

Experience Manager Assets Integrations for Express
एक ही जगह में — ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को आसानी से एडिट, रीमिक्स और पर्सनलाइज़ करें.
सभी चैनल्स पर तुरंत, ऑन-ब्रांड एडिट्स करने के लिए Adobe Express और Adobe Experience Manager Assets का लाभ उठाएँ जिससे प्रोसेसेज़ स्ट्रीमलाइन होती हैं और सभी टीम्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. अतिरिक्त रिव्यूज़ और अप्रूवल्स को कम से कम रखते हुए अपनी ऑडिएंस को इंगेज करने के लिए तेज़ी से पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट वैरिएशन्स बनाएँ और पहले से अप्रूव्ड एसेट्स को रीमिक्स करें.

सीमलेस वर्कफ़्लोज़ के लिए DAM और कॉन्टेंट बनाने के टूल्स तक आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एक्सेस पाएँ.
कॉन्टेंट क्यूरेटर्स को डाउनलोड्स, इधर-उधर भटकने या देरी से बचते हुए कॉन्टेंट को रीमिक्स, एडिट और स्केल करने की सुविधा दें.
टीम्स को Experience Manager Assets ऑथर यूज़र इंटरफ़ेस में बनाए गए — Adobe Express के साथ बनाने की ताकत दें.
- तेज़ी से दोबारा मिक्स और दोबारा पब्लिश करना. क्रिएटिव सपोर्ट टिकट्स या प्रोजेक्ट में देरी से बचते हुए Experience Manager Assets में विज़ुअल कॉन्टेंट को तेज़ी से एडिट और दोबारा पब्लिश करें.
- कंट्रोल्ड क्रिएटिविटी. ब्रांड गाइडलाइन्स बरकरार रखते हुए, मैन्युअल अप्रूवल प्रोसेसेज़ कम करते हुए और कंसिस्टेंसी को बढ़ावा देते हुए सेल्फ़-सर्व करें और एसेट्स को कस्टमाइज़ करें.
- सीमलेस अपडेट्स. नेटिव और सिक्योर Adobe Express इंटीग्रेशन की मदद से कस्टम टूलिंग की ज़रूरत खत्म करें जिससे यह एनश्योर होता है कि आपके डिजिटल इकोसिस्टम के सारे कॉन्टेंट में एडिट्स ऑटोमैटिक रूप से अप्लाई और अपडेट होते हैं.


मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन को स्ट्रीमलाइन करें.
Experience Manager Assets Content Hub में बनाए गए Adobe Express की मदद से और ज़्यादा डिलीवर करें.
- कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन. हर वैरिएशन के लिए अलग-अलग रिव्यू और अप्रूवल फ़्लोज़ की ज़रूरत न होने के कारण डाउनस्ट्रीम मार्केटिंग टीम्स पहले से अप्रूव्ड कॉन्टेंट को विविध ऑडिएंसेज़ के लिए तेज़ी से पर्सनलाइज़ कर सकती हैं.
- एम्बेड की गई फ़ंक्शनैलिटी. Experience Manager Assets Content Hub में Adobe Express के नेटिव इंटीग्रेशन से ब्रांड इंटीग्रिटी और एफ़िशिएंट डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बिल्ट-इन गार्डरेल्स वाले टेम्पलेट्स के आधार पर रियल-टाइम एडिट्स मुमकिन हो पाते हैं.
- स्केलेबल वर्कफ़्लो. लोकलाइज़्ड एसेट्स को ज़्यादा तेज़ी से डिलीवर करें और सभी चैनल्स में कंसिस्टेंसी बरकरार रखते हुए मार्केट की फ़्रेश कॉन्टेंट की माँग को पूरा करें.
एक्सटेंडेड टीम्स को ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को कस्टमाइज़ करने के लिए टूल्स दें.
Adobe Express के अंदर Experience Manager Assets तक सीधे एक्सेस से, — ह्यूमन रिसोर्सेज़ और सेल्स जैसी — मार्केटिंग से बाहर की टीम्स ब्रांड स्टैंडर्ड्स को खतरे में डाले बिना तेज़ी से अप्रूव्ड एसेट्स को एक्सेस और अडैप्ट कर सकती हैं.
- Experience Manager Assets एक्सेस. सीधे Adobe Express के भीतर — DAM में फ़ाइल प्रकार, साइज़ आदि के मुताबिक कॉन्टेंट को ब्राउज़ करें और खोजें.
- डिज़ाइन फ़ंक्शनैलिटी को ड्रैग-एंड-ड्रॉप करें. Adobe Express ब्रांडेड टेम्पलेट्स में अप्रूव्ड एसेट्स को तेज़ी से जोड़ें या स्वैप करें.
- आसान शेयरिंग. चैनल्स पर शेयर और डिलीवर करने के लिए सिंगल- या मल्टी-पेज प्रोजेक्ट्स को एक्सपोर्ट करें.
