
https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/treeview/campaign-features
मोबाइल मार्केटिंग
मोबाइल-रिस्पॉन्सिव ईमेल्स भेजने, पुश नोटिफ़िकेशन्स, टेक्स्ट मेसेजेस और इन-ऐप मेसेजेस डिलीवर करने जैसी अपनी मोबाइल मार्केटिंग एक्टिविटीज़ स्ट्रीमलाइन करने और हमारे मोबाइल SDK का इस्तेमाल करते हुए अपने ऐप को कैम्पेन से इंटीग्रेट होने के लिए डिज़ाइन करने के लिए Adobe Campaign का इस्तेमाल करें.
______________________________________________________
मोबाइल मार्केटिंग बेहतर बनाई गई.
कस्टमर्स मोबाइल डिवाइसेज़ पर हमेशा रहते हैं और उनका इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आप कायदे से अपने कस्टमर्स से सही समय पर ज़्यादा संक्षिप्त मैसेजिंग से कम्युनिकेट करना चाहते हैं. नए 5G वायरलेस स्टैंडर्ड से स्मार्टफ़ोन्स पर रिच मीडिया फ़ाइल्स डिलीवर और एक्सेस करने की आपकी एबिलिटी बढ़ती है — इससे मोबाइल मार्केटिंग के नए युग की शुरुआत हो रही है.
iOS और Android - दोनों पर अपने मोबाइल कम्युनिकेशन्स को पर्सनलाइज़्ड पुश नोटिफिकेशन्स और इन-ऐप मेसेजेस के ज़रिए Adobe Campaign से स्ट्रीमलाइन करें. इनबाउंड और आउटबाउंड, दोनों मेसेजेस हैंडल करने और वीडियो, इमोजीस या GIFs जैसे रिच मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए SMS एग्रीगेटर्स से इंटीग्रेट करें और इन्हें LINE जैसे अन्य मोबाइल चैनल्स के साथ सीधे इंटीग्रेट करें.
देखें कि यह कैसे काम करता है.

इन-ऐप मेसेजेज़ (नया)
जब कस्टमर आपके ऐप पर एक्टिव हों, तब उन्हें टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के रूप में कन्टेक्स्चूअल, पर्सनलाइज़्ड मेसेजेस से इंगेज करें.
पुश नोटिफिकेशन्स
iOS और Android डिवाइसेज़ पर इंगेजमेंट ट्रैक करें. ट्रांज़ैक्शनल, साइलेंट या बार-बार के आधार पर नोटिफ़िकेशन्स भेजें और अपनी ग्लोबल ऑडिएंस के लिए मल्टीलिंगुअल पुश मेसेजेज़ को ट्रांसलेट करें.
टेक्स्ट मेसेजेज़
आउटबाउंड और इनबाउंड मेसेजेस और GIFs जैसे रिच मीडिया को हैंडल करने के लिए SMPP प्रोटोकॉल के ज़रिए SMS एग्रीगेटर्स से इंटीग्रेट करें. रिच मीडिया वाले ट्रिगर किए गए SMS सेट करें और ऑटो-रिप्लाई इनेबल करें.
मोबाइल SDK
अपने मोबाइल ऐप को सीधे Adobe Campaign में बनाने और इंटीग्रेट करने के लिए हमारी मोबाइल सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का इस्तेमाल करें.
Adobe Campaign में मोबाइल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानें.

अपनी मोबाइल मार्केटिंग को बढ़ाएँ.
इस ट्यूटोरियल वीडियो में जानें कि आपके मार्केटिंग प्लान्स में मोबाइल को इनकॉरपोरेट करने में Adobe Campaign कैसे आपकी मदद करता है.
गहन जानकारी प्राप्त करें.
पुश नोटिफ़िकेशन्स संबंधी डिटेल्स पाएँ.
हमारे मदद सेक्शन में विभिन्न तरह की पुश नोटिफ़िकेशन्स और उन्हें क्रिएट, डिफ़ाइन करने और भेजने के तरीके के बारे में जानें.
मोबाइल सर्विसेज़ SDKs डाउनलोड करें.
अपने मोबाइल इंप्लीमेंटेशन में मदद के लिए आपके लिए ज़रूरी मोबाइल सर्विसेज़ SDKs और टूल्स पाएँ.