https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/campaign-features

डायरेक्ट मेल

अपनी ऑडिएंसेज़ को सीधे Adobe Campaign में टार्गेट और सेगमेंट करें. अपने डायरेक्ट मेल वेंडर के ज़रिए प्रिंटिंग, फ़ुलफ़िलमेंट और डिलीवरी के लिए अपने पर्सनलाइज़ेशन फ़ील्ड्स जोड़कर समय बचाएँ.

____________________________________________________

स्नेल मेल फल-फूल सकता है. डिजिटल डेटा की वजह से.

आपके पास तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ डायरेक्ट मेल प्रोग्राम और ऐसे कस्टमर्स हैं जो ऑफ़लाइन संपर्क किया जाना पसंद करते हैं. लेकिन आपको लगता है कि यदि आप इस प्रोसेस को डिजिटल बना पाएँ, तो आप ज़्यादा पर्सनल ऑफ़र्स दे सकते हैं और बेहतर ऑडिएंस सेगमेंट्स की पहचान कर सकते हैं.

खुशकिस्मती से यह दोनों में से एक को चुनने का प्रॉस्पेक्ट नहीं है. हमारी डायरेक्ट मेल केपेबिलिटीज़ के साथ आप अपने डायरेक्ट मेल वेंडर के साथ शेयर करने के लिए डेटा फ़ाइल जेनरेट कर सकते हैं. आप अपनी टार्गेटिंग और सेगमेंटेशन को हैंडल करें और उसके बाद अपने रेसिपिएंट्स की लिस्ट्स और पर्सनलाइज़ेशन फील्ड्स के साथ डेटा को सीधे अपने वेंडर के फ़ुलफ़िलमेंट सिस्टम पर एक्सपोर्ट कर दें, जिससे सभी का समय बचेगा और लागत कम होगी. डायरेक्ट मेल जैसे अपने ऑफ़लाइन चैनल्स में सुधार करने के लिए ऑनलाइन चैनल्स से डेटा का इस्तेमाल करें, और इंगेजमेंट को ट्रैक करने के लिए डायरेक्ट मेल के हर पीस के अंदर यूनीक ऑफ़र कोड्स बनाएँ और अपनी बाकी डिजिटल प्रॉपर्टीज़ में इसके असर को मापें.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है

Image

आसान इंटीग्रेशन के लिए बनाया गया
अपने डेटा को प्री-कॉन्फ़िगर करें ताकि यह आपके डायरेक्ट मेल प्रोवाइडर द्वारा इस्तेमाल किए गए फील्ड्स के साथ बढ़िया तरीके से अलाइन हो.

क्रॉस-चैनल वर्कफ़्लोज़
अपने ओमनीचैनल मार्केटिंग प्रोग्राम के अंदर डायरेक्ट मेल और अन्य ऑफ़लाइन चैनल्स का इस्तेमाल करें, और यह डिफ़ाइन करने के लिए टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें कि कौन से कस्टमर्स डायरेक्ट मेल के लिए सबसे ज़्यादा उचित हैं. डायरेक्ट मेल के ROI को इंडिपेंडेंट रूप से या आपके बड़े प्रोग्राम्स पर इसके असर के मुताबिक मापें.

पोस्टल पते
इस्तेमाल-में-आसान, ऐसे कैलकुलेटेड फ़ील्ड्स के सेट का फ़ायदा उठाएँ जो सबसे कॉमन पोस्टल एड्रेस नॉर्मलाइज़ेशन को फ़ॉलो करते हैं.

Adobe Campaign में डायरेक्ट मेल फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानें.

डायरेक्ट मेल के बारे में जानें.

हमारे हेल्प सेक्शन में इस बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी पाएँ कि अपनी ऑडिएंस को कैसे डिफ़ाइन करें, कॉन्टेंट कैसे तैयार करें, और अपने पहले मेल वेंडर के लिए फ़ाइल कैसे जेनरेट करें.

डायरेक्ट मेल कैंपेन्स बनाने के बारे में और इन्सट्रक्शन पाएँ

Image
Image

सबसे असरदार ऑफ़लाइन चैनल्स को एक्सेस करें.

हमारे Adobe ब्लॉग आर्टिकल में जानें कि ऑफ़लाइन चैनल्स को कैंपेन मैनेजमेंट में कैसे इंटीग्रेट करें.

ब्लॉग आर्टिकल पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/campaign