने के लिए आउट ऑफ़ द बॉक्स रिपोर्ट टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें, और टेम्पलेट्स को ज़रूरत के मुताबिक कस्टमाइज़ करें.

Adobe Campaign में कैंपेन रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

रिज़ल्ट्स देखें और शेयर करें.

हमारे डॉक्युमेंटेशन में पढ़ें कि Campaign Standard कैसे आपको ऐसे रिपोर्टिंग ऑप्शंस देता है जो आपको कैंपेन रिज़ल्ट्स देखने और शेयर करने में मदद करते हैं.

हमारा Campaign डॉक्युमेंटेशन पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/cards/campaign