https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/experience-manager-marketing-it-velocity

कॉन्टेंट इंटेलिजेंस से कॉन्टेंट जानकार बनें.

कॉन्टेंट इंटेलिजेंस से, आप ज़्यादा जान सकते हैं, ज़्यादा खोज सकते हैं और ज़्यादा कर सकते हैं. Adobe Sensei से पावर्ड — हमारे AI और मशीन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म — से आपको अपने कस्टमर्स की प्रेफ़रेन्सेज़ में अहम इनसाइट्स मिलते हैं और आपका समय बचाने के लिए डिसकवरी और क्रिएशन प्रोसेसेज़ को ऑटोमेट करने वाली स्मार्ट कॉन्टेंट सर्विसेज़ तक एक्सेस मिलता है.

अपने कॉन्टेंट के बारे में स्मार्ट बनें. और आपके कस्टमर्स.

आप क्या कर सकते हैं और आप इसे कितनी तेज़ी से कर सकते हैं — इसकी सीमाएँ हैं. चाहे आपके कैंपेन के लिए सही एसेट खोजना हो या फ़ोटोज़ क्रॉप करने जैसे डिज़ाइन एडिट करने हों, आपके द्वारा की जाने वाली हर अतिरिक्त एक्टिविटी आपका टाइम टू मार्केट धीमा कर सकती है. और, जब जाँच करने के लिए बहुत ज़्यादा डेटा या बहुत सारे एसेट्स हों, तब आपको वह जवाब (या एसेट) कभी नहीं मिल पाएगा जिसकी आपको ज़रूरत है. तो आप नए सिरे से एसेट्स को फिर से क्रिएट करते हैं. या आप पर्सनलाइज़ेशन को बिल्कुल ख़त्म कर देते हैं.

कॉन्टेंट इंटेलिजेंस से हालाँकि आपको AI, मशीन लर्निंग और ऑटोमैटिक रूप से आपके लिए सारा काम कर रहे हमारे भरपूर डेटा प्लेटफ़ॉर्म की तेज़ी मिल गई है. इस पावरफ़ुल कॉम्बिनेशन से आप अपने लिए ज़रूरी एसेट्स खोज सकते हैं और उन्हें तुरंत टेलर कर सकते हैं जिससे आप अपने ऑफ़र्स को अपने कस्टमर्स के प्रेफ़रेन्सेज़ से मैच करने के लिए पर्सनलाइज़ कर सकें.

स्मार्ट टैग्स, स्मार्ट क्रॉप और स्मार्ट इमेजिंग जैसी स्मार्ट कॉन्टेंट सर्विसेज़ इमेजेज़ और टेक्स्ट के फिर से इस्तेमाल को आसान बनाती हैं. और आप इन पर्सनलाइज़्ड ऑफ़र्स को बड़ी ऑडिएंसेज़ तक डिलीवर कर सकते हैं क्योंकि कॉन्टेंट क्रिएशन अब ऑटोमेटेड है. स्मार्ट असेंबली और ऑटोमेटेड फ़ॉर्म कन्वर्शन फिर आपके लेगसी PDF फ़ॉर्म्स या कॉन्टेंट इमेजेज़ और टेक्स्ट लेते हैं और उन्हें डिजिटल डिलीवरी के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं. ऐसा इसलिए है ताकि आप सबसे इंगेजिंग डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर सकें और सबसे बड़े रेवेन्यू रिवार्ड्स पा सकें.

Adobe मदद कर सकता है.

Adobe Experience Manager ज़बरदस्त डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए आपकी मार्केटिंग और IT टीमों को इम्पावर करने के बारे में है. Adobe Sensei से पावर्ड और हमारे एक्सटेंसिव डेटा प्लेटफ़ॉर्म से इंटीग्रेटेड कॉन्टेंट इंटेलिजेंस से, हम अहम इनसाइट्स पाना और आपकी कॉन्टेंट डिसकवरी और क्रिएशन प्रोसेसेज़ को ऑटोमेट करना आसान बनाते हैं.

भले ही आपकी एसेट लाइब्रेरी लाखों इमेजेज़ से भरी पड़ी हो, स्मार्ट टैग्स से शानदार इमेज खोजें और उसका इस्तेमाल करें. ऑटोमेटेड फ़ॉर्म्स कन्वर्शन से सिर्फ़ कुछ ही क्लिक्स में लेगसी PDFs को डिजिटाइज़ करें. इसके बाद स्मार्ट असेंबली से इसे बिल्कुल परफ़ेक्ट बनाएँ. सबसे बढ़िया यह है कि पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट से मार्केट तक पहुँचना तेज़ हो जाता है ताकि आप अपना आमदनी बढ़ा सकें.

और जानें

यह संबंधित कॉन्टेंट देखें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/sites-aem-sites