पर्सनलाइज़्ड मीडिया
तेज़ी और इम्पैक्ट के साथ डायनेमिक एक्सपीरिएंसेज़ को अडैप्ट, कंपोज़ और डिलीवर करने के लिए एक मास्टर फ़ाइल का इस्तेमाल करें. उसके बाद मैप्स या प्रोडक्ट पॉप-अप्स जैसे रिच एक्सपीरिएंसेज़ से लिंक होने वाले क्लिक किए जा सकने वाले हॉटस्पॉट्स जोड़कर इन एक्सपीरिएंसेज़ को बेहतर बनाएँ.
______________________________________________________
पर्सनल होने का समय आ गया है.
आपके कस्टमर्स ज़रूरी और कस्टमाइज़्ड ऐसे एक्सपीरिएंस की उम्मीद करते हैं जो हर प्लेटफ़ॉर्म और डिवाइस में कंसिस्टेंट हो. अगर आप डिलीवर नहीं करते हैं, तो आप कस्टमर वफ़ादारी और उसे बनाए रखने में नाकामयाब होने का जोखिम उठा रहे हैं. चुनौती है इसे एफ़िशिएंट रूप से करना, ताकि जब तक वे आगे बढ़ें उससे पहले आप उनका ध्यान खींचें.
Personalized Media से आप स्पीड और इम्पैक्ट के साथ डायनेमिक एक्सपीरिएंसेज़ को तेज़ी से अडैप्ट करने, कम्पोज़ करने और डिलीवर करने के लिए मास्टर फ़ाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एनश्योर कर सकते हैं कि आपका पूरा कॉन्टेंट रेलिवेंट, रिस्पॉन्सिव, और इंगेजिंग है. आप अपने प्रोडक्ट्स को रियल टाइम में कस्टमाइज़ करते हुए ऑनलाइन विज़ुअलाइज़ेशन टूल भी बना सकते हैं ताकि कस्टमर्स रंगों, पैटर्न्स, और बहुत-सी चीज़ों के अलग-अलग ऑप्शन्स देख सकें.
देखें कि यह कैसे काम करता है
अपनी साइट्स और ऐप्स पर कस्टमर्स को प्रोडक्ट ऑप्शन्स कस्टमाइज़ करने में मदद करें. इससे सैंपलिंग, फ़ोटोग्राफ़ी, और प्रोडक्शन का खर्च कम हो जाता है, प्रोडक्ट डिज़ाइन प्रोसेस में सुधार होता है, और मार्केट करने का समय कम होता है.
मीडिया पर्सनलाइज़ेशन
कॉन्टेंट वेरिएशन्स को डिफ़ाइन, टेस्ट, और प्रीव्यू करें और डायनेमिक मीडिया URLs बनाएँ. डायनेमिक मीडिया URL कमांड्स से अपने पेज़ पर लेयर कॉन्टेंट और प्रॉपर्टीज़ को मॉडिफ़ाई करें.
हॉटस्पॉट फ़ंक्शनेलिटी
मैप्स या प्रोडक्ट जानकारी पॉप-अप्स जैसे रिच एक्सपीरिएंसेज़ से लिंक होने वाली एसेट्स में क्लिक करने योग्य हॉटस्पॉट्स जोड़कर चैनल-एग्नोस्टिक इंटरैक्शन्स को बेहतर बनाएँ।
Adobe Experience Manager में पर्सनलाइज़्ड मीडिया के बारे में और जानें.
ज़्यादा पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
यह जानें कि Adobe Experience Manager Assets आपके कस्टमर्स का सैटिसफ़ैक्शन बढ़ाने के लिए पर्सनलाइज़ेशन को बेहतर बनाने में कैसे आपकी मदद करता है.
दूसरों की कामयाबी से सीखें.
यह जानें कि फ़र्नीचर रिटेलर्स, Room and Board, ने आमदनी बढ़ाने के लिए पर्सनलाइज़्ड मीडिया का कैसे इस्तेमाल किया.
आपके लिए सुझाव
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/resources/recommended/template-a-recommended